Kis business me fayda hai

 किस बिज़नेस मे ज़्यादा फायदा है?

दुनिया में काफ़ी महान लोग कह गए हैं कि अगर आपको अपनी आवश्यकता पूरी करनी है और सिर्फ अपना घर खर्चा चलाना है तो आपको नौकरी ही करनी चाहिए|


वही अगर आपने अपनी जिंदगी में अमीर बनने का लक्ष्य तय किया है बनना चाहते है इसके लिए आपको बिज़नेस करना ही पड़ेगा कोई विकल्प नहीं है क्यों? क्योंकि नौकरी से सिर्फ आप एक अच्छी लाइफस्टाइल जी सकते हैं मूलभूत आवशयक्ताओ को पूरा कर सकते है परंतु आप अमीर कहलाना चाहते है तो आपको बिज़नेस को चुनना होगा व मेहनत करनी होंगी|

1- चाय की दुकान?

  •  अगर बात करें तो यह भी कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फायदा कमाने वाला बिजनेस है और इसीलिए अब तो इंडिया में पढ़े लिखे लोग भी चाय की दुकान खोल रहे हैं

  • काफ़ी सारे स्टार्टअप मिल जायेगे देखने को जैसे आपने इंटरनेट पर एमबीए चायवाला की कहानी अवश्य सुनी होगी जिसने चाय की दुकान चालू करके ही एक ही साल में एक करोड़ से भी अधिक रुपए कमा लिए ये संभव हो पाया बिज़नेस को चाय के रूप मे लेकर कर सकते है|

  • इस प्रकार अगर आप कम इन्वेस्टमेंट करके अधिक फायदे वाला बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आप चाय की दुकान ओपन कर सकते हैं। चाय की दुकान आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी के सामने, कॉलेज अथवा स्कूल के सामने या फिर रेलवे स्टेशन अथवा बस स्टैंड के सामने चालू कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको अधिक फायदा प्राप्त होगा क्यूंकि लोग काफ़ी अधिक संख्या मे आते जाते है आपको लाभ मिलेगा|

2- मनोरंजन एवं खेल पार्लर?

  •  आजकल की बिजी लाइफ स्टाइल के कारण लोगों को आजकल टेंशन सताने लग गई है। ऐसी अवस्था में लोग अपने टेंशन को दूर करने के लिए मनोरंजन का रास्ता तलाशते है और वह मनोरंजन प्राप्त करने के लिए पैसे भी खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं और मनोरंजन करने के लिए बड़े और बच्चों को जो चीज सबसे ज्यादा अच्छी लगती है वह है गेम खेलना जिसमे आजकल तो बड़े भी पीछे नहीं रह गए है|

  •  इसका लाभ अब उठा सकते हीक पार्लर खोलकर ऐसे में आप बड़े और बच्चों का मनोरंजन करने के लिए खेल और एंटरटेनमेंट पार्लर स्टार्ट कर सकते हैं,जिसके लिए आपको एक से दो कंप्यूटर और कुछ अन्य सामानों की आवश्यकता पड़ेगी जो आप आसानी से ले सकते है|

  • गेम पार्लर भी स्टार्ट करके आप चाहे तो आसानी से महीने में ₹30,000 से लेकर ₹40,000 तक कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप बड़े स्तर पर गेम पार्लर स्टार्ट कर सकते हैं,तो आप की कमाई लाखों में पहुंच सकती है ये आपका अच्छा लाभ प्रदान करेगा|

  • गेम पार्लर अगर आप मेहगे इलाकों यानी कि ऐसे इलाके में खोलते हैं जहां पर अमीर लोगों के बच्चे रहते हैं तो आपको इस बिजनेस में काफी सफलता प्राप्त हो सकती है, क्योंकि अमीर लोगों के बच्चों के पास पैसे की कोई कमी नहीं होती है और इनकम अच्छी होंगी|

3- नाश्ते व रेडीमेड की दुकान?

  • आजकल के टाइम में कई महिलाओं के पास घर पर नाश्ता बनाने के लिए टाइम नहीं होता है। ऐसी अवस्था में वह दुकान पर जाकर के टेस्टी नाश्ता करने की आदि हो जाती है। इसलिए अगर आप ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस चालू करना चाहते हैं, तो आप नमकीन और नाश्ते की रेडीमेड दुकान चालू कर सकते हैं|

  •  अगर समझें तो इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको इन्वेस्टमेंट तो कम करना पड़ेगा, परंतु इसमें आपका फायदा अधिक होगा। अगर आप रेडीमेड नाश्ते की दुकान किसी स्कूल या फिर कॉलेज अथवा रेलवे स्टेशन के बाहर चालू करते हैं तो आप इस बिजनेस के द्वारा बहुत ही अच्छा फायदा प्राप्त कर सकते हैं|

  • क्योंकि इस बिजनेस में आप की लागत कम लगती है, परंतु आपका मार्जिन काफी अच्छा होता है। इस बिजनेस को करके आप 20% से लेकर 25% तक लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

4- केटरिंग का बिज़नेस?

  • अधिक कमाने वाले बिजनेस की लिस्ट में कैटरिंग का बिजनेस भी शामिल है शादी प्रोग्राम हर समय होते है अक्सर जब किसी व्यक्ति के घर किसी का बर्थडे होता है या फिर शादी होती है या फिर कोई भी किटी पार्टी होती है, जहां पर उसके दोस्त और रिश्तेदार आते हैं, तो उस टाइम उस व्यक्ति को कैटरर की आवश्यकता होती है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के बस की बात नहीं होती है कि वह इतने सारे लोगों का खाना बना सके|

  • हां पर उसके बस की यह बात अवश्य होती है कि वह इतने सारे लोगों के खाने का इंतजाम कर सके और इसीलिए व्यक्ति अपने आयोजन से पहले कैटरर से संपर्क करता है और उसे पार्टी में आने वाले लोगों के हिसाब से खाना बनाने का और उसे डिलीवर करने का ऑर्डर देता है।
  • इस अवस्था में अगर आप कैटरिंग का बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो यह आपके लिए अधिक कमाई कराने वाला बिजनेस साबित हो सकता है। कैटरिंग का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको एक दो ऐसे कारीगर की आवश्यकता होगी, जो टेस्टी खाना बनाना जानते हो, साथ ही आपको तीन-चार लेबर की भी आवश्यकता पड़ेगी, जो उनकी सहायता कर सकें लेबर आसानी सी मिल जाती है|

5- रेस्टॉरेंट का काम?

  • यह बिजनेस सिर्फ आज से ही नहीं बल्कि कई सालों से लोगों का फेवरेट ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस है। रेस्टोरेंट के छोटे स्वरूप को ढाबा कहा जाता है परंतु ढाबा भी कमाई के मामले में रेस्टोरेंट्स से कम नहीं होता है। 
  • आजकल कि बिजी लाइफ स्टाइल के कारण और सुबह की नौकरी के कारण कई लोगों के पास ना तो खाना बनाने का समय होता है ना ही खाना खाने का समय होता है।
  • ऐसी अवस्था में वह अपने खाने की पूर्ति करने के लिए रेस्टोरेंट पर ही डिपेंड रहते हैं। ऐसी अवस्था में अगर आप यह बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो यह आपके लिए ज्यादा कमाई करवाने वाला बिजनेस साबित हो सकता है। रेस्टोरेंट का बिजनेस आमतौर पर ऐसी जगह पर चलता है,जहां पर हॉस्टल हो, कॉलेज हो या फिर भीड़भाड़ वाला इलाका हो।
  • अगर आपको स्वादिष्ट खाना बनाना आता है, तो आप रेस्टोरेंट का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आपको स्वादिष्ट खाना नहीं भी बनाना आता है, तो आप किसी अच्छे खाना बनाने वाले कारीगर को रखकर के रेस्टोरेंट का बिजनेस चालू कर सकते हैं। अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है,तो आप थोड़ा इन्वेस्ट करके भी रेस्टोरेंट का बिजनेस छोटे स्तर पर चालू कर सकते हैं और जब आपको फायदा प्राप्त होने लगे, तब आप अपने बिजनेस को बड़ा आकार दे सकते हैं|

6- कंस्ट्रक्शन का काम?


सर्दी हो ,गर्मी हो या बरसात कंस्ट्रक्शन का काम हमेशा होता रहता है। मतलब यह सबसे ज्यादा और 12 महीने वाला बिज़नेस है|

अगर आप इस Business को करना चाहते हैं तो इसमे आपकी पढ़ाई-लिखाई उतना नहीं चाहिए होता है|

क्योकि मैंने अपने इलाकों मे ऐसे कई लोगो को देखा है जो कम पढे-लिखे होने के बावजूद भी इस बिजनेस को करके सफल हो चुके हैं आप भी हो सकते है|

यानि कंस्ट्रक्शन का बिजनेस हर कोई कर सकता है वैसे 

बस इसके लिए आपके पास लीडरशिप की स्कील होनी चाहिए आप सीख सकते है ताकि आप अपने टीम या लेबर को हैंडल कर सके|

 काम करते करते आपके अंदर लीडरशिप की स्कील आ जाएगी लेकिन आपको बता दे की शुरुआती दिनो मे फायदा थोड़ा कम हो सकता है लेकिन एक बार जब आपको इस बिजनेस का अच्छा एक्सपिरियन्स हो जाएगा तो फिर समय के साथ-साथ आपकी कमाई भी दुगनी होने लगेगी। फिर आप कहेगे कि सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस तो यही है और कमाई कर सकेंगे|

7- रियल स्टेट का बिज़नेस?

दूसरे नंबर मे जो सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है –
यह एक ऐसा बिजनेस है जो सबसे ज्यादा चलता है। क्योकि इंसान के जीने के लिए बेसिक चीजे कपड़ा-रोटी के अलावा रहने के लिए मकान की भी जरूरत होती है इसके बिना व्यक्ति खानाबदोष जैसा ही है|
ऐसे मे आप 15 लाख का घर बनाकर या 15 लाख की जमीन ,किसी जरूरतमंद को 30 लाख मे बेचकर इस Business के जरिये आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको अपनी एक रियल स्टेट एजेंसी खोलनी होगी। वैसे आप चाहे तो इस बिजनेस को , शुरू मे छोटे लेवल से भी Start कर सकते हैं। भले ही आपने इस Business को छोटे Level से शुरू किया हो लेकिन एक समय ऐसा आयेगा कि आप रियल एस्टेट का बिज़नेस से सबसे ज्यादा पैसा कमा रहे होगें|

8- वीडियोग्राफी का बिज़नेस?

बड़े-बड़े फिल्मों की शूटिंग से लेकर दूसरे अन्य छोटे-मोटे कार्यक्रमों मे आज हर किसी को विडियो शूट कराने के लिए एक अच्छे विडियोग्राफर की जरूरत होती है।
लेकिन कुछ लोग Video Shoting इसलिए भी कराते हैं ताकि खुशी के पल को कैमरे मे कैद कर सके।
हालाकि हर किसी के पास बेहतरीन विडियोग्राफी का स्किल नहीं होता है। ऐसे में आप विडियोग्राफर बनकर विडियोग्राफी बिजनेस से भी मोटी कमाई कर सकते है।

9- कोचिंग सेंटर का काम


आज हर किसी को शिक्षा की जरूरत है और लोग-बाग शिक्षा की अहमियत को भी समझने लगे हैं।
टॉप करने के होड़ मे आज स्कूल के बच्चों के अलावा अलग-अलग Competition Exam की तैयारी कर रहे युवक भी कोचिंग सेंटर जॉइन कर रहे हैं।
और सबसे अच्छी बात तो यह है कि Coaching Center का बिजनेस शहर मे चलता ही है , लेकिन यह Business Idea गाँव के लिए भी बहुत शानदार है।
ऐसे मे अगर आप कोचिंग सेंटर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इससे भी आपकी मोटी कमाई हो सकती है।
और अगर आपके पास अलग-अलग विषयों के टीचर रखने के पैसे हैं तो बहुत अच्छी बात है-आप Teacher रख सकते हैं ,नहीं तो आप शुरू मे अकेले ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं फिर बाद मे पैसों की व्यवस्था बन जाने पर टीचर भी रख सकते हैं। आप चाहे तो इस बिजनेस को अपने किसी दोस्त के साथ मिल शुरू कर सकते है|

10- टेलर का काम?

आज फैशन के जमाने मे हर दिन लोग नए स्टाइल का कपड़ा पहनना पसंद करते हैं।
क्योकि अगर बाजार करने जाना हो तो इसके लिए एक अलग कपड़ा पहनते हैं , किसी दोस्त यार के यहाँ घूमने जाना हो तो भी अलग कपड़ा पहनते हैं। और शादी-पार्टी मे जाने के लिए हर कोई नया कपड़ा पहनता ही है।
इसीलिए लोग तरह-तरह के डिज़ाइन मे कपड़ा सिलवाने का ऑर्डर देते रहते हैं। ऐसे मे अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो इस बिजनेस के जरिये भी आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप टेलर्स को काम मे रख सकते हैं जो लोगों के पसंद के हिसाब से कपड़ा डिज़ाइन करके दे सकें।
यहाँ तक हमने जाना कि ज्यादा पैसा वाला सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? अब हम जानेंगे कि सबसे ज्यादा पैसा किस काम में है ?

FAQ-


प्रशन 1)- सबसे ज़्यादा चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- जनरल स्टोर या किराना स्टोर एक ऐसा बिज़नेस है जो हर सीजन हर जगह हर समय मांग रहता ह

प्रश्न 2)- सबसे सफल बिज़नेस कौन सी है?

उत्तर-वीडियोग्राफी,वेडिंग प्लानर आदि|

प्रश्न 3)- छोटा बिज़नेस कौन सा अच्छा रहेगा?

उत्तर- मोमबत्ती बनाने का काम

CONCLUSION-

इस लेख मे आपको बताया गया है कि kis business me ज़्यादा fayda hai के बारे मे बताया है आपको अच्छे से जानकारी मिली होंगी अगर कोई पसंद हो शेयर करें|





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.