व्यापार में क्या नहीं करना करना चाहिए?

 व्यापार में क्या नहीं करना चाहिए?


व्यापार में सफलता पाने के लिए और उसको लम्बे समय के लिए आवशयक है तो हमको कुछ चीज़ो को ध्यान रखना चाहिए कुछ नये नये लोग व्यापार को लाभ का क्षेत्र समझते है|





 ये कही ना कही उनकी गलत सोच होती है लाभ तय है कुछ तरीके कार्य करें तब व्यापार में क्या नहीं करना चाहिए तो आपको आज के इस लेख में बतायेगे तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- देर से दुकान नहीं खोलनी चाहिए?


व्यापार मे जहा आपको कार्य करने की पूरी आजादी होती है पैसा होता है वही बहुत अधिक अनुशासन भी होता है दुकाशन कितने बजे खोल रहे है बंद कर रहे हो अगर आपको व्यापार मे सफल होना है कम समय मे तो समय का पालन करना चाहिए|कई लोग व्यापार को हल्के मे ले लेते है जैसे मर्जी काम करते है|

2- दिखावटी व झूठे विज्ञापन से बचने बचना?


आपको व्यापार मे सफल होना है तो झूठे दिखावटी विज्ञापन से बचना चाहिए|

3- प्रोडक्ट की घटिया क्वालिटी देने से बचना चाहिए?


आपको प्रोडक्ट की घटिया क्वालिटी देने से बचना चाहिए जिससे ग्राहक कम होते है अच्छे प्रोडक्ट को बनाना है|

4- झूठ नहीं बोलना चाहिए?


ग्राहकों के साथ हमेशा सच बोलना चाहिए जो भी दे रहे है उसको सही दे क्यूंकि इससे भी आपके व्यापार मे कमी आती है|

5- गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए?


अच्छा व्यवहार ग्राहकों बढ़ते है अगर आपको बिज़नेस को बढ़ाना है तो ये चीज करनी आवशयक है|

6- ऑफलाइन से हटकर ऑनलाइन आना चाहिए?


काफ़ी सारे अधिकतर व्यापार ऑफलाइन से बदलकर ऑनलाइन पर  आ रहे है यदि आप आज भी बिज़नेस को ऑफलाइन पर चला रहे है तो गलती कर रहे हो|

7- ग्राहक को वैल्यू देनी चाहिए?


ग्राहक जब भी दुकान मे आये तो आपको अच्छे से पूछना है उसको वैल्यू दे जिससे आपकी मार्किट बने|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- व्यापार की तरक्की के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर- व्यापार में तरक्की के लिए सच और ग्राहक सेवा पर ध्यान देना चाहिए ज़रूरी है|

प्रश्न 2)- व्यापार नहीं चले तो क्या करना चाहिए?

उत्तर- कारणों की तलाश करनी चाहिए और समय देना भी काफ़ी महत्वपूर्ण होता है|

प्रश्न 3)- व्यापारे वृद्धि के लिए क्या करें?

उत्तर- व्यापार की वृद्धि के लिए बाजार में नये नये ज़रूरी प्रोडक्ट लाने चाहिए, सर्विस गुणवत्ता में सुधार के साथ ऑनलाइन को व्यापार में जोड़ना भी काफ़ी अच्छा तरीका है क्यूंकि आज के समय ऑफलाइन चीज़े दूर जा रही है|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.