मेरा एलजी रेफ्रीजिरेटर बर्फ क्यों नहीं बना रहा है लेकिन पानी काम करता है?

 मेरा एलजी रेफ्रीजिरेटर बर्फ क्यों नहीं बना रहा है लेकिन पानी काम करता है?


काफ़ी सारी फ्रिज की समस्याएं होती है एक समय के बाद फ्रिज मे फैन का ना चलना, फ्रिज मे बर्फ कम आना, कंप्रेसर प्रेशर कम होना जब फ्रिज नई अवस्था मे घर मे आता है तो वे कुछ सालो तक समस्या से दूर रहता है धीरे धीरे कंप्रेसर के पार्ट व अन्य हिस्सों मे कुछ कुछ समस्याएं आने लगती है|




 काफ़ी सारे लोग अक्सर ये सवाल पूछते है कि मेरा एलजी रेफ्रीजिरेटर बर्फ नहीं बना रहा है लेकिन पानी काम करता है इसमें होने के कई कारण हो सकते है गैस लीकेज होना, गैस चोकिंग होना इसी के बारे मे हम आपको आज बताने वाले है तो बिना किसी देरी के चलते है|

1- फ्रिज मे गैस चोकिंग है?

फ्रिज में गैस चोकिंग का अर्थ होता है गैस के रास्ते में बाधा या तेल का जम जाना या कुछ कचरा आ जाना जिससे गैस अच्छे से सिस्टम में फ्लो नहीं हो पाती है व ठंडक कम होने लगती है यही चोकिंग कहलाती है|

इसके आलावा गैस चोकिंग के होने कारण फ्रिज को लम्बे समय के लिए बंद कर देना या फ्रिज में गैस चार्जिंग के समय फ्लशिंग से आयल साफ ना करना कंडसर कॉइल व एवर्पोरेटर कॉइल का और फ्रिज को सर्दी में बंद करने से भी चोकिंग आती है|

2- फ्रिज मे बारीक़ लीकेज है?


फ्रिज में बर्फ कम जमे तो बारीक़ लीकेज फ्रिज के किसी ब्रेजिंग जोड़ पर हो गई है वहा पर तेल रिसने लगता है ये लीक का संकेत होता है अगर बात करें तो बारीक़ लीकेज फ्रीज़र से होती है या फिर गैस चार्जिंग पिन वाल्व के पास से आपको इन स्थानों पर झाग लगाकर चेक करना चाहिए|

3- फ्रिज गर्म स्थान पर रखा है?


फ्रिज को हवादार स्थान पर रखना चाहिए जिससे कंडसर कॉइल की गर्मी अच्छे से वातावरण में जाये कभी फ्रिज को किचन में ना रखे या फिर कमरे के काफ़ी अंदर इस कारण से भी कूलिंग कम आती है|

4- फ्रिज मे गैस अधिक चार्ज है?


फ्रिज में गैस ना तो कम होनी चाहिए ना ही अधिक मात्रा में एक सीमित मात्रा में गैस होने पर ही फ्रिज हमारा अच्छे से बर्फ जमाता है तो हमेशा गेज मीटर की सहायता से गैस को चार्ज करें|

5- फ्रिज मे गैस कम चार्ज है?


फ्रिज में गैस कम या फिर लीकेज होने पर बर्फ कम जमने की शिकायत आती है आपको सारे ब्रेजिंग जोड़ को चेक करना चाहिए कही किसी स्थान पर तेल दिखना ये लीकेज होने का संकेत है आपको दोबारा से गैस चार्ज करवानी होंगी|

6- थरमोस्टेट डिवाइस सेटिंग ठीक ना होना?


फ्रिज में बर्फ को कम या अधिक जमने के लिए एक तापमान कंट्रोलर जिसे थरमोस्टेट कहा जाता है लगाया जाता है कभी कभी जाने अनजाने में ये तापमासन सेटिंग कम पर हो जाती है जिससे कंप्रेसर अधिक समय तक नहीं चलता बार बार कटऑफ करता है आपको ये डिवाइस को चेक करना चाहिए कम पर है तो फुल पर सेट करें 8 से 9 नंबर पर ठीक है|

FAQ-


प्रश्न 1)- क्या फ्रिज मे बर्फ जमना ख़राब है?

उत्तr- फ्रिज मे बर्फ जमना एक निश्चित लेवल तक ही जमनी चाहिए अगर बर्फ की चादर मोटी परत जाम रही है तो फ्रिज के नीचे के हिस्सों मे ठंडक कम पहुंचेगी आप थरमोस्टेट से तापमान सेटिंग करें व 7 दिन मे बर्फ हटाने के लिए देफ़्रॉतिबग विधि का प्रयोग करें ये सिंगके डोर मे ही होती है डबल डोर मे आटोमेटिक होती है|

प्रश्न 2)- फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज को मौसम के अनुसार चलाना चाहिए गर्मी मे 6-9 नंबर पर चलाये, सर्दी मे 0-3 नंबर पर चलाये, और 3- 6 नंबर पर चलाये आदि|

प्रश्न 3)- गर्मी मे फ्रिज कितने पर रखना चाहिए?

उत्तर- गर्मी मे फ्रिज को अधिकतम नंबर पर सेट करें जिससे कूलिंग अच्छी हो|

CONCLUSION-

इस लेख मे आपको बताया गया है कि मेरा एलजी रेफ्रीजिरेटर बर्फ क्यों नहीं बना रहा है लेकिन पानी काम करता है मे गैस चोकिंग कारण व गैस लीकेज भी है और कंप्रेसर पंपिंग डाउन भी कारण होता है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.