25000 में शुरू होने वाले बिज़नेस?

 25000 में शुरू होने वाले बिज़नेस?

आज के समय में रोजगार की बहुत ज्यादा कमी है। ऐसे में खुद का व्यवसाय शुरू करना ही सबसे ज्यादा फायदेमंद है और लॉकडाउन के बाद तो हर कोई खुद के व्यवसाय को शुरू करने के बारे में सोच रहा है यदि आपके पास कम पूंजी है तो आप 25000 मे शुरू होने वाले बिज़नेस को देख सकते है हमने यहां तरीके बताये है|




क्योंकि लोकडाउन के कारण बहुत से लोगो को जो किसी कंपनी में कार्य करते थे, वहां से उन्हें निकाल दिया गया।

लेकिन यदि खुद का व्यवसाय होता है तो किसी के अंडर काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है। चाहे किसी भी तरह की महामारी आ जाए, व्यवसाय में नुकसान हो सकता है। लेकिन आप को रोजगार ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती है|

इस तरह खुद का व्यवसाय शुरू करने से आप खुद मालिक बनते हैं। हालांकि आज के समय में आपके पास बहुत सारे व्यवसाय शुरू करने के विकल्प है|


  Table of Contents

  ----------------------

1- सिलाई का बिज़नेस शुरू करना

2- मोबाइल स्पेयर पार्ट्स एक्सेसरीज का बिज़नेस

3- कार बाइक व्हीकल वाशिंग का बिज़नेस

4- पानी पुरी (गोल गप्पे) का बिज़नेस

5- फ़ास्ट फ़ूड मोमोज का काम

6- कॉपी पेन शॉप (स्टेशनरी) की दुकान

7- बेकरी का बिज़नेस करना

8- कपड़े का बिजनेस

9- मोबाइल रिचार्ज रिपेयर का बिज़नेस

10- क्लाउड किचन से बिज़नेस

11- टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस करें

12- टयूशन का बिज़नेस से कमाए

13- अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस

14- किराना की दुकान का बिज़नेस

15- अचार मिक्स का बिज़नेस करना

16- डांस क्लास का काम

FAQ

CONCLUSION 


25000 मे शुरू होने वाले बिज़नेस?


आप आज 25,000 रुपये में कई प्रकार के बिजनेस शुरू कर सकते हैं। एक ऐसा विचार है कि आप वेब डिजाइन और डेवलपमेंट के लिए अपनी अपनी कंपनी शुरू कर सकते हैं। आप एक अच्छी वेबसाइट और डिजाइन द्वारा उच्च-गुणवत्ता वाली वेबसाइट्स बना सकते हैं और ग्राहकों को बेहतरीन ऑनलाइन उपस्थिति प्रदान कर सकते हैं|

 इसके लिए आपको एक कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर और उपकरणों की आवश्यकता होगी जो लगभग 25,000 रुपये के अंदर हो सकती है|

आप अपने दोस्तों और आपत्तिजनकों के साथ संपर्क में रहकर अपने सेवाओं की प्रचार कर सकते हैं। आपके पास समय के साथ-साथ सामर्थ्य और कौशल बढ़ेंगे और आप अपने व्यवसाय को विस्तार कर सकते है|


1- सिलाई का बिज़नेस शुरू करना?

जैसा आपको पता ही होगा कि आज का समय फैशन का है। लोग अलग-अलग तरह के डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं और आज ज्यादातर लोग फिल्मों में हीरो हीरोइन को अलग-अलग स्टाइल के कपड़े पहनते देख उन्हें फॉलो करते हैं और उसी तरह के कपड़े सिलाते हैं।

हालांकि बाजार में रेडीमेड कपड़े भी बहुत अच्छे अच्छे मिलते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को रेडीमेड कपड़े उनके मनपसंद के अनुसार नहीं मिल पाता है और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो काफी पतले दुबले होते हैं, जिस कारण वे रेडिमेड कपड़े बिल्कुल भी पसंद नही करते है।

ऐसे मे वे अपने पसंद के अनुसार कपड़े सिलवाते हैं। यदि आपको सिलाई करना आता है तो आप ₹25000 की लागत में बहुत आसानी से सिलाई के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं यहां तक कि आपको इतना लागत उसमें लगेगा भी नहीं|

 आपको बस एक मशीन लेने की जरूरत है, जो आपको 10 से ₹15 हजार की लागत में अच्छी कंपनी का मिल जाएगा।

उसके बाद आपको एक छोटा सा दुकान रेंट पर लेना होगा। आप चाहे तो खुद के घर पर भी आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं बशर्ते आपका घर एक अच्छे लोकेशन में होना चाहिए|

एक मार्केट एरिया में होना चाहिए ताकि लोगों को आपकी दुकान आसानी से दिख सके। उसके बाद आपको कुछ खर्चे दुकान के बाहर बोर्ड लगवाने में और थोड़े बहुत प्रचार प्रसार करवाने में लगेंगे।

इस तरह 25000 से भी कम रुपए के लागत में आप आसानी से सिलाई का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपको सिलाई के व्यवसाय में अच्छे से सिलाई करना आना चाहिये तभी लोग आपके पास आएंगे यदि आपको सिलाई नहीं आता है तो इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आप एक से 2 महीने किसी अच्छे सिलाई सेंटर में जाकर सिलाई करना सीख ले जिससे आपको वहा रहकर सीखेंगे अनुभव हो जायेगा जिससे बाद में आप अच्छे से सिलाई कुशलता पूर्वक कर पाएंगे|


2- मोबाइल स्पेयर पार्ट्स एक्सेसरीज का बिज़नेस?

आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा, जिसके पास मोबाइल फोन नहीं है। लेकिन मात्र मोबाइल फोन हो जाने से नहीं हो जाता है। अक्सर मोबाइल फोन से संबंधित चीजों की जरूरत पड़ती ही रहती है। जैसे कि चारजर, हेडफोन, मोबाइल का कवर, उस पर लगाने के लिए टेंपर ग्लास इत्यादि|

इस कारण इस व्यवसाय को शुरू करना फायदेमंद हो सकता है आप इस व्यवसाय को ₹25000 से कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं। आपको बस Mobile Accessories खरीदनी होगी|

जिसे आप लगभग 10 से ₹15 हजार में खरीद सकते हैं और कुछ ऐसे प्रख्यात शहर भी हैं, जहां पर आपको यह सारी चीजें बहुत सस्ते में मिल जाती है, जिसके बारे में आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं|

बहुत से लोग मोबाइल एक्सेसरीज के लिए दुकान भी खोलते हैं, लेकिन उसमें आपको बहुत ज्यादा लागत लग सकती है। इसलिए शुरुआत में आप इस व्यवसाय को एक छोटे से स्टॉल पर ही शुरू कर सकते हैं|

10 से ₹15 हजार में आप एक स्टॉल खरीद सकते हैं। उसके बाद किसी भी मार्केट एरिया में स्टाल लगा सकते हैं|

3- कार बाइक व्हीकल वाशिंग का बिज़नेस?

आपको अच्छे से मालूम होगा कि आज के समय में ट्रांसपोर्टेशन कितना ज्यादा विकास कर रहा है और आज के समय में कई लोगों के पास कार है|


वहीँ जो लोग अमीर होते हैं उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह अपने कार या बाइक जैसे गाड़ी को खुद धोने में समय बर्बाद करें। ऐसे में वे कार वॉशिंग सेंटर में अपने गाड़ी को दूलवाने के लिए भेज देते हैं।

यही नहीं बल्कि कोई नया भी कार या बाइक लिया होता है तो वह शुरुआत में खुद अपने वाहन को नहीं धोता है। क्योंकि उसे अच्छी तरीके से धोना नहीं आता है|

 ऐसे में कार वॉशिंग सेंटर पर जाकर वह अपनी गाड़ी को अच्छे से धुलवा सकता है। ऐसे में यदि आप कार वॉशिंग सेंटर का व्यवसाय करते हैं तो काफी अच्छा खासा  मुनाफा कमा सकते हैं।

इस व्यवसाय को शुरू करने में कोई झंझट भी नहीं है और ना ही आपको किसी बड़े रकम के निवेश की जरूरत है। मात्र 25000 या उससे भी कम के निवेश में आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं|

 बस आपको एक भीड़भाड़ वाले चौराहे पर ऐसी कोई दुकान खोजने होगी, जहां पर आप अपने इस कार वॉशिंग सेंटर को खोल सके।

एक अच्छे से शहर में चौराहे पर यदि आप कोई भी दुकान रेंट पर लेते हैं तो कम से कम 5 से ₹10 हजार का रेंट आपको लग सकता है। इसके साथ ही आपको वाहनों को धोने के लिए आवश्यक कुछ सामानों की भी जरूरत पड़ेगी, जो 5 से 6 हजार के निवेश में आपको आसानी से मिल जाते हैं।

इस तरीके से आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। वैसे यदि आपको कार रिपेयरिंग करने का भी कौशल है तो आप कार वॉशिंग के साथ ही साथ रिपेयरिंग का भी सर्विस दे सकते हैं। ऐसे में आपको अलग से ज्यादा मुनाफा होगा|


4- पानी पुरी (गोल गप्पे) का बिज़नेस

इसमें कोई भी शक नहीं है कि लोगों को पानी पुरी खाना कितना ज्यादा पसंद है। हर जगह पर से अलग अलग नाम से पुकारा जाता है, कोई गोलगप्पा कहता है तो कोई फुल्का कहता है तो कोई पूचका कहता है|

यह एक ऐसा डिश है, जो भारत के हर एक कोने में इसे बेचता हुआ ठैला दिख जाता है और पानी पूरी खाने के चाव लोगों में इतना होता है कि पानी पुरी का ठेला कहीं भी हो हर ठेले के पास भिड़ तो जरूर होती है।

ऐसे में इस व्यवसाय को शुरू करना बहुत ही फायदेमंद रहता है। इसमें चाहे कितना भी कंपटीशन हो लेकिन नुकसान कभी भी नहीं होता है और हर मौसम में यह व्यवसाय चलता है|

और सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए ज्यादा लागत भी नहीं लगती है मात्र ₹25000 की लागत में इस व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है। कोई-कोई तो पानी पुरी ठेले वाले पानी पुरी बेचकर महीनों के ₹30 हजार से ₹40 हजार भी कमा लेते हैं।

इस व्यवसाय को शुरू करने में कोई झंझट भी नहीं है। इसमें आपको एक छोटा सा स्टोल लेना पड़ता है, जो 10 से 15 हजार में खरीद सकते हैं। उसके बाद पानी पूरी की पूरी को बनाने के लिए एक मशीन लेनी पड़ती है, जो आपको लगभग 5000 के लागत में मिल जाता है।

फिर आटा, सूजी, इमली, आलू जैसे कुछ कच्चे माल की जरूरत पड़ती। एक बार जब आप पानी पुरी बनाने का तरीका देख लेंगे तो फिर प्रयास करते करते आप बहुत आसानी से पानी पुरी बनाना सीख जाएंगे और फिर यह व्यवसाय आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा|

5- फ़ास्ट फ़ूड मोमोज का काम?

हालांकि मोमो एक नेपाली डिश है, लेकिन इसकी बेहतरीन स्वाद के कारण भारत के हर कोने में इस डिश का स्वाद फैल चुका है। बाजार में पानीपुरी के ठेले के अतिरिक्त आपको मोमो स्टॉल के पास भी काफी लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी। ज्यादातर लोग मोमो के स्वाद के कारण इसे खाना पसंद करते हैं।

यदि आप किसी खाने-पीने के चीज को बेचने का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो मोमो स्टॉल बहुत ही बेहतरीन रहेगा। इसमें आपको निवेश भी बहुत कम लगेगा|

मात्र 25000 से भी कम निवेश में आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं, लेकिन जरूरी है कि आपको मोमो बनाना आना चाहिए।

इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं, जहां आपको हजारों वीडियोस मिल जाएंगे। जिसके जरिए आप बहुत अच्छे से मोमो बनाना सीख पाएंगे और सीखना भी बहुत जरूरी है|

क्योंकि जब स्वाद अच्छा नहीं रहेगा तो कोई भी ग्राहक आपके पास आकर मोमो नहीं खाना पसंद करेगा। आप जितना स्वादिष्ट मोमो बनाएंगे, आप की बिक्री उतनी ही ज्यादा होगी।

बात करें इस व्यवसाय को शुरू करने की तो सबसे पहले तो आपको एक स्टॉल लेना होगा, जो ₹10 हजार से ₹15 हजार की लागत में आप खरीद सकते हैं|

और उसके बाद आपको एक गैस स्टोव की जरूरत पड़ेगी और कुछ बर्तन की जरूरत पड़ेगी। फिर मोमो बनाने के लिए जो भी कच्ची सामग्री की आवश्यकता होती है, उन्हें इकट्ठा करने की जरूरत होगी।

इस तरीके से जब मोमो बनाने के लिए आवश्यक सभी सामग्रियों को इकट्ठा कर लेंगे तो आप किसी भी मार्केट एरिया में अपने स्टोल को लगा सकते हैं और विश्वास मानिए शुरुआती दिन से ही आपका मोमो बिकना शुरुआत हो जाएगा|

6- कॉपी पेन शॉप (स्टेशनरी) की दुकान?

स्टेशनरी शॉप एक ऐसी दुकान जहां पर शिक्षा से संबंधित सभी आवश्यक चीजें मिलती है जैसे कि बैग, कॉपी, किताब, कलम, पेंसिल, चाट पेपर, नक्शा, ज्योमेट्री बॉक्स, कलर इत्यादि|

स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले हर एक बच्चों को इन सब चीजों की जरूरत पड़ते ही रहती है। ऐसे में बच्चे इन चीजों को खरीदने के लिए स्टेशनरी शॉप जाते हैं।

इस तरह यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करते हैं तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। क्योंकि यह सब सामग्री हर दिन बिकने वाली सामग्री है|

 यदि आप किसी भी नजदीकी कॉलेज या कोचिंग के आसपास छोटे से दुकान भी रेंट पर लेकर स्टेशनरी शॉप का बिजनेस शुरू करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपका यह व्यवसाय बहुत अच्छे से ग्रो होने लगता है।

अपने स्टेशनरी शॉप को मात्र 25000 तक के निवेश में शुरू कर सकते हैं। जितने भी स्टेशनरी सामग्री है, आप उसे शुरुआत में 15 से ₹20 हजार तक के खर्चे में ला सकते हैं। आगे जब धीरे-धीरे आपका दुकान ग्रो होने लगे तब आप ज्यादा सामान का स्टॉक ला सकते हैं|

7- बेकरी का बिज़नेस करना?

यदि आपको कैक, पाव, बिस्किट जैसी चीजें बनानी आती है और इसमें आपको रूची है तो आप बेकरी शॉप का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। बेकरी शॉप में मिलने वाला पाव, बिस्किट जैसी चीजें हर दिन बिकती है। वहीँ हर दिन किसी के जन्म दिन या शादी की सालगिरह जैसे फंक्शन के लिए केक खरीदते हैं।

जिससे इसमें कोई शक नहीं है कि यदि आप एक अच्छे मार्केट एरिया में एक छोटा सा बेकरी शॉप भी खोलते हैं तो यह काफी चलेगा। बेकरी शॉप को खोलने में आपको ज्यादा लागत भी नहीं लगेगी, किसी भी मार्केट एरिया में आप 3 से 4 हजार महीने के रेंट पर दुकान ले सकते हैं।

फिर वहां पर आप अपने बैकरी शुरू करने के लिए आवश्यक जितनी भी सामग्री है जैसे कि गैस स्टोव, ओवन और बेकरी के प्रोडक्ट को बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल को खरीदना होगा। अच्छी कंपनी का कोई भी ओवन आप 5000 के अंतर्गत खरीद सकते हैं|

8. कपड़े का बिजनेस 

हम सब जानते हैं बिना कपड़ा पहने कोई व्यक्ति नहीं रह सकता और कपड़े की डिमांड हमेशा मार्केट में रहती है और इस बिजनेस को आप 25000 से भी शुरू कर सकते हैं|

या इसके अलावा आपके पास ज्यादा है तो उसे भी शुरू कर सकते हैं या आपके पास कम है तो उसे भी शुरू कर सकते हैं | इस बिजनेस को आप कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं जाने के गांव में भी शुरू कर सकते हैं या आप शहर में भी शुरू कर सकते हैं | 

कपड़े का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जो काफी पैसे देने वाला बिजनेस है | लेकिन अगर आप इस business को करेंगे तभी आप इसमें एक बेहतर तरीके से पैसे कमा पाएंगे | आपको कपड़े पहचानने आना चाहिए कौन से कपड़े कैसे हैं और कितने दाम के हैं | इस तरह के अनेक बातों का आपको ध्यान रखना होगा तभी आप बेहतर तरीके से पैसे कमा पाएंगे|

9- मोबाइल रिचार्ज रिपेयर का बिज़नेस?

how can i earn 25000 per month कमाना चाहते हैं तो आप मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते  हैं |  और आप जानना चाहते हैं शहर में कौन सा बिजनेस करें और गांव में कौन सा बिजनेस करें तो इस बिजनेस को शहर में भी आप कर सकते हैं और गांव में भी कर सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | लेकिन आपको सीखना होगा मोबाइल रिपेयरिंग के बारे में तभी आप इस बिजनेस को बेहतर तरीके से कर पाएंगे | 

इस Business को करने के लिए आपको थोड़ा नॉलेज होना जरूरी है मोबाइल रिपेयरिंग का तभी आप अच्छे से मोबाइल रिपेयरिंग कर पाएंगे | और मैं आपको बता दूं हम सब जानते हैं|

आज के टाइम में कितना महंगा महंगा स्मार्टफोन आता है मार्केट में तो काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जिनका स्मार्टफोन खराब हो जाता है तो वह अपने मोबाइल को रिपेयरिंग कराना चाहते हैं तो आप इस काम को कर सकते हैं और एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

अगर आप mobile repairing के बारे में फूल जानकारी जानना चाहते है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं | मैं इसके ऊपर एक complete article लिख दूंगा कैसे किया जाता है|

मोबाइल रिपेयरिंग और इस काम को आप काफी आसान तरीका सकते हैं | इसका कोर्स भी आपको मार्केट में मिल जाएगा वहां से भी सीख सकते हैं या आप ऑनलाइन भी सीख सकते हैं इसका भी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं|

10- क्लाउड किचन से बिज़नेस?

क्लाउड किचन से आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि ऑनलाइन आपको कितने ज़्यादा ऑर्डर्स प्राप्त होते हैं क्योंकि क्लाउड किचन में ज़्यादातर आर्डर ऑनलाइन माध्यम से ही आते है|

 और ऑनलाइन आर्डर प्राप्त करने के लिए आपको अच्छी मार्केटिंग करनी पड़ेगी। पर अगर देखा जाए तो इस बिज़नेस में हमारी कमाई लाख रूपये से तो ऊपर ही चली जाती है|

11- टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस करें?


सबसे पहले तो बिज़नेस संबंधित जरूरी चीज़ें जैसे टिफ़िन, चम्मच, सिल्वर फॉइल और खाना बनाने का सामान आदि का इंतेज़ाम कर लें|

 वैसे तो आप Individuals को भी अपनी टिफ़िन सर्विस प्रदान कर सकते हैं लेकिन किसी फैक्ट्री या कंपनी से बड़े स्तर पर आप सौदा कर लेते हैं तो अच्छा रहेगा। अब बस रोज़ाना आपको टिफ़िन सर्विस देनी है और उनसे पैसे कमाने हैं|

12- टूयशन का बिज़नेस से कमाए?

आजकल हर कोई चाहता है कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बने और बढ़िया नौकरी पर काम करे। पर बढ़िया नौकरी के लिए हमें स्कूल/कॉलेज में बढ़िया अंक प्राप्त करने पड़ते हैं। अब समस्या यह है कि आजकल के Parents के पास इतना समय नहीं होता कि वह अपने बच्चों को घर पर पढ़ा सकें।

इस वजह से लोग अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ने भेजते हैं ताकि उनका बच्चा परीक्षा में बढ़िया अंक प्राप्त कर सके। ट्यूशन पढ़ना तो मानो अब हर स्टूडेंट के लिए जरूरी हो चूका है और इसका लाभ उठाते हुए आप अपना ट्यूशन सेंटर खोल सकते हैं।

आपको अगर कोई भी विषय जैसे साइंस, मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री आदि की जानकारी है तो उस विषय के आप ट्यूशन टीचर बन सकते हैं और Students से फीस लेकर पैसे कमा सकते हैं। वैसे ट्यूशन सेंटर में आपको तकरीबन सभी तरह के Subjcects को पढ़ाना पड़ता है|

13- अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस?

वैसे तो आप अगरबत्ती बनाने की मशीन भी खरीद सकते हैं लेकिन हमारा बजट सिर्फ 25000 है इसलिए शुरुआत में हमें हाथ से अगरबत्ती बनानी होगी|

अगरबत्ती बनाने के बाद आपको पैक करके प्रोडक्ट की अच्छे से मार्केटिंग करनी है और कमाई करनी है। कुछ समय पश्चात आप अगरबत्ती बनाने की मशीन खरीद सकते हैं और अपनी काम को आसान करने के साथ साथ अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं|

14- किराना की दुकान का बिज़नेस?

हमारे घर में जब राशन का सामान (जैसे आटा, दाल, चीनी, घी, नमक और गेहूँ आदि) ख़तम हो जाता है तो वह तो हम बाज़ार में राशन की दुकान से ले लेते हैं लेकिन जब इनमें से जब कोई एक चीज़ ख़तम हो जाए तब क्या करते हैं?

तब हम जाते हैं किराना की दुकान पर जो हमारे आसपास ही गली मोहल्ले में होती है। यह दुकानें होती तो छोटी सी हैं पर कमाई इनसे बहुत बड़ी होती है। 25000 में आप भी किराना की दुकान खोल सकते हैं और बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।

पर मैंने एक बात तो नोटिस की है कि जब ग्राहक को किराना की दुकान से एक-आध चीज़ नहीं मिलती तो ग्राहक पूरा सामान ही दूसरी दुकान से लेने लगता है। यानिकि स्टॉक तो इसमें आपको पूरा रखना होता है और बात रही जगह की तो इस बिज़नेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं जिससे आपकी दुकान का किराया भी बच जाएगा|

15- अचार मिक्स का बिज़नेस करना?

आज के समय में हम भारतियों के घरों में और कुछ मिले या ना मिले पर आचार जरूर मिल जाएगा। इस चटपटे व्यंजन को हर किसी द्वारा पसंद किया जाता है और महिलाओं की तो पहली पसंद ही आचार होती है। खाने के साथ हमें आचार ना मिले तो खाना खाना ही नहीं लगता।

ऐसे में अगर 25000 में आप आचार का बिज़नेस शुरू करलें तो कोई दो राय नहीं कि आपका आचार का बिज़नेस ना चले। पर क्या आपको आचार बनाना आता है|

 वैसे तो पुरुष आचार बनाना सीखकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं लेकिन भारतीय महिलाओं को पहले से ही आचार बनाना आता ही होता है तो वह अगर इस बिज़नेस को शुरू करें तो यह उनके लिए बहुत ही लाभदायक बिज़नेस होगा।

आचार के इस बिज़नेस के लिए अब सबसे बड़ी समस्या है जगह की। देखा जाए तो जगह की इस बिज़नेस में ज़्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं क्योंकि इस बिज़नेस को घर के ही किसी खाली कमरे या खाली जगह से शुरू किया जा सकता है।

लगभग सभी खाने के व्यवसायों की तरह इस व्यवसाय में भी आपका लक्ष्य ग्राहक के स्वाद का ख़याल रखना होता है|

16- डांस क्लास का काम?

हमारे देश में जब भी कोई शादी, त्यौहार या फंक्शन आता है तो डांस जरूर किया जाता है  आजकल तो शादियों में डांस के लिए एक अलग फंक्शन का भी आयोजन किया जाता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका डांस सबसे बढ़िया हो|

FAQ--

प्रश्न 1)- सबसे सरल बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- ब्रेड और चॉकलेट का काम|

प्रश्न 2)- 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- कपडे और खाने पीने का काम|

CONCLUSION-


इस लेख मे आपको बताया गया है कि 25000 मे शुरू होने वाले बिज़नेस आप कम लागत शुरू कर सकते है और अधिक अनुभव भी नहीं चाहिए आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.