व्यापार नीचे क्यों जा रहा है?
व्यापार नीचे क्यों जा रहा है?
बिज़नेस या व्यापार दोनों का अर्थी एक ही होता है जहा व्यापार में सफलता की अपार संभावनाएं होती है जॉब में नहीं इसके आलावा व्यापार में जोखिम अधिक है जॉब में शून्य होता है फिर भी लोग व्यापार को करते है व्यापार का गुण आपको समय की पाबंदियों सेमुफ़्ती दिलाता है जोखिम है वहा व्यापार है व्यापार में कई बार लाभ ही लाभ होता है|
परन्तु लाभ हर समय हो ये कम हो घाटा भी होता है यदि आप भी व्यापारी है और आप भी चिंतित है मेरा व्यापार नीचे क्यों जा रहा है क्या कारण व समाधान हो सके है तलाश रहे है तो आज के लेख में आपको व्यापार नीचे या कम होने के कारण की चर्चा करेंगे एक बात बता दू व्यापार नीचे जाने के पीछे हमारे कार्यों में कमी मार्किट को ठीक से ना समझना, ग्राहक की डिमांड को ढीला छोड़ना,और जोखिम होने पर उसके कारण का ना पता करना भी व्यापार नीचे जाने के लिए उत्तरदायी है तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- जोखिम होने पर कारण ना जानना?
अगर बात करें तो व्यापार मे जहा एक ओर अधिक लाभ होता है वही जोखिम का भी खतरा हर समय रहता है काफ़ी कभी कभी व्यापार मे निरन्तर कमी आती जाती है ओर हम इस कारण की तलाश ला पता नहीं करते है अगर जोखिम हो रहा है तो कारण को जाने व उसमे सुधार करें ऐसा करके आप व्यापार को जीरो से शीर्ष तक ले जा सकते हो|
इन्हे भी पढ़े- बिजली की बचत कैसे करें
2- मार्किट को ना समझना?
बाजार मे हर दिन हर समय बदलाब हो रहे है टेक्नोलॉजी मे काफ़ी नई नई चीज़े आ गई है तो अगर हम चीज़े को नहीं जान रहे है ओर नई नई चीज़ो को नहीं सीख रहे है तो मार्किट मे व्यापार को कभी भी सफल नहीं बना सकते हो|इसके आलावा सोशल प्लेटफार्म से जुड़े जिससे आपको नई नई चीज़ो की जानकारी प्राप्त हो|
3- ग्राहक व सर्विस पर ध्यान ना देना?
आपका कोई भी व्यापार हो अच्छे से प्रोडक्ट का उत्पादन भले क्यों ना हो अगर सर्विस अच्छी नहीं दे रहे है ग्राहक को तो ये भी आपके व्यापार को धीमे धीमे डाउन करता चला जाता है आपको समय समय पर ग्राहकों के फीडबैक लेते रहे ओर सर्विस का जायजा भी लेने से आप ग्राहक को अपने प्रोडक्ट के प्रति वफादार बनाते है सर्विस जो व्यापार आज के समय अच्छी दे रहा है व सफल है|
इन्हे भी पढ़े- सस्ता और टिकाऊ बिज़नेस
4- समय समय पर प्रोडक्ट ना बदलना?
आपको अपने प्रोडक्ट को एक समय के बाद मार्किट की मांग के अनुसार कुछ बदलाव भी करना चाहिए ग्राहकों के फीडबैक लेकर अगर आप अपने व्यापार मे इन चीज़ो को नहीं कर रहो हो तो आप सफल व्यापार नहीं कर रहे हो|
5-नीतियों में परिवर्तन ना करना?
व्यापार मे एक जैसी नीतियों का पालन करना भी नीचे ले जाने मे भूमिका निभाता है एक समय के उपरांत आपको अपने व्यापार मे बदलाव की कुछ नीतियों को बदलना ही चाहिए अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हो तो आप सफल नहीं हो सकते हो|
6- कर्मचारियों की इनकम ना बढ़ाना?
किसी भी व्यापार मे कार्य करने वाले कर्मचारी उस व्यापार की नीव होते है उनकी सैलरी समय समय पर बढ़ानी चाहिए जिससे उनका कार्य मे मनोबल बढ़े और व अन्य कंपनी मे ना जाने का प्रयास करें परन्तु काफ़ी बार देखा है|
मालिक अपने कर्मचारियों की सैलरी मे बढ़ोतरी नहीं करता है परिणाम अच्छे कर्मचारी नौकरी छोड़कर चले जाते है और इससे व्यापार नीचे चला जाता है क्यूंकि पुराना कर्मचारी जो कार्य कर सकता था नाय नहीं कर सकता है|
7- बाजार में ऑफर ना देना?
आपने देखा होगा कई कंपनी आज के समय मे काफ़ी विकसित हो गई है वो भी कम समय मे ऐसा क्यों हुआ क्या आपने सोचा? मेरे अनुभव से बाजार मे कॉम्पीटिशन का दौर है हर कंपनी प्रोडक्ट की गुणवत्ता के साथ साथ नये नये ऑफर देते है जिससे ग्राहक कंपनी पर भरोसा करता है और जानता है आपके व्यापार मे अगर नीचे जाने की समस्या आ रही है तो आपको कुछ ऑफर देने चाहिए|
8- विज्ञापन करने में कमी करना?
वे कहते है ना प्रचार नहीं तो व्यापार नहीं सही बात है अगर आपको आपने नाते व्यापार को कम दिनों मे सफल बनाना है तो विज्ञापन पर अधिक फोकस करें और बाजार मे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करें, बैनर, पेम्पलेट लगाए काफ़ी तरह से व्यापार को बड़ा सकते हो|
9- ऑनलाइन प्लेटफार्म का ना अपनाना?
दुनिया धीरे धीरे डिजिटली होती जा रही है लोग आज के समय मे ऑनलाइन का अधिक इस्तेमाल कर रहे है ये आसान है आपको आपने व्यापार को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाना चाहिए|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- व्यापार नहीं चल रहा है तो क्या करें?
उत्तर-व्यापार ना चले तो बाजार में अपनी जैसी कंपनी को देखे की वह क्या कर रही है और आप क्या कर रहे है इससे भी आपको अंदाजा हो जायेगा और अपने समय को देखे|
प्रश्न 2)- व्यापार बंद क्यों हो जाता है?
उत्तर- कर्मचारियों के बारे में ना सोचना सैलरी की समस्या और बाजार में पुराने उत्पाद में सुधार ना करना भी कही ना कही जिम्मेदार हो सकता है|
प्रश्न 3)-व्यापार को आगे कैसे बढ़ाया जाये?
उत्तर- व्यापार को आगे बढ़ाने में आपको रोल बड़ा हो सकता है अगर आप एक व्यापारी है आपको समय के महत्त्व को समझना होगा, नई नई नीतियाँ, बाजार की मांग, ग्राहक सेवा पर विशेष ध्यान देना होगा मे, ऑफर देने होगा आदि|
CONCLUSION-----
इस लेख में आपको बताया कि व्यापार नीचे क्यों जा रहा है तो कई कारण सामने आये जो व्यापार को नीचे करने में उत्तरदायी है किसी भी व्यापार को सफल और ऊँचा करने में बाजार में क्या डिमांड है जानना ज़रूरी है कॉम्पीटिशन बढ़ गया है, ग्राहक सेवा में सुधार भी व्यापार को ऊपर या नीचे कर सकता है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment