पढ़ाई में तेज कैसे बने|padai mein tej kaise bane?

 पढ़ाई में तेज कैसे बने?


बहुत सारे स्टूडेंट की यें समस्या रहती है कि वे पढ़ाई में कमजोर होते है इस कारण से उनके या तो एग्जाम में कम अंक आते है या फेल भी हो जाते है यें चिंता का विषय है वही कुछ छात्र उसी कक्षा में तेज होते है सेम टीचर से पढ़ाई करके ऐसा क्यों होता है अगर बात करें जो स्टूडेंट तेज होते है|


पढ़ाई में तेज कैसे बने


वे पढ़ाई को कुछ खास नियमों व तरीको से करते है सही समय घंटे में पढ़ाई को करते है जिससे उनके एग्जाम में अच्छे अंक भी आते है व तेज स्टूडेंट कहलाते है तो अब सवाल उठता है पढ़ाई में तेज कैसे बने तो आपको सही समय, टाइम टेबल, सही खान पान, नोट्स बनाकर पढ़ाई करना, रिवीज़न भी करना शामिल है अगर आपको अधिक जानना है की पढ़ाई में तेज कैसे बने जल्दी तो लेख को पूरा पढ़े तो बिना देरी के जानते है|

पढ़ाई में तेज कैसे बने?


पढ़ाई में तेज बनने के लिए आपको हमने कुछ बाते नीचे लेख में बताई जा रही है आप अच्छे से समझकर फ़ॉलो करेंगे तो लेख को ध्यान पूर्वक करें तो जानते है ----

1- टाइम टेबल का पालन करें
2- सुबह जल्दी पढ़ाई करें
3- रोजाना पढ़ाई को करें
4- घर पर पढ़ाई अवशय करें
5- शिक्षक से सवाल पूछे व सुने
6- विषयो को अच्छे से समझें
7- सिलेबस का ख्याल रखे
8- फार्मूला को याद कर ले
9- मन लगाकर पढ़ाई को करें
10- पढ़ाई के बेसिक क्लियर करें
11- कमजोर विषय को पहले पढ़े
12- इंटेनेट का इस्तेमाल करें
13- रिवीज़न भी समय पर करें
14- सेल्फ स्टडी पर फोकस करें
15- नोट्स को भी तैयार करें
16- स्कूल/कॉलेज भी रेगुलर जाये
17- निरन्तर पढ़ाई करिये
18- देर रात पढ़ाई को ना करें
19- दोपहर में पढ़ाई नहीं आराम करें
20- लिखकर व हाईलाइटर से पढ़ाई करें

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)-परीक्षा में समय पढ़ाई कैसे करें?

उत्तर- शांत स्थान का चुनाव करें, सिलेबस को पढ़े, नोट्स बनाकर पढ़े, लिखकर पढ़ाई करें आदि|


प्रश्न 2)- देर रात पढ़ना चाहिए या सुबह जल्दी?

उत्तर- देर रात पढ़ाई करना ठीक नहीं नींद पूरी नहीं होती है इसलिए सुबह बेहतर है इस सुबह के समय याद जल्दी होता है|

प्रश्न 3)- पढ़ने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

उत्तर- सुबह 4 बजे उठकर पढ़ाई को करें याद रहता है|

CONCLUSION-निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि पढ़ाई में तेज कैसे करें तो आपको ऊपर जो बाते बताई गई है कुछ समय तक पालन करें निरन्तर करें ओर रटने से कुछ नहीं होता है इसलिए समझकर करें पढ़ाई आदि अगर प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.