पैसा बचाने का तरीका?money savings tips

 पैसा बचाने का तरीका?

आज के समय मे मेहगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है एक कमाई मे घर के खर्चो को करना काफ़ी मुश्किल काम होता है वे कहते है ना अगर आप कमाई के साथ बचत भी कर रहे है तो ठीक है मॅहगी चीज़ो की खरीदारी करना, दिखावटी वस्तुओ के लालच मे ऑनलाइन खरीदारी करना कही ना कही खर्चो को बढ़ाता है|





 क्या आप पैसे की बचत करना जानना चाहते है पैसा बचाने का तरीका क्या है आज के इस लेख मे काफ़ी पॉइंट्स बताये है आपको एक अलग खाता खोलना है, शेयर बाजार मे पैसा लगाए,प्रॉपर्टी को ख़रीदे आदि कई बातो को अधिक जानना है तो लेख को पूरा पढ़ना चाहिए तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|

1- एक अलग बचत खाता खोले?


पैसा अगर आपके सैलरी खाते मे आ रहा है तो उम्मीद है आप पैसे को बचा ना पाए तो इसके लिए आपको बचत के रूप मे अलग बचत खाते हो खोले हर महीने कुछ रकम इस खाते मे डाले|

इन्हे भी पढ़े- पैसे रखने का तरीका

2- शेयर बाजार मे निवेश करें?


आज के समय मे जल्दी पैसे कमाना है अच्छा खासा तो शेयर मार्किट अच्छा होता है आप जानकारी लेकर निवेश करें शेयर की जानकारी होने पर ही ख़रीदे|

3- FD मे जमा करें?


FD मे पैसे को सेव करें ये आपकी रकम को कुछ सीमित अवधि के लिए रखती है 5 साल इसके बाद आवश्यकता होने पर आप इस समय सीमा तक पूरा पैसे निकाल सकते है|

4- प्रॉपर्टी को ख़रीदे?


प्रॉपर्टी पैसे लगाना भी एक प्रकार की बचत ही है आप कुछ बचत रकम को प्रॉपर्टी खरीदारी के लिए करें|

5- छोटे छोटे खर्चो पर करें नियंत्रण?


आपको अपने छोटे छोटे खर्चो को कम करना चाहिए जो बेवजह हो जाते है ये भी बचत मे बाधा पैदा करती है|

6- मॉल मे शॉपिंग ना करें?


पहले के मुक़ाबले आज के समय मे लोगो के जीने का लाइफ स्टाइल बदल चुका है वे अब दुकान से कपडे व अन्य ज़रूरी सामान नहीं खरीदते है वे मेहगे अच्छे ब्रांड के चीज़ो को माल मे जाकर लेते है और अधिक पे करते है जिससे बचत बिगड़ जाती है संभव हो ज़रूरी सामान दुकान से ही ख़रीदे|

7- मॅहगी यात्राओं को बाय बाय कहे?


आज के समय के आप कुछ ही घंटे मे एक शहर से दूसरे शहर जा सकते है और देश विदेश जा सकते है ये जहा आराम देता है वही काफ़ी पैसे भी खर्च करवा देता है हवाई जहाज यात्राओं मे काफ़ी पैसे खर्च होते गे तो आपको इसके बदले मे ट्रैन से ट्रेवल करें जिससे बचत हो|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- पैसे की बचत कैसे करनी चाहिए?

उत्तर- खर्चो को कम करके बचत करनी चाहिए|

प्रश्न 2)-1000 रुपये रोज कैसे कमाए?

उत्तर- 1000 रुपये रोज कमाने के आज के समय मे कई सारे तरीके है जैसे यूट्यूब, ब्लॉॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग आदि|

प्रश्न 3)- पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

उत्तर- पैसा कमाने का धंधा वही अच्छा माना जाता है जो 12 महीने इनकम से आप खाने पीने के काम को कह सकते है|

CONCLUSION- 


इस लेख मे आपको बताया कि पैसा बचाने का तरीका है तो इसमें काफ़ी सारी बाते बताई है बचत के लिए आवशयक आप अपने खर्चो को नियंत्रण करें जो ज़रूरी हो वही ले आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.