पैसे जोड़ने का तरीका?

 पैसे जोड़ने का तरीका?


आज के समय में एक आमदनी में घर का खर्च करना काफ़ी मुश्किल होता जा रहा है दिन प्रतिदिन हर चीज़ो में बढ़ोतरी हो रही है और साथ ही हमारे खर्च  आवशयकताये भी बढ़ रही है ऐसे में पैसा बचा पाना काफ़ी मुश्किल होता जा रहा है|क्या आपको जाना है पैसे जोड़ने का तरीका ताकि आपको आकस्मिक कंडीशन या अन्य ज़रूरत के समय धन चाहिए हो तो आसानी से मिल सके|




यदि हाँ तो हम आपको कुछ बेहतरीन तरीको की जानकारी देने जा रहे है अगर आपने अच्छे से सीख लिए तो आप पैसे जोड़ पाएंगे एक बात और पैसा जोड़ना के लिए ज़रूरी है आप खर्चो को कम करें दिखावटी चीज़ो को ना ख़रीदे तो बिना किसी देरी के चलते है|

1- आमदनी में कुछ सेविंग करें?

अगर आपकी आमदनी में से काफ़ी रकम केवल खर्च में जा रही है मॅहगी कार को खरीदने, मेहगे मोबाइल, या फिर दिखावटी वस्तु को खरीदने में तो आप सैलरी से कुछ भी सेविंग नहीं कर पाएंगे इसलिए ये तय करें की सैलरी में से कुछ हिस्सा 1% या 2 % मै इसको बचत के रूप मै करुगा ताकि किसी भी आकस्मिक कंडीशन से लड़ने मै मदद हो या फिर कोई ज़रूर कम आने पर इस बात का ख्याल रखे|

इन्हे भी पढ़े- पैसे बचाने का तरीका

2- एक अलग बचत खाता खोले?

आपकी सैलरी जिस खाते मै आती है उससे कई खर्चे जुड़े होते है आप उसी से सारे लेन देन करते है क्रेडिट कार्ड बिल, बिजली बिल आदि जिससे आपके पास कुछ ही दिनों मै पैसे खर्च हो जाते है|

इससे बचने के लिए आपको एक अलग बचत खाता खोलना चाहिए ताकि सैलरी खाते में से कुछ पैसा बचत के रूप में डाल पाए|ऐसा करने से आपके अनावश्ययक खर्चे पर ब्रेक लगेगी है कुछ पैसा भी सेव हो जायेगा ये काफ़ी असरदार तरीका है अगर आप सही से पालन करेंगे|

3- प्रॉपर्टी में निवेश करें?


आज के समय में लोग काफ़ी मोटा पैसा प्रॉपर्टी में निवेश करके बना रहे है अगर बात करें तो ये प्रॉपर्टी एक पैसिव इनकम स्रोत भी है अगर आपने मान लीजिये एक फ्लैट घर ले लिया आज 20 लाख का उसको 10 साल बाद अच्छी कीमत में बेच दिया तो लाभ आपको अच्छा मिलेगा |

क्यूंकि मॅहगी दर बढ़ती जा रही है इसके आलावा या तो रेंट पर देकर फ्लैट को हर महीने के एक पैसिव इनकम को जनरेट कर सकते हैइस पैसे को किसी और कार्य में लगा सकते है यानि अगर आपके पास पैसा बच रहा है सैलरी से तो कुछ कुछ प्रयासों को करके प्रॉपर्टी में निवेश को करें भविष्य में लाभ खूब देंगे|

4 एक रूम किरायेदार को दे दे?


अगर आपको पैसा जोड़ना है तो खर्चो पर नियंत्रण के साथ एक आमदनी खुद घर में पैदा कर सकते है अगर आपका घर बड़ा है और कुछ स्थान खाली है तो आपको उस स्थान को रेंट पर दे देना चाहिए|

इससे आपको कुछ पैसे की महीने की इनकम होने लगेगी और एक पैसिव इनकम का स्रोत भी बन जायेगा मेरे कई ऐसे मित्र है जोनके घर में स्थान बड़ा था उन्होंने उसको रेंट पर दे दिया कई लाखो रुपये कमा लिए|

5- दिखावटी वस्तुओ को दूर रखे?


आज के समय में हर इंसान दिखावे की जिंदगी को जी रहा है अगर उसकी महीने की सैलरी 25000 रुपये की है तो वे मेहगे मोबाइल राजहंस रहा है मॅहगी बाइक में घूम रहा है तो ऐसा करना बंद करें |

ज़रूरत के हिसाब से चीज़ो को ख़रीदे ताकि आर्थिक कंडीशन सुधरे नहीं तो ये कर्ज के रास्ते पर ले जाती है दिखावटी वस्तु की खरीदारी ऐसा ना करें बचे|

6- दूसरों को देखकर खर्च ना करें?


पैसा बचाने के लिए ये ज़रूरी है कि आप दूसरों को देखकर खर्च ना करें यानि अगर आपके किसी मित्र ने मेहगा मोबाइल ले लिया तो आप उसको देखकर मोबाइल ना ख़रीदे ये भी अनावशयक खर्च होते है इनसे बचना चाहिए आपने बजट के अनुसार चले|

7- मेहगे उपकरणों को ना कहे?


पैसा आज के समय में अधिक खर्च होता है मेहगे उपकरणों की खरीदारी में कुछ लोग मॅहगी फ्रिज लेते है ज़रूरत छोटे सस्ते फ्रिज से हो सकती है तो आपको मॅहगी चीज़ो को खरीदने से बचना है|

8- बाजार में जाते तो लिस्ट तैयार करे?


बाजार में काफ़ी आकर्षक दिखावटी वस्तुए मिलती है जिसको देखकर हमारे मन उसको खरीदने का विचारों आता है और हम क्रेडिट कार्ड से उसको खरीद लाते है ये कही ना कही बिना सोचे समझें फिर बाद में किश्त क्रेडिट की नहीं भरने पर कर्ज में डूब जाते है आपको बाजार में जाने से पूर्व बाजार खरीदारी की लिस्ट तैयार कर ले|

9- 5 स्टार घरेलू उपकरण ख़रीदे?


वैसे बिजली बचत करनी है अधिक तो 5 स्टार स्टार रेटिंग उपकरणों को ख़रीदे है कुछ मेहगे भले ही होते है परन्तु साधारण रेटिंग वाले उपकरणों से 50% तक की बिजली बचत करने में सक्षम होती है|

10-पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें?


आज के समय में प्रदुषण का लेवल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है फिर भी लोग अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल करना बंद नहीं कर रहे है आपको अगर प्रदूषण को रोकना है एयर पैसा बचाना है तो अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें मेट्रो का इस्तेमाल करें|

 ये समय और प्रदूषण दोनों में कारगर साबित है|इसके आलावा आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग नहीं करना चाहते है इलेक्ट्रिकल वाहन कार भी ले सकते है जो पेट्रोल से काफ़ी अच्छी है पैसा बचाती है|

FAQ-

प्रश्न 1)- पैसा जोड़ने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर- एक अलग बचत खाता खोले सैलरी खाते के आलावा|

प्रश्न 2)- 1000 रुपये कैसे कमाए?

उत्तर- आज ऑनलाइन में कई सारे माध्यम हो गए है यूट्यूब,ब्लॉॉगिंग, फ्रीलंसिंग वर्क, इंस्टाग्राम आदि से कमा सकते है|

प्रश्न 3)-सेविंग कैसे करनी चाहिए?

उत्तर- सेविंग करने के लिए आपको गोल्ड में निवेश करना चाहिए|

CONCLUSION - निष्कर्ष 

इस लेख में आपको बताया कि पैसे जोड़ने का तरीका क्या क्या है आपको बचत करने के लिए खर्चो पर नियंत्रण करना चाहिए, फिज़ूलखर्ची ना करें, ज़रूरी सामान को ख़रीदे आदि अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.