पैसे कैसे बचाना चाहिए|money savings tips in hindi
पैसे कैसे बचाने चाहिए?
बाप बड़ा ना भईया सबसे बड़ा रूपया ये सही बात कही है किसी ने पैसे की आवश्यकता को नकारा नहीं जा सकता है ये हमें हमारे परिवार को चलाने, समाज में सम्मान देने में भूमिका निभाता है आवश्यकता के समय हमें अनहोनी के समय बचाता है यानि धन ऐसा है जो हर समय हमारी मदद करता है इसलिए आवशयक है इसको बचाया जाये|
लेकिन ऐसा अक्सर होता नहीं है कुछ लोग आमदनी को काफ़ी खर्च करते है मॅहगी कार, घर, क्रेडिट कार्ड को लेने अंत में वे कर्जे में डूब जाते है आज के लेख में पैसे कैसे बचाना चाहिए इसी के बारे में हम जानकारी देंगे आपको सबसे पहले निवेश करना चाहिए,दिखावटी वस्तुओ से बचे, मार्किट में ज़रूरत का सामान ख़रीदे आदि अगर आपको इसके बारे में ज़्यादा जानना है ताकि आप आर्थिक रूप से बेहतर है धन को मैनेज करने के तरीके भी जान सकेंगे तो चलिए जानते है|
1- खर्चे पर करें नियंत्रण?
अगर आप कमा रहे है और खर्चे अधिक कर रहे है तो आप कभी भी पैसे को सेव नहीं कर पाएंगे इसके आलावा ज़रूरी चीज़ो पर खर्च करें यदि घर मे सिंगल डोर फ्रिज चाहिए तो वे ही ख़रीदे उसके स्थान पर डबल डोर ना लाये ये भी अधिक खर्च होता है और बाजार की दिखावटी वस्तुओ पर खर्च ना करें|
इन्हे भी पढ़े- पैसे रखने का तरीका
2- मेहगे वस्तुओ को ना ख़रीदे?
आपको अपने बजट के अनुसार ही चलना चाहिए जितनी ज़रूरत की वस्तु हो वही ख़रीदे मेहगे माल मे जाकर मॅहगी वस्तु को खरीदने से दूर रहे ये कही ना कही आपके पैसे को खर्च कर देती है|
3- दिखावे के चक्कर में ना आये?
पैसे अगर आपको बचाना सच मे है तो लोगो को दिखावे के चक्कर मे उन वस्तुओ को ना कभी ख़रीदे जिनको खरीदने से आपके बजट मे वृद्धि होती है कई सारे लोग आज के समय मे दिखावे की जिंदगी जी रहे है उनकी महीने की आमदनी भले ही 20000 हो वे किस्तों मे 50000 का मोबाइल लेने से नहीं चूक रहे है तो इस बात का विशेष ख्याल रखे|
4- क्रेडिट कार का सही से इस्तेमाल करें?
आज के समय मे क्रेडिट कार्ड काफ़ी चल रहा है बैंक कंपनीया ग्राहकों को कार्ड दे रही है ये एक प्रकार का उधार ही होता है जो बैंक एक निश्चित समय सीमा के लिए देता है अगर कभी दुर्भाग्यवश पैमेंट लेट हो जाती है तो ब्याज अधिक लेता है कई लोग मॅहगी वस्तु को क्रेडिट कार्ड EMI पर खरीद लेते है फिर भरते रहते है अगर बात करू तो क्रेडिट कार्ड संभव हो ना ही ले ये भी खर्चो को कही ना कही बढ़ाता है और कर्ज के रास्ते पर ले आता है धीरे धीरे|
5-शेयर बाजार में निवेश करें?
शेयर बाजार आज के समय के कम समय मे काफ़ी अच्छा लाभ देता है ये लाभ आपकी जानकारी शेयर बाजार की समझ पर निर्भर करता है आपको सोच समझकर निवेश करना है तभी आप अच्छा मोटा पैसे कमा सकते है|
6- रियल एस्टेट में निवेश करें?
रियल एस्टेट आज के समय मे एक अच्छी खासी पैसिव इनकम स्रोत है काफ़ी सारे लोग इनमे निवेश कर रहे है और भविष्य के लिए पैसे को बचा रहे है यदि आप भी कुछ निवेश की सोच रहे है तो इससे अच्छा विकल्प नहीं होगा|
7- अलग बचत खाता खोले?
आपको अपने सैलरी खाते के आलावा भी एक बचत खाते को खुलवा लेना चाहिए ये यहां पर अपनी बचत का कुछ अंश डाल सकते हो|
8- गोल्ड में निवेश करना चाहिए?
गोल्ड हमेशा से ही काफ़ी अच्छा स्रोत रहा है पैसा बचाने का पहले भी लोग सोने को अपने साथ बचत के रूप मे रखते आवश्यकता होने पर वे इसका इस्तेमाल करते थे आपको भी गोल्ड के बिस्किट मे निवेश करना चाहिए ताकि भविष्य मे लाभ हो क्यूंकि इसकी कीमतों मे अंतर अधिक घटता बढ़ता नहीं है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- घर में पैसा बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तर- घर में पैसा बचाना है तो सेविंग को अधिक करें|
प्रश्न 2)- क्या मुझे अपना पैसा बचाना चाहिए?
उत्तर- आकस्मिक कंडीशन में पैसो की ज़रूरत है|
प्रश्न 3)- मुझे प्रतिमाह कितनी बचत करनी चाहिए?
उत्तर- आपको कुछ अंश बचाना चाहिए 10000 कमाई है तो 1000 रुपये सेविंग के तौर पर करनी चाहिए|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि पैसे कैसे बचाना चाहिए तो आमदनी से कुछ हिस्सा बचत करना चाहिए दिखावटी वस्तु को ना ख़रीदे आदि अगर प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment