मेरे एयरकंडीशनर में क्या खराबी हो सकती है?
मेरे एयरकंडीशनर में क्या खराबी हो सकती है?
एयरकंडीशनर आज के समय में सबसे बड़ी ज़रूरत बन गई ये गर्मियों में अधिक इस्तेमाल किया जाता है जहा एक ओर कई सारे लोग मेहगे के कारण इसको खरीदने से दूर ही रहते है कूलर पंखे में संतुष्ट होते है वही कुछ लोग एसी को खरीदते है आमतौर से एसी जब नया नया होता है तो समस्याओ से दूर होता है|
समय के साथ पार्ट पुराने घिसने लगते है औऱ एसी में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होना शुरू हो जाती है जैसे गैस लीकेज, गैस चोकिंग, कंप्रेसर प्रेशर कम होने की समस्या आदि तो मेरे एयरकंडीशनर में क्या खराबी हो जाती है तो आज के इस लेख में विस्तार से जानेगे अगर बात करें|
एसी में कुछ खराबी हमारे कारण पैदा होती है क्यूंकि हमारा रखरखाव गलत जगह से मरम्मत कार्यों को करवाना कही ना कही इसमें ख़राबी करता है इसके आलावा कुछ समस्याएं हमारे बस में नहीं खुद ही आती है तो बिना देरी के जानते है|
1- वोल्टेज की समस्या हो सकती है
2- गैस लीकेज हो सकती है
3- गैस चोकिंग हो सकती है
4- कूलिंग कम होने की समस्या होना
5- सेंसर ख़राब होने की समस्या
6- रिमोट से तापमान में बदलाव ना होना
7- एसी का स्टेबलाइज़र ख़राब होना
8- एसी का बार बार ट्रिप करना
9- एसी बिजली खपत करता है
10- एसी आवाज करने लगता है
11- एसी कुछ समय चलता बंद होता है
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन 1)- मेरे एयरकंडीशनर में क्या खराबी हो सकती है?
उत्तर- एसी में कई तरह की समस्याएं आ सकती है जैसे गैस लीकेज, वोल्टेज की समस्या, सेंसर ख़राब की समस्या, पीसीबी की समस्या होना, कंप्रेसर प्रेशर कम होने की समस्या आदि इसके आलावा सर्विस कार्य 1 साल में ना करवाने पर गैस लीकेज भी हो सकती है|
प्रश्न 2)- एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है?
उत्तर-एसी कूलिंग नहीं आने का कारण गैस लीकेज होता है|
प्रशन 3)- रूम में एसी कूलिंग कैसे बढ़ाये?
उत्तर-एसी वाले रूम में धूप आने से रोके, खिड़कियों को बंद कर दे, एसी में पाइपलाइन कम ही लगाए, गैस की सही मात्रा चार्ज करें|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया गया कि मेरे एयरकंडीशनर में क्या खराबी हो सकती है तो कई सारे कारण होते है वैसे गैस लीकेज कॉमन समस्या होती है जो सर्विस ना होने पर आती है समय, वोल्टेज की समस्या के कारण पीसीबी कंप्रेसर, रिले ख़राब हो जाती है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें औऱ पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment