Crorepati kaise bane|करोड़पति कैसे बने?

करोड़पति कैसे बने?


जब आप रोड पर गुजरती महंगी गाड़ी को देखते हो या लग्जरी घर तो इन्हें देखकर एक बार मन मे अवशय ख्याल आता है काश मेरे पास भी ये सब होता तो हमारे करोड़पति बनने का सपना आंखों के सामने घूम उठता है|परन्तु दिल को मारकर मन ऐंठ कर हम अपने काम में  फिर से लग जाते हैं जबकि करोड़पति बनना इतना मुश्किल भी नहीं नहीं है जितना आप सोचते है|




 इसके लिए जरूरी है तो सिर्फ मजबूत इरादे निरन्तर कार्य करना नयी चीज़ो को सीखना और दृढ़ इच्छा मन में होना आदि तो आपकी करोड़पति बनने की रास्ता आसान हो जाता है हालांकि इसके लिए जरूरी है कि अपने इनकम का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए और कुछ तरीके आपको हम जो बता रहे है करोड़पति कैसे बने लेख को पूरा पढ़ना चाहिए तो बिना देरी के जानते है करोड़पति बनने मे ये अवशय है आप लगातार कार्य करें नयी चीज़े सीखे क्रिएटिव माइंड बनाये|

आमदनी को करें बचत से अलग?


आपकी आमदनी और बचत अलग अलग होनी चाहिए आपको अपनी आमदनी से बचत की रकम को अलग करें. यह ऐसी रकम होनी चाहिए जिसका इस्तेमाल सामान्य जरूरतों के लिए नहीं बल्की सिर्फ भविष्य के लिए हो ऐसा करके आप पैसा भी बचा पाओगे|


खर्चो पर रोक लगाए?

अब भले कितना पैसा कमाए यदि आपके खर्चे अधिक है कंट्रोल से बाहर है आप बचत नहीं कर सकते है कई लोग अपनी सैलरी अच्छी होने के बावजूद मॅहगी वस्तुओ को खरीदते है जिनकी आवशयकता नहीं है अपितु दिखावा है ऐसा करके आप कभी भी पैसे को सेव नहीं कर सकेंगे व करोड़पति की गिनती मे नहीं आएगे|


बचत मे कुछ अंश निवेश करें?

निवेश आपको भावी भविष्य मे मदद करने का काम करता है बचत की रकम का निवेश नियमित और अनुशासित रूप से करें. इसके लिए संभव हो तो SIP के विकल्प को चुन सकते हैं जिससे आपको मूलधन के साथ-साथ अच्छा रिटर्न्स भी प्राप्त होगा|

वित्तीय सलाहकर से मदद ले?


सलाह हमेशा से ही अच्छी होती है हाँ सही लोगो से ली जाये तो और बेहतर आपको निवेश से करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लेनी चाहिए|

इससे निवेश कहां और कितना करना है  कब करना चाहिए यह सब मालूम चल जाता है साथ ही कोशिश करें कि निवेश को डायवर्सिफाई हो करें जिससे नुक्सान हो तो किसी एक जगह पर ना हो|

हाँ अच्छे वित्तीय सलाहकार की मदद से निवेश के लिए अच्छी स्कीम का चुनाव करें जो आपको अधिक से अधिक लाभ दे|


सदैव ईमानदार रहे?


यदि आप एक ईमानदार करोड़पति बनना चाहते है, तो आप अपने तरक्की के बीच कभी भी झूठ को न आने दें, क्योंकि यदि आप गलत तरीके से दौलत कमाएंगे तो वह दौलत  आपके जीवन में मुसीबत भी ला सकती है|

इसलिए तरक्की के रास्ते पर हमेशा ईमानदार बनकर चलना चाहिए, क्योंकि यह ऐसा रास्ता है, जिसमें पहले तो आपको विभिन्न मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन बाद में वह आपके एक लिए बहुत ही सरल रास्ता बन जाएगा | जिस पर आप निडर होकर चल सकते है|

समय का इंतजार बिल्कुल ना करें?


बड़ा  आदमी  बनने के लिए आप कभी भी समय का इन्तजार न करें, क्योंकि दुनिया में बहुत से ऐसे लोग होते है, जो किसी काम को करने के लिए सही टाइम आने का इन्तजार किया करते है, लेकिन आप ऐसा बिलकुल भी न करें, क्योंकि काम शुरू करने के साथ -साथ अच्छा टाइम भी शुरू हो जाता है | यदि आप सही समय आने का  इन्तजार करेंगे, तो आपका बहुत समय ऐसे ही निकल जाएगा और आप  अपने जीवन में पीछे होते जाएंगे|

अपने गोल को सेट करें?

करोड़पति बनने के लिए आपको अपना एक लक्ष्य तय करना होगा कि, आप अपने जीवन में क्या करना चाहते है और क्या बनना चाहते हैं, कैसे देश में अपना नाम की वैल्यू बढ़ा सकते है क्योंकि जब तक आपका अपना कोई लक्ष्य नहीं होगा, तब तक आप अपने जीवन में कुछ हासिल नहीं कर सकते है|


 और यदि आपने अपना कोई टारगेट बनाकर रखा है, तो आप अपने  दिलो और दिमाग  में  उसी टारगेट को पूरा करने के लिए सेट कर लें कि, आप  उसमें कैसे सफलता प्राप्त कर सकते है और उसपर कार्य करना शुरू कर दें | इसके बाद धीरे-धीरे आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे|



सकारात्मक लोगो से जुड़े?


यदि आपको अपने जीवन में  कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त करनी है, तो इसके लिए आप उन लोगों से मिलने की कोशिश करें जो अपने जीवन में तरक्की की ऊंचाइयों तक पहुंच चुके है| यदि आप ऐसे लोगो से मुलाकत करेंगे तो आप भी उसके जैसे ऊंचाइयों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे | इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा जुड़े रहना चाहिए|

दूसरों के सहारे कार्य ना करें?


आप कभी भी किसी भी काम को करने के लिए दूसरों का साथ न ढूढ़े क्योंकि, एक अकेला व्यक्ति ज्यादा तेज चलता है और यदि वह दूसरों का साथ ढूढ़ने लगता है तो वह  अपना रास्ता तय करने  में समय लगा देता हैं  | इसलिए यदि आपको जल्दी तरक्की प्राप्त करनी है और किसी काम में जल्दी सफलता प्राप्त करनी है, तो आप अपना रास्ता अकेले ही तय करें|

नौकरी में प्रोग्रेस करें?


 लोग अक्सर बिज़नेस मे ही समझते है कि करोड़पति बना जा सकता है आप गलत है काफ़ी सारे CEO है जो करोड़ रुपये कमा रहे है इसके आलावा अपने करियर में उन्नति पाना है तो हर पद को पाए मेहनत करें यदि आज मैनेजर है तो कल GM भी बन सकते है और MD ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता है आप करोड़पति बनने के लिए कितने जोश से मेहनत से कार्य कर रहे है आपको चीज़े सीखनी है और आगे बढ़ते जाना है|

उच्च शिक्षा


पढ़ाई आपके जीवन मे एक बेहतर इंसान आपको बनाती है साथ ही ये आपकी सफलता की नई ऊचाई भी दिलाती है आप अगर क्लर्क है तो ये आप पर निर्भर करता है कल आप क्या बनना चाहते है आप मेहनत करने के साथ पढ़ाई करेंगे उच्च शिक्षा हासिल करेंगे तो निश्चित ही आप करोड़पति के रास्ते पर एक ना एक दिन पहुंच ही जायेगे हाँ निरन्तर मेहनत करते जाना है|

नौकरी सही चुने?


 अगर आप नौकरी कर रहे है एक स्थान पर तो आपको समय समय पर अनुभव को दिखाकर नई नई नौकरी के लिए अप्प्रोच करना चाहिए अगर बात करें तो एक स्थान नौकरी पर आपको इन्क्रीमेंट कम होता है वही आप नौकरी किसी दूसरी कंपनी पर करते है तो वेतन मे तेजी से वृद्धि होती है उदाहरण अगर आपके पास अच्छा अनुभव हो गया है|

आप अन्य कंपनी मे जाते है इंटरव्यू देने तो आपको संभव है 20% तक की बढ़ोतरी मिल जाये यानि अगर पिछली कंपनी मे सैलरी 30000 मिल रही थी तो नई मे अब 60000 हो सकती है या इससे भी अधिक|तो अगर आपको आगे पैसे कमाने के तो अनुभव व ज्ञान बढ़ाये और अच्छी अच्छी बड़ी बड़ी कंपनी मे नौकरी तलाशें आप चाहे तो सोशल मीडिया का सहारा बजी ले सकते है लिन्कडिन काफ़ी अच्छा प्लेटफार्म है आप यहां अपनी अच्छी से प्रोफाइल बनाये काफ़ी बड़ी बड़ी कंपनी अच्छे अनुभवी लोगो को ढूढ़ती है आप अपनी प्रोफाइल बनाये|

अपना खुद का व्यापार खोलें


वैसे तो बाजार मे काफ़ी कॉम्पीटिशन हो गया है फिर भी अगर आपके पास अच्छा अनुभव है धन है लगाने के लिए तो आप अपना कोई व्यापार स्टार्ट कर सकते है अगर वे सफलता पूर्वक चल जाता है तो मजे है आप व्यापार का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से भी कर सकते है|

इंटरनेट पर व्यवसाय करें


जब से इंटरनेट सस्ता हुआ हुआ खासकर करोना के बाद से ही काफ़ी सारे व्यापार अधिकतर ऑफलाइन से हटकर ऑनलाइन पर शिफ्ट हो गए है इसके कई कारण है मुख्य है लोग यहां पर अधिक एक्टिव रहते है क्यूंकि हर समय वे मोबाइल का प्रयोग करते है|

 कोई भी वस्तु को खरीदना होता है तो वे इसका सहारा लेता है समय बचाता है तो आपको व्यापार करना है तो ई-कॉमर्स वेबसाइट खोल सकते हो और आपको प्रोडक्ट को ऐसा बनाना है जो यूजर को पसंद आये उसकी ज़रूरत पूरी हो जाये तो आप कम समय मे अपने व्यापार को ग्रो कर लेगे|

रियल एस्टेट


अगर आपको कुछ अनुभव है तो आप रियल एस्टेस्ट जमीन खरीदारी बिक्री का काम भी स्टार्ट कर सकते है फ्लैट बनाने का क्यूंकि आज के समय मे सिटी मे 1 करोड़ या उससे भी अधिक कीमत के फ्लैट बनाये जा रहे है और जो कमिशन पर अगर बिकवाता है तो 5 लाख तक कमिशन मिल जाता है अगर आपके पास धन है तो इसमें लगाए नहीं तो एजेंट बनकर भी अच्छा मोटा पैसा कमा सकते है|

खुद के प्रोडक्ट को बनाकर बेचे?


आज के समय मे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर काफ़ी सारे प्रोडक्ट बिकते है यदि आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है जो आप बनाते है जिसकी मांग मार्किट मे हो सकती है तो आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से जुड़कर अपने प्रोडक्ट को बेचे एक बार इन वेबसाइट से लिंक आपका हो गया तो आपको आर्डर मिलने शुरुआत हो जायेगे आपको ग्राहकों को भेजना है काफ़ी सारे छोटे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी आज करोड़ रुपये कमा रही है उनके खुद के कर्मचारी भी है|

फ़्रैंचाइज़ी व्यवसाय


 बाजार मे वैसे हर दिन कई नई नई कंपनी का आना होता है उनके  प्रोडक्ट अच्छे होते है परन्तु मार्किट नहीं ऐसे वे फ्रेंचाइजी वाले लोगो को ढूढ़ती है आप च तो कंपनी की सर्विस ले सकते है जो आज के समय मे काफ़ी लोग कर रहे है और कमा रहे है|

किराए पर दुकान दें?


अगर आपके पास जमीन है ऑनरोड तो कुछ पैसा दुकाने बनाने मे लगा दे और उनको किराये पर दे दे हर महीने ये पैसिव इनकम आपको देगी जो काफ़ी अच्छी इनकम सोर्स होगा|

ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स?


ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स या कोर्स को भी बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको अपना ब्रांड बनाना होगा आप चाहे तो यूट्यूब पर एक चैनल खोले उसको ग्रो करें धीरे धीरे चैनल पर व्यूज आने लगे सब्सक्राइबर बढ़े तो आप ये कोर्स सुविधा दे सकते है|

व्यापार मे साझेदारी करें?

वैसे तो कई लोग सोचते आज भी है साझेदारी अच्छी चीज नहीं है नुक्सान होता है वे सफल नहीं होती है परन्तु हर समय नहीं होता है अगर आपको व्यापार को उन्नति के पथ पर लेकर जाना है तो टीम वर्क के साथ साझदारी को करना होगा क्यूंकि साझदारी से धन भी बट जाता है और लाभ अधिक होता है और नये नये आईडियाज मिल जाते है अगर साझदारी अच्छी है तो अगर आपके दिमाग़ मे कोई बिज़नेस आइडियाज है तो आज ही अपने मित्र से बट करें और व्यापार स्टार्ट करें क्या पता कल एक नामी कंपनी आपकी हो क्यूंकि हर किसी की शुरुआत 0 से होती है सफलता पाने मे निरंतरता ज़रूरी है|

सोशल मीडिया मार्केटिंग


सोशल मीडिया के माध्यम से अपने व्यवसाय का प्रचार कर सकते है अगर आपको अपने प्रोडक्ट पर भरोसा है तो आप फेसबुक एड्स और यूट्यूब एड्स पर एड्स करवा सकते है|

व्यवसायिक सेवाएं प्रदान करके?


 व्यापारिक सेवाएं प्रदान करके जैसे कि बुककीपिंग, मार्केटिंग, कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान करके भी अगर बात करें तो कई सारे लोग खासकर इंडिया से बाहर के है जिनको कुछ कंसल्टेंसी सर्विस चाहिए होती है तो अच्छा पैसा देती है आप उनको सेवा दे सकते है कई सारे लोग ऐसे है जो इन कामों को करके 50 लाख महीना आसानी से कमा रहे है|

फ्रीलांस वेबसाइट पर काम करके?


जब से ऑफलाइन कार्य मे कमी आई है लोग इंटरनेट पर बैठे महीने के लाखो कमा रहे है अगर आपके पास कोई अच्छी स्कील है तो फ्रेलेंसर, अपवर्क,फाइवर पर काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है|

इन वेबसाइट पर आपको अपना खाता खोलना होता है अच्छी सी प्रोफाइल बनानी होती है और क्लाइंट आपके पास आपकी प्रोफाइल देखकर आते है ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग आदि कार्य करवाते है और क्लाइंट अच्छा पैसा पेय करती है अगर आपके पास कोई है तो कार्य करें इन वेबसाइट पर यदि स्कील नहीं है तो. परेशान नहीं होना है अपनी पसंद की स्कील यूट्यूब पर सीखे और कार्य करें कमाए|

वेब डिज़ाइन और डेवलपमेंट


 आज के समय मे अधिकतर कार्य ज़्यादातर ऑनलाइन पर शिफ्ट हो गए है आये दिन हर किसी को अपनी कंपनी के लिए वेबसाइट बनाने की ज़रूरत होती है अगर आपको अनुभव है वेबसाइट बनाने का तो आप वेबसाइट डिज़ाइन और डेवलपमेंट की सेवाएं प्रदान कर सकते है आपको वेबसाइट सेटअप का अच्छा खासा पैसा मिल सकता है 1वेबसाइट का 5 हजार से 20000 तक कीमत का तो अगर कुछ क्लाइंट मिल जाते है तो समझ सकते हो|

शिक्षा संस्थान खोलें?


अगर आपको पढ़ाने का शौक है या अच्छा खास टीचिंग का अनुभव है तो आप स्कूल खोल सकते है जो काफ़ी अच्छा आईडियाज साबित हो सकता है क्यूंकि शिक्षा के क्षेत्र मे एक दम उन्नति होती है आप अच्छा कार्य करोगे तो|

FAQ-


प्रश्न 1)- करोड़पति बनने मे एक चीज आवशयक है?

उत्तर -अगर आपको करोड़पति बनना है तो मेहनत मे निरंतरता आवशयक है बाकि चीज़े धन लगाना मेहनत करना बाद मे आती है|


प्रशन 2)- कितने समय मे करोड़पति बन सकते है?

उत्तर- आपको कितना समय लगेगा ये कई बस्तो पर निर्भर करता है आपका कार्य क्षेत्र का है आपकी मेहनत, समय, धन और टीम कितनी है हाँ लगातार कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी ऐसा कोई समय तय नहीं है कोई एक साल मे भी बन जाता है किसी को 5 साल का समय भी लग जाता है|

CONCLUSION-


आज के इस लेख मे आपको बताया कि करोड़पति कैसे बने तो आपको ऊपर काफ़ी सारे पॉइंट्स बताये है आपको लगातार सीखते जाना है और नयी नयी चीज़े हर रोज सीखना है टेक्नोलॉजी को सीखना है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.