मेरा फ्रिज चालू क्यों नहीं हो रहा है?
मेरा फ्रिज चालू क्यों नहीं हो रहा है?
फ्रिज का कंप्रेसर जब तक चालू रहता है वे कूलिंग अच्छी करता है बर्फ जमाता है जब हमारा फ्रिज नया नया होता है तो वे बिना किसी समस्या के बेहतर कार्य करता है मरम्मत लागत भी शून्य ही रहती है परन्तु इस फ्रिज का संचालन इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल पर आधारित होती है|
जिस कारण से समस्या आना आम बात है फ्रिज में कूलिंग ना आना, कंप्रेसर वाइंडिंग शॉर्ट समस्या,कंडसर लीकेज हो जाना आदि इसके आलावा एक मुख्य रूप से एक समस्या लोग अक्सर पूछते है कि मेरा फ्रिज चालू क्यों नहीं हो रहा है तो इसके पीछे आपको सर्वप्रथम वोल्टेज को चैक करना चाहिए इसके बाद रिले,कंप्रेसर टर्मिनल को चैक करें तो आज के इस लेख में हम इसी के बारे में जानेगे तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- फ्रिज की रिले व ओवरलोड खराबी?
फ्रिज की रिले इसके कंप्रेसर को ऑन ऑफ करने का काम करती है कभी कभी वोल्टेज कम ज़्यादा होने के कारण खराबी आने लगती है जिस कारण से कंप्रेसर चालू नहीं होता है आपको रिले को चैक करना है ख़राब है तो नई लगायी ओरिजनल कंपनी की ताकि फ्रिज फिर से बेहतर कार्य करें|
2- वोल्टेज स्टेबलाइज़र की समस्या?
वोल्टेज स्टेबलाइज़र फ्रिज को एक समान वोल्टेज प्रदान करता है जिससे फ्रिज का कंप्रेसर ठीक से कार्य करें स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज नहीं देता है जिस कारण से फ्रिज चालू नहीं होता है आपको मल्टीमीटर से स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज को चैक करना चाहिए अगर ठीक नहीं है तो स्टेबलाइज़र की मरम्मत करवाये आठवण नया डलवाये|
3- कंप्रेसर वाइंडिंग शॉर्ट हो जाना?
कंप्रेसर फ्रिज का मुख्य पार्ट होता है यानि दिल कहा जाता है इसके अंदर वाइंडिंग होती है कभी कभी कंप्रेसर की वाइंडिंग वोल्टेज के कम अधिक होने के कारण लोड पड़ता है शॉर्ट हो जाती है इस अवस्था में नया कंप्रेसर को लगाना पड़ता है|
4- फ्रिज का प्लग जल जाना?
फ्रिज का प्लग जल जाने के कारण से फ्रिज में पावर नहीं आती है जिससे कंप्रेसर चालू नहीं होता है आपको फ्रिज के प्लग को चैक करना है कही जला हुआ दिखाई दे तो बदले|
5- पावर पॉइंट में सप्लाई नहीं आना?
फ्रिज का प्लग जिस पॉइंट में लगा आपको उसकी वोल्टेज को मल्टीमीटर से नापना चाहिए अगर नहीं आ रही है तो पीछे के एमसीबी पॉइंट को देखे|
6- फ्रिज का वायर टूट जाना?
फ्रिज का वायर कभी कभी टूट जाता है लोड पड़ने के कारण या किसी चूहें के कारण तो टूट जाता है|
7- वोल्टेज का कम अधिक होना?
वोल्टेज का कम अधिक होना एक सीमा से ज़्यादा भी अच्छा नहीं होता है जिससे कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और वे कुछ समय चलता है बंद होता है इससे फ्रिज में बर्फ जमने की समस्या आती है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- फ्रिज चालू नहीं होने का क्या कारण है?
उत्तर- फ्रिज चालू नहीं होने का कारण वोल्टेज ठीक ना आना होता है मुख्य रूप से और रिले को चैक करें|
प्रश्न 2)- मेरा फ्रिज काम क्यों नहीं कर रहा है लेकिन लाइट चालू है?
उत्तर- थरमोस्टेट कट ऑफ हो गया है,रिले कंप्रेसर से निकल गई है आदि|
प्रश्न 3)- फ्रिज कितने समय तक चलते है?
उत्तर- ऐसा कोई समय तय नहीं होता है कि फ्रिज कितने समय तक चलते है यें कंप्रेसर के ऊपर व वोल्टेज आने पर निर्भर करता है|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि मेरा फ्रिज क्यों चालू नहीं हो रहा है तो इसके कारणों के बारे में ऊपर बताया गया है हाँ आपके फ्रिज चालू ना हो तो सबसे पहले कंप्रेसर को चैक करें ऑन है या ऑफ इसके बाद वोल्टेज को चैक करें मल्टीमीटर से और रिले की भी जांच करें ख़राब हो तो बदले आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment