वाशिंग मशीन स्टार्ट ना हो तो क्या करें?

 वाशिंग मशीन स्टार्ट ना हो तो क्या करें?


आज के समय में घरेलू उपकरणों में वाशिंग मशीन का विशेष स्थान है खासकर ये घर की महिलाओ के काम को आसान करती है और सहायता करती है अगर बात करें तो वाशिंग मशीन बिजली से कार्य करती है व इसके अधिकतर पार्ट्स मैकेनिकल रूप से कार्य करते है जब मशीन नई होती है वे बिना किसी समस्या के बेहतर कार्य करती है कपडे धोती है|




 परन्तु समय के चलते इसमें कई तरह की समस्याएं भी आने लगती है जैसे स्टार्ट ना होना,वाश मोटर का जल जाना, वाश टाइमर का ख़राब होना आदि यहां हम इन सब कारणों को नहीं बताने वाले है वाशिंग मशीन स्टार्ट ना हो तो क्या करें इसके बारे में चर्चा करें वैसे स्टार्ट ना होने में जो सबसे प्रथम कारण दिखता है वे वोल्टेज है क्यूंकि इससे ही मशीन ऑन होती है तो अधिक जानकारी पानी है तो लेख को पूरा अंत तक पढ़े तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- वोल्टेज की समस्या होना?

हम जानते है वाशिंग मशीन बिजली से संचालित होती है जिसके लिए एक सही वोल्टेज का आना अत्यंत आवशयक है ये सही वोल्टेज जो होनी चाहिए मशीन के बेहतर कार्य के लिए वे 220 वोल्टेज होनी चाहिए|

 अगर ये वोल्टेज काफ़ी कम या अधिक हो रही है तो इससे मशीन के कार्य में बाधा आ सकती है जिससे मशीन बंद हो जाती आपको वोल्टेज को चैक करवा लेना चाहिए या खुद भी मल्टीमीटर से वोल्टेज को जाचे अगर है वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगाए जिससे मशीन फिर से कार्य करें|

2- टाइमर ख़राब है वाश का?


वाशिंग मशीन की वाश मोटर जो कि कपड़ो को धोती है और इसको चलाने के लिए एक वाश टाइमर का प्रयोग किया जाता है कभी कभी मशीन पुराने हो जाने पर टाइमर के अंदुरुनी मैकेनिज्म में समस्या आने लगती है जिससे भी वाश टाइमर ख़राब होता है|

3- टाइमर ख़राब है स्पिन का?


स्पिन मोटर को चलाने के लिए एक स्पिन टाइमर का प्रयोग किया जाता है कभी कभी इस टाइमर के अंदर का स्प्रिंग फ्री हो जाता है जब कभी हम टाइमर को उल्टी दिशा में घुमा देते है ऐसा नहीं करना चाहिए वैसे स्पिन टाइमर को आसानी से बदल सकते हो|

4- वाशिंग मशीन का तार टूटना?


वाशिंग मशीन जब काफ़ी साल पुरानी हो जाती है तो कई बार तार टूट जाते है किसी कारण से जिससे भी कभी कभी मशीन वर्क नहीं करती है|

5- वाशिंग मशीन मोटर ख़राब होना?


वाशिंग मशीन में दो प्रकार की मोटर प्रयोग की जाती है एक वाश मोटर और स्पिन मोटर कभी कभी ये दोनों जल जाती है वोल्टेज के बढ़ने के कारण तो भी मशीन स्टार्ट नहीं होती है|

6- लीड स्विच ख़राब हो गया है?


वाशिंग मशीन में लीड स्विच का काफ़ी महत्त्व होता है ये स्पिन साइड में लगाया जाता है जब हम स्पिन के ढक्कन को उठाते है तो ये स्विच मोटर की सप्लाई को बंद कर देता है और जब ढक्कन बंद करते है तो मोटर स्टार्ट हो जाती है कभी कभी इस स्विच में कार्बन आ जाता है या तार टूट जाता है जिस वजह से मोटर स्पिन नहीं चलती है अगर आपकी मशीन में स्टार्ट की समस्या है तो मशीन बंद करके स्विच को चैक करें जंग है तो साफ करें|

7- पावर मशीन में ना पहुंचना?


पावर कई बार मशीन तक नहीं पहुँचती है क्यूंकि मुख्य एमसीबी ट्रिप होती है तो आपको एमसीबी की जांच करनी चाहिएअगर ट्रिप है तो ऑन करें|

8- मशीण का मशीन का प्लग जल जाना प्लग जल जाना?


मशीन के प्लग में कभी भी लोड पड़ने के कारण प्लग जल जाता है जिससे भी कभी कभी स्टार्टिंग की समस्या आती है अगर आपको प्लग पर जलने का निशान दिखाई दे तो नजरअंदाज ना करें प्लग नया लगाए 6 एमपीयर का समस्या हल हो जाएगी|

FAQ-


प्रश्न 1)- जब मै वाशिंग मशीन पर स्टार्ट दबाता हूँ तो कुछ नहीं होता है?

उत्तर- पीसीबी ख़राब हो सकती है या वोल्टेज समस्या होना|

प्रश्न 2)- मेरी वाशिंग मशीन काम क्यों नहीं कर रही है?

उत्तर- वाशिंग मशीन के ना चलने के कई कारण होते है वोल्टेज ठीक ना आना, मोटर ख़राब होना, टाइमर ख़राब, तार टूटना आदि|

प्रश्न 3)- वाश मोटर का ना चलना?

उत्तर- वाश मोटर का ना चलना मोटर जल जाना|

CONCLUSION---


इस लेख में आपको बताया कि मशीन मशीन स्टार्ट ना हो तो क्या करें तो कई कारणों में वोल्टेज का ना आना मुख्य है स्टार्ट ना हो तो मशीन को जानकारी ना होने पर बंद करके मैकेनिक को बुलाये चैक करवाये और वारंटी सीमा में है 1 साल के अंदर तो कंपनी मुफ्त में करती है तो ऐसे में बाहर के मैकेनिक से ठीक ना करवाये वारंटी समाप्ति हो सकती है आदि अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.