पैसे की कमी हो तो क्या करना चाहिए?

 पैसे की कमी हो तो क्या करना चाहिए?


आज के समय में मेहगाई अधिक हो गई है हर कोई धन कमाकर अमीर बनना चाहता है ताकि उसके पास पैसे की कमी ना रहे यदि देखे तो अधिक अमीर लोगो के खर्चे भी अधिक होते है फिज़ूलखर्ची अगर ज़्यादा है बेवजह के मेहगे आइटम को खरीदना भी कही ना कही पैसे की कमी होने लगती है|




अगर आपके साथ भी पैसे की कमी हो रही है तो आपको फिज़ूलखर्ची कम करना है मॅहगी कारे, मेहगे घर, मेहगे माल आदि जाने से बचना चाहिए तो अगर आपको जानना है तो पैसे की कमी हो तो क्या करना चाहिए आज के इस लेख में पूरी जानकारी देंगे तो चलिए है|

1- फिज़ूलखर्ची को नियंत्रण करना?


आपकी चाहे कितनी भी इनकम क्यों ना हो यदि खर्चे आपके नियंत्रण से बाहर है जो फिक्सलखर्ची में आते है तो आपको सदैव ही पैसे की कमी रहेगी काफ़ी लोग फिज़ूलखर्ची लोगो को दिखावे के लिए करते है मेहगे मोबाइल को खरीदना, मॅहगी कार जबकि उनको इसकी ज़रा सी भी ज़रूरत नहीं है आपको आवशयक वस्तुओ को ही खरीदना चाहिए ताकि धन बचत हो|

2- मेहगे माल में खरीदारी करना?


धीरे धीरे हर चीज में बदलाव आने लगा है छोटी छोटी मार्किट की दुकानों पर शॉपिंग करना लोग आप अच्छा नहीं समझ रहे है जिस कारण से वे मेहगे माल में जाने लगे है सामानो को खरीदने के लिए इसके आलावा माल में जो चीज चाहे वे कपडे हो या अन्य कोई घरेलू वस्तु साधारण बाजार की तुलना  ही वस्तुओ की कीमते काफ़ी अधिक होती है|

 ब्रांडेड वस्तुओ के दाम तो अधिक होते है इसके आलावा लोग ऑफर के चककर में आकर भी पैसा खर्च करते है जिससे भी लोगो को काफ़ी पैसा खर्च होता है और पैसे कम पड़ जाते है|

3- क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग से बचे?


आज के समय में लोगो के पास धन की काफ़ी कमी हो गई है वे इस कारण से धन को तुरंत पाना चाहते है जिस कारण से अपने साथ क्रेडिट कार्ड रखने लगे है वे उससे कितनी भी खरीदारी कर लेते है ना चाहते हुए भी जिससे वे क्रेडिट कार्ड के पैमेंट को नहीं दे पाते है आपको इसका इस्तेमाल समय व ज़रूरत के अनुसार ही करना चाहिए आदि|

4- पैसो को अधिक निवेश करें?


पैसे को निवेश करना यानि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके कुछ लोग अपनी आमदनी का कुछ भी हिस्सा निवेश नहीं करते है जिसके कारण आकस्मिक कंडीशन में वे धन को इधर उधर मांगते है मेरे सुझाव से कुछ आमदनी का हिस्सा निवेश के रूप में भी बचाया जाये ताकि ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके|

5- पैसो को एक अलग बचत खाते में जमा करें?


आपको सैलरी खाते के आलावा एक अलग से बचत खाता खोलना चाहिए ताकि सैलरी आने पर कुछ पूंजी उसमे सेव की जा सके काफ़ी सारे लोग यें गलती कर बैठते है वे सारा पैसा सैलरी में रखते है जिससे जाने अनजाने ना चाहते होते उनका धन व्यय हो जाता है|

6- सैलरी से कुछ बचत अवश्य करें?


आपको यें चीज ध्यान रखनी है हमेशा सैलरी का कुछ % हिस्सा बचत भी करनी है चाहे तो आप अपने भविष्य को अच्छा बनाने हेतु कोई प्लॉट को खरीद ले, फ्लैट ले ले यें भी एक एक बचत है और पैसिव इनकम का स्रोत भी है|

7- घर में रूम खाली हो तो किरायेदार को दे?


अगर आपका घर बड़ा है और काफ़ी सारे कमरों में से कुछ कमरे खाली है वे इस्तेमाल नहीं हो रहे है तो उनको किरायेदार को दे दे यें धन कमाना में भी सहायता करेगा साथ ही यें हर महीने की एक पैसिव इनकम का रास्ता पैदा होगा|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- हमेशा पैसे की समस्या क्यों होती है?

उत्तर- आपके फिज़ूलखर्ची अधिक होना बचत पर ध्यान ना देना भी पैसे की समस्या पैदा करता है|

प्रश्न 2)- हमारे घर में पैसे क्यों नहीं आते है?

उत्तर- आप पैसे कमाने के एक से अधिक तरीके नहीं खोजते है|

प्रश्न 3)- तुरंत पैसा पाने के लिए क्या करें?

उत्तर-आपको तुरंत पैसा चाहिए तो परसनल लोन ले,क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें आदि|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया गया कि पैसे की कमी हो तो क्या करना चाहिए तो आपको पैसा कमाने से ज़्यादा खर्चो पर नियंत्रण करना चाहिय्र और एल अलग बचत खाते में आमदनी से आये पैसे को सेव करना चाहिए अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.