करियर एसी कितने समय तक चलता है?
करियर एसी कितने समय तक चलता है?
एसी को बने हुए काफ़ी समय हो चुका है परन्तु एक कंपनी का नाम जहा से एसी से शुरुआत हुआ था आज भी है जी हा हम करियर एसी की बात कर रहे है करियर एसी की खोज एक करियर नामक व्यक्ति ने की थी ये पहला उस समय का एसी था|
धीरे धीरे कंपनी ने आगे एसी बनाये नाम हुआ और आज भी एसी आ रहे है यूँ कह सकते है ये नमी कंपनी के साथ एक अच्छा ब्रांड भी है आज के समय मे ये काफ़ी सारे एसी के रेंज बना रही है विंडो एसी, स्प्लिट एसी, चिलर एसी, कैसेट एसी आदि अक्सर लोग ये सवाल पूछते इस सन्दर्भ मे एसी कौन सा ख़रीदा जाये फिर वे पूछ लेते है|
अच्छा करियर एसी कितने समय तक चलता है तो अगर बात करें तो 15 से 20 साल कंपनी कहती है लाइफ बाकि आपके रखरखाव पर भी निर्भर करता है करियर एसी कितने समय तक चलता है तो आज इस लेख मे हम जानने वाले है तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- एसी की कॉइल कॉपर की होती है?
वैसे तो पुराने एसी में अधिकतर कॉपर कॉइल का ही इस्तेमाल किया जाता था परन्तु आज कम हो रहा है वैसे करियर के अधिकतर एसी में कॉपर कॉइल लग रही है|
2- नये एसी करियर की वारंटी कितनी मिलती है?
एक नये एसी करियर में आपको एक साल की वारंटी पूरे एसी की मिल जाती है और इसके आलावा कंप्रेसर 10 साल गारंटी देता है|
3- एसी कितने समय तक चलते है?
इसके एसी की लाइफ अच्छी होती है कुछ सही रखरखाव भी लाइफ को बढ़ाता है वैसे 15 से 20 मान लीजिये अच्छा रहता है अन्य ब्रांड के एसी से|
4- करियर एसी स्प्लिट एयर विंडो कौन ले?
आप कोई भी ले सकते है आपके घर के हिसाब से जो आये लग जाये ठीक हाँ कॉपर कॉइल बोलकर लेना चाहिए|
5- करियर एसी ले या अन्य एसी ख़रीदे?
आपका अगर बजट अच्छा है तो आप करियर एसी को चुन सकते है वरना एक नार्मल बजट का एसी ख़रीदे जो अच्छा चले|
FAQ-
प्रशन 1)- कौन सी कंपनी का एसी लेना चाहिए?
उत्तर- वैसे तो ये चीज़े बजट पर निर्भर करती है आप करियर एसी के अलावा भी वोल्टास या व्हिर्लपूल ब्रांड को ले सकते है|
प्रश्न 2)- एसी खरीदारी से पूर्व क्या बाते याद रखे?
उत्तर- एसी लेने से पूर्व अपना बजट देखे और सर्विस पालिसी चेक करें और रिव्यु की जांच की कर ले|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया गया है कि करियर एसी कितने साल तक चलता है तो इसके बारे में कहना कितना चलेगा ये सर्विस, रखरखाव पर निर्भर करता है अगर आपका बजट ठीक है तो आप ले अच्छा एसी है गैस लीकेज भी कम होती है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment