व्यापार में आ रही बाधा कैसे दूर करें?
व्यापार में आ रही बाधा कैसे दूर करें?
आज के समय में लोग जॉब के आलावा अपना बिज़नेस को अधिक कर रहे है कही ना कही ऐसा करने में लोगो की देखा देखी समझो या खुद का निर्णय तो इसके करने के कारण कई होते है बिज़नेस में लाभ अधिक होता है समय की आजादी रहती है और भविष्य में ये काफ़ी अच्छे रिटर्न देता है फिर भी कई सारे लोग नये नये व्यापार में प्रवेश करते है तेजी से धन कमाने व लाभ के कारण उल्टे गिरते है बिज़नेस में तो इस कारण
काफ़ी धन निवेश करने के बाद भी लाभ कमाने से वंचित रह जाते है एक बात तय है किसी भी बिज़नेस की सफलता धैर्य, सही निर्णय लेना होता है अगर आपको व्यापार में आ रही बाधा कैसे दूर करें तो आपको आज का लेख पढ़ना चाहिए तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|
1- सही समय पर निर्णय ले?
व्यापार लाभ कमाने के उद्देश्य से किया जाता है अगर आपको व्यापार मे नुक्सान हो रहा है है तो आपको उनके नुक्सान के कारणों को देखना चाहिए और उनको सुधार करने मे सही समय पर निर्णय लेना चाहिए इसके आलावा कर्मचारियों की संख्या कम है और काम बढ़ रहा है तो सही समय पर कर्मचारियों की नियुक्ति करें|
इन्हे भी पढ़े- टीम वर्क इन हिंदी
2- प्लानिंग के अनुरूप तैयारी करें?
व्यापार मे अगर किसी कारण से समस्या आ रही है ग्रोथ कम हो रही है तो आपको अपनी प्लानिंग करनी चाहिए किस काम को कैसे करना है क्या बदलाव आवशयक है क्या नहीं तो प्लानिंग के अनुरूप तैयारी करने से आपको व्यापार मे लाभ दिखाई देगा|
इन्हे भी पढ़े- ब्लॉगर मीनिंग इन हिंदी
3- अपने ग्राहकों को सही प्रोडक्ट देना?
ग्राहक ही आपके बिजनेस की तरक्की मे योगदान देते है अगर आप ग्राहक अच्छे से खुश रख रहे है तो आप सफल हो गए है इसके साथ ग्राहकों को आपने अच्छे अच्छे प्रोडक्ट को देना चाहिए जिससे जिससे लाभ हो व कम कीमत मे अगर प्रोडक्ट ग्राहक को संतुष्ट करता है तो समझ लेना व्यापार भी प्रगति निश्चित है|
3- सर्विस गुणवत्ता का अभाव होना?
जितना किसी प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर कंपनी ध्यान देती है अगर वे सर्विस पर भी ध्यान दे तो उस कंपनी का भविष्य उज्जवल है क्यूंकि बिक्री के बाद केवल प्रोडक्ट की सर्विस ज़रूरी होती है उदाहरण के तौर पर कंपनी फ्रिज अच्छे बना रही है लोग पसंद कर रहे है किन्तु सर्विस मरम्मत कार्य मे कमी आ रही है तो ये भी व्यापार की तरक्की मे बाधा ही है|
इन्हे भी पढ़े- पोर्टफोलियो मीनिंग इन हिंदी
4- समय के महत्त्व को ना समझना?
वैसे तो समय का पालन हम सबको करना ही चाहिये इसके आलावा अगर आपका व्यापार कम चल रहा है लोग कम प्रोडक्ट की खरीदारी कर रहे है तो आप व्यापार मे समय कम दे रहे हो और सोशल मीडिया के द्वारा व्यापार का प्रचार कम कर रहे हो जहा तक हो अधिक समय दे|
5- बेकार में समय को नष्ट करना?
बेकार मे व्यर्थ समय बर्बाद नहीं करना चाहिए क्यूंकि गया वक़्त वापस कभी भी नहीं आता है अगर आप अपने व्यापार को काम समय दे रहे है अन्य व्यर्थ के कामों मे अपना समय बर्बाद कर रहे हो तो भी बाधा उत्पन्न हो जाती है|
इन्हे भी पढ़े- रोज पैसे कैसे कमाए
6- बार बार हानि हो जाना?
व्यापार मे लाभ भी होगा और हामी भी होंगी अगर आपके व्यापार मे हानि ही रही है तो कारण को जाने व हल तालाशें|
इन्हे भी पढ़े- परीक्षा की तैयारी कैसे करें
7- ट्रांसपोर्टेशन की समस्या होना?
व्यापार की वृद्धि मे ट्रांसपोरटेशन का महत्त्व है क्यूंकि आपके व्यापार मे वस्तुओ को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना है यदि ट्रांसपोर्टेशन ठीक नहीं है तो भी आप बाधा मे घिरे हो|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- व्यापार ना चले तो क्या करना चाहिए?
उत्तर- व्यापार ना चले तो मार्किट को जाने क्या चीज़ आवशयक है|
प्रश्न 2)- व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए क्या करें?
उत्तर- समय का पालन करना, निरन्तर कार्य करनाआ और मार्किट डिमांड को भी जानना|
प्रश्न 3)- व्यापार नीचे क्यों जा रहा है?
उत्तर- व्यापार नीचे जाने का कारण गलत जगह निवेश कर देना|
CONCLUSION----
इस लेख में आपको बताया कि व्यापार में आ रही बाधा कैसे दूर करें तो आपको सबसे पहले धैर्य रखना चाहिए और मार्किट को जानना है क्या चीजे चल रही है क्या नहीं आदि अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment