विधार्थी अपना करियर कैसे चुने?
विधार्थी अपना करियर कैसे चुने?
विधार्थी जब बचपन के शुरुआत में होता है तो व अक्सर सुनता है करियर के बारे में सोच लों आगे चलकर क्या बनोगे अपने माता पिता या करीबी रिश्तेदारों से परन्तु उस समय वे करियर से जुडी चीज़े उसके दिमाग़ के ऊपर से चली जाती है जब बड़े होते है तो 10 क्लास में आते आते उनको करियर की धारणा का पता चल जाता है|
किस क्षेत्र में कैरियर बनाये तो आपको बता दू करियर एक क्षेत्र है जिसमे आप काम करते है जैसे डॉक्टर लोग बन जाते है मेडिकल की पढ़ाई करके तो ये एक करियर है अगर कोई स्टूडेंट कॉमर्स का है तो वे आगे चलकर CA बनकर करियर देखता है अगर बात करें तो सही करियर विधार्थी को जीवन में एक सफल पैसे वाला इंसान बना देता है तो अगर हमें करियर को चुनना होगा तो क्या करें चीज़े अपनाये जिससे करियर में लाभ हो तो विधार्थी अपना करियर कैसे चुने आज के इस लेख में हम जानने वाले है तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- आप किसमे अच्छे हो पहचाने?
ये काफ़ी महत्वपूर्ण है करियर चयन हेतु अगर आप शौक के अनुसार करियर को चुनते है तो पूरे मन से लगन से कार्य को करेंगे सीखने की लालाचा मन में हमेशा रहेगी उदाहरण अगर आपको बचपन से कार्टून बनाने का शौक है पेंटिंग का है तो आप एनीमेशन में कोर्स भी कर सकते है जो आज के समय में अच्छा करियर है|
2- अपनी आकाक्षाओं को जाने व समझें?
आपकी इच्छा क्या है ये काफ़ी महत्वपूर्ण है अगर आप जल्दी अमीर बनना चाहते है तो फाइनेंस सम्बन्धी करियर चुने, मेडिकल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि मेरा सुझाव है ऐसे करियर से बचे ज़्यादा रिस्क होता है क्यूंकि कुछ लोग ही सफल होते है 1% तो व्यर्थ में समय बर्बाद ना करें|
3- डिमांड वाले करियर को चुने?
आज के समय में काफ़ी सारे डिमांडिंग कैरियर ऑप्शन आ गए है जो इंटरनेट पर कार्य करके अच्छा पैसा कमा सकते है जैसे वीडियो एडिटिंग करके आप घर बैठे अच्छा कमा सकते है, वर्चुअल असिस्टेंट, फ्रीलांसर आदि कई तरीके व करियर है जो काफ़ी पॉपुलर है आप इसमें अपना करियर चुन सकते है|
4- इंटरनेट पर तलाशें नये नये तरीके?
आज का समय काफ़ी बदल चुका है पहले के लोग अपने बच्चो को डॉक्टर इंजीनियर बनाते थे उसके हिसाब से वे उनकी शिक्षा को करवाते थे परन्तु आज का युग इंटरनेट का है जिसमे काफ़ी सारी जानकारीया मौजूद होने के साथ हमें कई करियर अच्छे विकल्प भी मिल जाते है|
अगर हम अच्छे से अपने शौक के अनुसार रिसर्च करते है वीडियो एडिटिंग आज के समय में काफ़ी पॉपुलर है ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर भी अच्छा क्षेत्र है जो लोग काफ़ी इसको कर रहे है|
5- करियर से सम्बन्धी किताबों को पढ़े?
आपको वैसे तो इंटेरनेट पर काफ़ी जानकारी उपलब्ध हो जाती है ब्लॉग व वीडियो के माध्यम से फिर भी कई लोग इनको ना इस्तेमाल करते है वे आज किताबों को पढ़कर हम करियर सम्बन्धी जानकारी जानकारियो को हासिल कर रहे है|
ये किताबें जिन लोगो ने लिखी होती है वे अपने क्षेत्र में काफ़ी अनुभवी होते है अपने इस अनुभव के आधार वे किताबों में जो जानकारी देते है वे लाभ देते है करियर चुनाव के लिए|
6- अपने शिक्षक से सलाह ले?
शिक्षक आपके गुरु होते है स्कूल के इसके आलावा अगर आपको करियर से जुडी जानकारियों को हासिल करना है तो आप अपने शिक्षक से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है|
FAQ-
प्रश्न 1- छात्र अपना करियर कैसे चुनते है?
उत्तर- छात्र वैसे तो करियर पैसे को देखकर चुनते है जिसमे अधिक पैसा होता है परन्तु मेरा सुझाव आपको रूचि के अनुसार करियर चुनाव करना चाहिए जिससे आप लम्बे समय तक मन लगाकर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते है|
प्रश्न 2)- बच्चो का करियर किसे चुनना चाहिए?
उत्तर-बच्चो का करियर वैसे तो बच्चे खुद ही चुनते है वैसे इसके शिक्षक, माता पिता, दोस्त भी मदद कर सकते है ऐसा करने से सब का अनुभव मिक्स हो जाता है
प्रश्न 3)-बेस्ट कैरियर कैसे बनाये?
उत्तर- बेस्ट करियर को बनाना है तो आपको शौक को ध्यान रखना है आपकी रूचि किसमे अधिक है अगर आपकी रूचि वीडियो एडिट करने में है तो ये अच्छा है|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया कि विधार्थी अपना करियर कैसे चुने तो आपको ऊपर जो पॉइंट्स बताये है अच्छे से पालण करें आपको रूचि के अनुसार करियर को चुनना चाहिए ताकि आप उसको लम्बे समय तक कर सके आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment