एसी में गैस कम होने पर क्या होता है?

 एसी में गैस कम होने पर क्या होता है?

 एसी आज के समय मे सबसे ज़रूरी उपकरण बन गया है ये हमें एक आरामदायक तापमान प्रदान करता है एसी की कार्याप्रणाली काफ़ी चीज़ो से मिलकर बनी है मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल आदि जिस कारण से एसी मे समय समय पर समस्याएं आने लगती है|




अगर बात करें तो एसी मे गैस लीकेज होना, कंप्रेसर ख़राब होना, आवाज करना आदि आती है अक्सर हमारे एसी मे ठंडक कम होने लगती है तो मुख्य कारण गैस ही माना जाता है वैसे गैस कम होने पर कूलिंग के आलावा अगसर एसी बंद नहीं करते है तो काफ़ी सारे समस्याये उत्पन्न हो सकती है बिजली बिल मे बढ़ोतरी, आवाज आना आदि एसी मे गैस कम होने पर क्या होता है इस आज के लेख मे जानने को मिलने वाला है तो पूरा लेख पढ़े|


    Table of Contents
  --------------------------------

1- बिजली बिल मे वृद्धि होती है

2- कंप्रेसर गर्म होने लगता है

3- एसी बार बार ट्रिप करता है

4- फैन मोटर गर्म हो सकती है

5- कंप्रेसर ख़राब हो सकता है

6- आवाज की समस्या हो सकती है

7- रिपेयर खर्च मे बढ़ती है

8- ठंडक मे कमी अधिक

9- एसी लाइफ मे कम हो सकती है

FAQ

CONCLUSION 


1- बिजली बिल मे वृद्धि होती है

एसी में बिजली वृद्धि अगर अन्य कारण से होती है वे कारण गैस कम भी है आपके एसी में गैस पूरी होती है तो तापमान आने पर एसी कुछ समय के लिए बंद हो जाता है वही गैस ना होने पर कंप्रेसर लगातार कार्य करता है और बिजली खपत बढ़ जाती है|


2- कंप्रेसर गर्म होने लगता है

एसी में गैस कम होने पर कंप्रेसर गर्म होने लगता है जिस कारण से वे बार बार बंद होता है अगर आपके कंप्रेसर में गर्म की समस्या आ रही है तो तुरंत बंद करके अच्छे कुशल मैकेनिक को सूचना दे जिससे कोई भी बड़ी समस्या ना बनने पाए|

3- एसी बार बार ट्रिप करता है

अगर आपके एसी में बार बार बंद होने की समस्या हो रही है तो वे गैस कम होने पर भी हो सकती है क्यूंकि सही गैस मात्रा होने पर कंप्रेसर सुचारु रूप से ठंडा रहता है यदि बार बार ट्रिप समस्या है तो आप तुरंत बंद कर दे|

4- फैन मोटर गर्म हो सकती है

आपके एसी में गैस कम हो गयी है तो फैन मोटर भी गर्म हो सकती है तो आप ऐसे में बंद कर दे जांच करवाये|

5- कंप्रेसर ख़राब हो सकता है

एसी में कम होने पर हमारे कंप्रेसर पर बुरा असर पड़ता है वे अधिक गर्म होना शुरू हो जाता है वे ट्रिप करता है ये बार बार होने पर कभी कभी उसकी मोटर वाइंडिंग ख़राब हो जाती है|

6 आवाज की समस्या हो सकती है

आपके एसी में गैस कम हो गयी है चाहे वे लीकेज हो तो एसी में आवाज की समस्या आ सकती है क्यूंकि सही मात्रा में गैस होने पर कंप्रेसर पर लोड नहीं पड़ता है वे ठंडा चलता है आप तुरंत एसी को बंद करें और कंपनी या किसी अच्छे कुशल मैकेनिक को बुलाकर आवाज की जांच करवाये|

7- रिपेयर खर्च मे बढ़ती है

आपके एसी में रिपेयर खर्च को कम करना है तो आपको एसी गैस की जांच समय पर करवा लेनी चाहिए साथ ही सर्विस समय पर होने से भी गैस लीकेज का खतरा दूर हो जाता है

8- ठंडक मे कमी अधिक

एसी में गैस ही मुख्य रूप से ठंडक पैदा करती है यदि ठंडक में कमी आती है तो गैस लीकेज हो सकती है|

9- एसी लाइफ मे कम हो सकती है

आपके एसी में लाइफ को बढ़ाना है मरम्मत खर्च को कम करना है तो आपको एसी में गैस चेक करवानी चाहिए|

FAQ-


प्रश्न 1)- मुझे कैसे पता चलेगा कि एसी गैस लीक हो रही है?


उत्तर- एसी मे ठंडक कम होना, तापमान प्राप्ति ना होना, एसी बिल मे वृद्धि होना|


प्रश्न 2)- एसी गैस कितने समय तक चलती है?

उत्तर- एसी मे गैस लीक होने का समय तय नहीं है ब्रेजिंग जोड़ कमजोर होने पर वहा पर आयल आप जाता है आपकी सर्विस मरम्मत अगर सही नहीं है तो जल्दी लीकेज हो सकती है, अच्छा ब्रांड मे गैस लीक कम होती है आदि|


प्रश्न 3)- मैं अपने घर के एसी में लीक कैसे ढूंढूं?

उत्तर- आपके एसी मे गैस लीक होने पर तेल आप जाता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष 

इस लेलह मे आपको बताया गया है कि एसी मे गैस लीक कम होने पर क्या होता है तो ठंडक मुख्य कारण है बिजली बिल मे वृद्धि हो जाती है, मरम्मत खर्च बढ़ जाता है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो अवशय ही शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.