window ac cooling naa kare to kya karen?

 Window ac cooling naa kare to kya karen?


घरेलू एसी की गिनती मे हमारे सामने स्प्लिट औऱ विंडो एसी आते है परन्तु आज भी स्प्लिट एसी के अधिक प्रचलन के कारण से भी विंडो एसी खूब इस्तेमाल हो रहा है ये सरल होता है वैसे तो एसी मे कई सारी समस्याएं एक समय के बाद आती है|window ac cooling na kare to kya karen ये जानना चाहिए|





गैस लीकेज एक कॉमन समस्या है अगर आपके विंडो एसी मे कूलिंग की समस्या आ रही है तो तो कई अन्य कारणों की भी जानकारी होनी चाहिए अगर कूलिंग ना करें तो कंप्रेसर प्रेशर भी चेक करें सर्विस भी चैक करें आदि कारणों को जानते है जो कूलिंग को कम करते औऱ ये सबको जानकारी देगा तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1- एसी को बंद कर दे तुरंत?


अगर आपके एसी मे कूलिंग कम की समस्या आ रही है तो आपको एसी को चलाना नहीं है उसको तुरंत बंद कर देना चाहिए इससे लाभ होता है बिजली खपत कम होती है औऱ कंप्रेसर ओवरहीट नहीं होता है कभी कभी ख़राब भी हो जाता है अगर आपको एसी को लम्बे समय तक चलाना है तो एसी को बंद करें अच्छे मैकेनिक को बुलाये|

2- एसी की गैस लीकेज की जांच करें?


एसी मे गैस लीकेज हो जाने मे ठंडक समाप्त हो जाती है अगर आपको बिना मैकेनिक के पता करना है कि गैस लीकेज एसी मे किस स्थान पर है तो ब्रेजिंग जोड़ सभी को चैक करें वहा उस स्थान पर आयल आ जाता है इसके आलावा टेम्परेचर मीटर से ग्रिल तापमान चैक करें ये एसी का 12 डिग्री तो होना ही चाहिए ये तापमान एसी ग्रिल के पास चैक किया जाता है|

3- गैस चोकिंग की समस्या हल करें?


गैस चोकिंग एसी सिस्टम की जटिल समस्या है जिसमे गैस का प्रवाह रुक जाता है कुछ कचरा या आयल आ जाने के कारण चोकिंग होम पर एसी की कॉइल पर बर्फ जमने लगती है अगर गैस चोकिंग का समाधान करना है दोबारा से एसी लाइन की सफाई की जाती है आयल निकाला जाता है फिर दोबारा से गैस चार्ज होती है|

4- कंप्रेसर का प्रेशर चैक करें?


एसी मे कंप्रेसर प्रेशर को बनाता है जिससे गैस पूरे सिस्टम मे घूमती है अगर प्रेशर 300 psi के नीचे चला जाता है तो कूलिग कम होना शुरू हो जाती है इस समस्या मे आपको एक नया कंप्रेसर बदलना चाहिए औऱ फिर दोबारा से गैस चार्जिंग होती है|

5- एसी की सर्विस कब हुई है?


एसी सर्विस महत्त्वपूर्ण है कूलिंग होने के लिए काफ़ी सारे लोग एसी की सर्विस हर साल नहीं करवाते जिससे कूलिंग कम की समस्या तो आती ही है औऱ जबकि बिजली बिल मे भी बढ़ोततरी हो सकती है|अगर वारंटी सीमा मे है तो 1 साल तक कंपनी मुफ्त मे ठीक करता है वरना पैसे लगते है|

6- एसी कहा इंस्टाल किया है?


एसी सही स्थान पर इंस्टाल होना चाहिए धूप मे न लगाए|

7- गलत एसी रूम साइज होना?


एसी सही क्षमता का सही स्थान पर लगना चाहिए अगर रूम बड़ा है औऱ एसी की क्षमता (टन) का साइज छोटा है तो कूलिंग देर से कमरे मे आएगी औऱ कंप्रेसर पर अनावशयक लोड पड़ेगा|

8- फैन मोटर को चैक करें?


फैन मोटर कंडसर कॉइल की गर्मी निकालने का काम करती है जिससे तरल अवस्था प्राप्त होती है यदि फैन मोटर रुक या बंद हो जाती है कूलिंग कम हो जाती है तो एसी मे कूलिंग कम लगे तो फैन मोटर चालू है या नहीं चैक करे|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी कूलिंग नहीं कर रहा है तो क्या करें?

उत्तर- एसी कूलिंग नहीं करें तो एसी तुरंत बंद करके एसी मैकेनिक को बुलाये|

प्रश्न 2)- मेरा विंडो एयरकंडीशंनर क्यों ठंडा नहीं हो रहा है?

उत्तर- विंडो की सर्विस नहीं हुई है या फिर कंप्रेसर बार बार ट्रिप कर रहा है व गैस लीकेज हो सकती है|

प्रश्न 3)- गैस रिफिल करने के बाद एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है?

उत्तर- एसी मे गैस रिफिल के बाद कूलिंग नहीं हो तो गैस लीकेज हो सकती है या फिर वोल्टेज का कम अधिक होना भी कारण मे आता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष 

इस लेख मे आपको बताया कि window ac cooling naa kare to kya karen तो आपको मुख्य कारण गैस लीकेज का ही होता है इसके आलावा वोल्टेज के कारण आदि अगर कोई प्रशन हो to कमेंट करें औऱ पसंद आये to शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.