स्प्लिट एसी में गैस लीकेज कैसे पता करें?

 स्प्लिट एसी में गैस लीकेज कैसे पता करे?


आज के समय में एसी की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता है भीषण गर्मी होने पर कूलर पंखे फेल हो जाते तो एसी ही एक मात्र उपकरण होता है जो हमको गर्मी से बचाता है निजात देता है एसी क्यूंकि गर्मियों में लगातार कार्य करता है जिस कारण से उसमे उसके अंदर कई तरह के मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल फेलियर समस्याएं भी आने लगती है|





यदि आपके पास एसी लगा है तो इसमें गैस लीकेज, गैस चोकिंग,कंप्रेसर समस्या आती होंगी इसके आलावा अगर स्प्लिट एसी में गैस लीकेज कैसे पता करें के कारण की जांच में क्या चैक करें आपको बता दू एसी में गैस लीकेज हो जाने पर ठंडक कम या बिल्कुल समाप्त हो जाती है क्या आपको जानना है|


एसी की लीकेज को कैसे चैक करें यदि हा तो ये लेख आपको पूरी जानकारी प्रदान करेगा लीकेज हो जाने पर आपकी एसी में कूलिंग कम हो जाती,एमपीयर घट जाते है, और कंप्रेसर आवाज करने लगाता है तो अगर इन सब कारणों को पूरा जानना है तो लेख को अंत तक पढ़े बिना देरी के शुरू करते है|

एसी में गैस लीकेज पर क्या होता है?


आपको बता दू अगर आपके एसी में लीकेज है तो ठंडक चैक करके आपको एक अंदाजा मिल जाता है शायद लीकेज किसी स्थान पर होंगी परन्तु लीकेज गैस लीकेज होने का पता करने के कई कारण हो सकते है जिसकी जानकारी को हमने नीचे बताया है जो इस प्रकार से है -----

1- एसी ब्रेजिंग जोड़ पर तेल का जाना?


एसी मे लीकेज जांचने का बिना किसी टूल मीटर के सबसे अच्छा तरीका है लीकेज वाले स्थान पर अगर तेल जोड़ पर दिख जाता है तो यहां पर से गैस लीकेज हो गई है|

2- एसी में एमपीयर घट जाते है?


अगर आपके एसी मे गैस सही मात्रा मे होती है तो करंट एसी अच्छे से लेता है सही एमपीयर है या नहीं ये आपके एसी के ऊपर लिखा होता है करंट यदि आपके एसी मे एमपीयर सामान्य से घट रहे है तो ये भी तरीका अच्छा होता है लीकेज को जांचने व समझने का|

3- कंप्रेसर आवाज करने लगता है?


आपका एसी मे लोड लोड को कम करती है व कंप्रेसर होने से बचाती है अगर आपके एसी मे आवाज आ रही है तो कही ना कही गैस लीकेज कारण होगा इसके आलावा आवाज आने के कई कारण होते है|

4- कंप्रेसर अधिक गर्म हो जाना?


कंप्रेसर को गैस ठंडा रखती है अगर गैस लीकेज का रिसाव होने लगता है तो कंप्रेसर गर्म होने लगता है|

5- फैन मोटर का हीट हो जाना?


गैस लीकेज के अभाव मे फैन मोटर गर्म होम लगती है तो आपको इसको चैक करना है|

6- फ्लैयर नट के पास से तेल का रिसाव?


स्प्लिट एसी मे इंडोर व आउटडोर को जोड़ने के लिए पाइपलाइन के साथ फ्लैयर नट का प्रयोग करते है कभी कभी ये लूज़ रहने से हीट होने लगता है अगर फ्लैयर नट के साथ से तेल आ जाता है तो गैस रिसाव हो जाता है|

7- एसी लीकेज की जांच कैसे करें?


एसी लीकेज की जांच करनी अत्यंत ज़रूरी कसम होता है यदि गैस लीकेज जांच करें बगैर एसी मे गैस चार्ज कर देते है तो फिर से लीकेज होने लगती है लीकेज की जांच के कई सारे तरीके है ---

• सोप विधि द्वारा

• डिप टैंक मेथड

• हेलाइड टोर्च से लीकेज की जांच करनस|

8- स्प्लिट एसी में मुख्यतया लीकेज के स्थान


स्प्लिट एसी मुख्य रूप से निशान होते है ब्रेजिंग जोड़ के पास से लीकेज आदि|

9- एसी की लीकेज की मरम्मत स्थान?


एसी मे यदि गैस लीकेज हो जाती है तो मरम्मत कार्य शांत स्थान व साफ स्थान पर करना चाहिए|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- क्या स्प्लिट सिस्टम गैस लीकेज कर सकता है?

उत्तर- हाँ हो सकती है गैस लीकेज एसी में गलत इंस्टालेशन ना होने पर इसके आलावा एसी पुराने होने के बाद ब्रेजिंग जोड़ कमजोर हो जाती जंग लगने के कारण आदि|

प्रश्न 2)- स्प्लिट एसी में कौन सी गैस पडती है?

उत्तर- स्प्लिट एसी में R-32, R-22 आदि पडती है|

प्रश्न 3)- स्प्लिट एसी में गैस भरने में कितना खर्च आता है?

उत्तर- स्प्लिट एसी में गैस भरने का खर्च एसी के टन पर निर्भर करता है जितना टन अधिक होगा उतनी गैस चार्ज होंगी कम पर कम चार्ज एक नार्मल 1.5 टन एसी में गैस चार्ज कीमत 1500/- से 1800 के बीच में होती है|

प्रश्न 4)- एसी में गैस लीकेज क्यों होती है?

उत्तर-एसी में गैस लीकेज एक आम समस्या मानी जाती है वैसे लीकेज होने के कई सारे कारण होते है सर्विस सही समय (1साल) पर होनी चाहिये, एसी पुराने हो जाने, आदि

प्रश्न 5)- एसी में गैस कम होने से क्या होता है?

उत्तर- गैस कम होने पर ठंडक कम हो जाती और एसी तापमान ना आने पर रूम का जिससे वे लगातार कार्य करता है और बिजली खपत को बढ़ाता है|

प्रश्न 6)- एसी कितने डिग्री पर चलाना चाहिए?
उत्तर- एसी को जितने कम तापमान पर सेट करके चलाते है जिससे बिजली खपत अधिक हो जाती है 24 डिग्री तापमान उत्तम तापमान होता है|

CONCLUSION - निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि स्प्लिट एसी में गैस लीकेज कैसे पता करें तो सरल तरीका है लीकेज वाले स्थान पर आयल आ जाता, एसी कंप्रेसर आवाज करता है कुछ अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.