रिवीज़न कैसे किया जाता है|revision meaning in hindi

रिवीज़न कैसे किया जाता है? ये तरीके जान ले?


पढ़ाई या कोर्स समाप्त हो जाने के उपरांत आपने जो पढ़ा है उसको रिवीज़न करना अत्यंत आवशयक है रिवीज़न से आपको वे सही से अच्छे से याद हो जाती है आप भूलते नहीं हो जो अपनी पढ़ाई विषय से सम्बंधित पढ़ा है कुछ स्टूडेंट केवल पढ़ाई कर लेते है और मान व समझ लेते है स्टडी पूरी हो गई है|




अब तो परीक्षा में अच्छे अंक आ जायेगे यही गलती उनकी परीक्षा ख़राब कर देती है क्यूंकि रिवीज़न नहीं करते है क्या आपको जानना है रिवीज़न कैसे किया जाता है और एग्जाम से पूर्व उसको कैसे करें तो आपको बता दू रिवीज़न आपको 1 महीने पूर्व से ही शुरू कर देना चाहिए तो बिना किसी देरी के समझते है|

रिवीज़न क्या होता है?


पढ़ाई या विषय पाठ होने के बाद आप जब दोबारा से पढ़ाई को करते है तो इसको रिवीज़न कहते है रिवीज़न करने से लाभ आपको ये होता है जो पढ़ा है वे जल्दी याद व समझ आ जाता है और और भूलते नहीं है एग्जाम तक|

रिवीज़न कैसे कितने घंटे करना चाहिए दिन में?


रिवीज़न आपको दिन में अपने टाइम टेबल के अनुसार ही करना चाहिए हर विषय का समय पालन करके संभव हो अधिक समय सुबह ही रिवीज़न करें आपको दिन में 2 घंटे रिवीज़न के लिए समय निकालना चाहिए|

रिवीज़न कैसे किया जाता है?


रिवीज़न करना परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करता है काफ़ी सारे स्टूडेंट इसको नहीं करते है ऐसा ना करें रिवीज़न ही ऐसा रामबाण तरीका है जो आपको सफलता दिलाता है|

• रिवीज़न को परीक्षा से पूर्व 1 महीने पहले से ही शुरू करें

• रिवीज़न करने के लिए बने नोट्स को लिखकर यस्द करें

• रिवीज़न कार्य लगातार ना करें कुछ ही घंटे करें और बीच बीच में ब्रेक ले

• रिवीज़न करें तो बोल बोलकर टहलकर याद करें

• रिवीज़न करने वाला स्थान शांत होना चाहिए

• रिवीज़न को सुबह के समय में ही करें इससे रिवीज़न प्रभावशाली तरीके से हो पाती है क्यूंकि दिमाग़ अधिक ऊर्जा वान रहता है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- परीक्षा के लिए रिवीज़न कैसे करें?

उत्तर- आपको रिवीज़न में केवल एक ही विषय पर फोकस नहीं करना है सभी विषय को बराबर समय टाइम टेबल में बाटे फिर तैयारी करें इससे आपको जल्दी याद हो जाता है|

प्रश्न 2)- रिवीज़न कितने घंटे करना चाहिए?

उत्तर- रिवीज़न आपको 2 से 3 घंटे ही करना चाहिए|

प्रश्न 3)- रिवीज़न करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

उत्तर- रिवीज़न उस समय करें जब मान दिमाग़ शांत हो और संभव हो सुबह का समय अच्छा रहता है|

CONCLUSION- 


इस लेख में आपको बताया कि रिवीज़न कैसे किया जाता है तो आपको रिवीज़न कार्य परीक्षा से 1 या 2 महीने पहले शुरू कर देना चाहिए, शांत दिमाग़ व स्थान पर करें, आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.