बचत करने से क्या लाभ होता है?

 बचत करने से क्या लाभ होता है?


कमाने से भी अधिक महत्वपूर्ण है आप बचा कितना रहे हो अगर बात करें तो बचत करने से व्यक्ति को कई सारे लाभ प्राप्त होते है बचत करने से व्यक्ति को वित्तीय सुरक्षा का अनुभव मिलता है यह धन का एक आरामदायक संचय के रूप में काम आता है|




जो आकस्मिक आर्थिक परिस्थितियों से बचाव करता है जब धन की आवश्यकता पडती है विशेषकर, आकस्मिक खर्चों और चिंता के समय, बचत का धन आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होता है|

 बचत करने से हमारा जीवन आनंद पूर्ण रहता है हम कही भी घूमने जा सकते है इसके आलावा फिज़ूलखर्ची के कारण हम बचत नहीं कर पाते है दिखावटी वस्तुओ को खरीदना ज़रूरत ना होने पर इससे बचत नहीं हो पाती है|

 बाजार मे बिना सोचे समझें कुछ भी खरीद लेना इससे बचत ख़राब होती है आज के लेख मे बचत करने से क्या लाभ होता है और टिप्स और अन्य बाते जानने को मिलने वाली है तो लेख को पूरा अंत तक पढ़े तो बिना देरी के जानते है|


बचत की परिभाषा?


बचत का अर्थ है धन को धीरे-धीरे जमा करना और संचय करना है इसका आसान शब्दों में अर्थ है कि आप अपनी आमदनी (आय) का एक छोटा हिस्सा या भाग रोज़ाना, मासिक या वार्षिक तौर पर अलग करते हैं बैंक मे जमा करते है या अन्य तरह से धीरे-धीरे एकत्र करते हैं|

इसका मुख्य उद्देश्य आने वाले समय में आवश्यकता होने पर इस धन का इस्तेमाल करना होता है| बचत करने से व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति में सुरक्षित और स्थिर बना सकता है और किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ता है जिससे उन्हें अनियंत्रित खर्चों, चाहिए वे आकस्मिक या नियंत्रित, के लिए तैयार होने की संभावना होती है बचत इसी को कहाँ जाता है|



बचत के महत्व 10 महत्त्व?


आर्थिक सुरक्षा?

बचत करने से व्यक्ति अपनी आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित या  तय करता है। इससे उन्हें अनियंत्रित वित्तीय स्थिति का सामना करने की ज़रूरत नहीं पड़ती कभी भी धन की आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल कर सकता है उस समय उसको किसी से धन मागने की ज़रूरत नहीं होती है|

वित्तीय आत्मनिर्भरता?

 बचत करने से व्यक्ति अपने वित्तीय आत्मनिर्भरता को विकसित करता है और अपने खुद के खर्चों का सामंजस्यपूर्ण प्रबंधन कर सकता है कहाँ कब कैसे खर्च करना है वे कर सकता है|

आभूषण आवश्यकताओं के लिए वित्तपोषण?

बचत करने से व्यक्ति आभूषण और महत्वपूर्ण वस्तुओं के लिए पूंजी उपलब्ध कर सकता है जो काफ़ी ज़रूरी है|

आने वाले समय के लिए इन्वेस्टमेंट?

बचत किए गए धन को निवेश के माध्यम से इन्वेस्ट करके व्यक्ति अधिक धन बना सकता है क्यूंकि भविष्य मे आज पैसा है आपके पास कल किसी कारणवश समाप्त हो जाये तो ऐसे मे ये निवेश धन लाभ दे सकता है|

महंगाई से बचाव?

मेहगाई की दर हर साल बढ़ती है ऐसे मे व्यक्ति करने से व्यय को नियंत्रित करता है और महंगाई से बचाव कर सकता है|

धार्मिक कर्तव्य?

 कुछ लोग अपनी धर्मिक या सामाजिक दायित्व के पूर्ण करने के लिए बचत करते हैं ये धन भी उसकी एक बचत है|

आनंददायक भविष्य की योजना?

 बचत करने से व्यक्ति आनंददायक भविष्य की योजना बना सकता है और सपनों को पूरा करने के लिए धन की उपलब्धि होती है वे परिवार के साथ कही जा सकता है और शादी समारोह के लिए धन जुटाना भी इसमें शामिल होता है|

उच्च शिक्षा और अध्ययन के लिए पूंजी?

बचत किए गए धन से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और अध्ययन के लिए आवश्यक धन प्रदान किया जा सकता है आज के समय मे शिक्षा ज़रूरी है बच्चा बड़ा होता है तो माँ बाप को अधिक धन चाहिए होता है वे बचत करेंगे तो ये सारे काम पूरे हो जायेगे|

आर्थिक संतुलन?

 बचत करने से व्यक्ति अपने आर्थिक संतुलन को सुधारता है और आकस्मिक आर्थिक स्थितियों से निपट भी सकता है इसलिए आर्थिक संतुलन आवशयक है|

समाज की सहायता?

 बचत मे हम रहते है इसलिए हमारे कर्तव्य भी समाज के लिए होने चाहिए कुछ कर सके तो बचत करने से व्यक्ति समाज की सहायता करता है क्योंकि इससे विभिन्न समाजसेवा कार्यों का भी आनंददायक योजनाओं के लिए धन प्रदान किया जा सकता है जो आप तभी कर सकते हो जब धन आपके पास बचत रूप मे सेव हो|

विभिन्न तरीके बचत करने के?


A. बैंक खाते में बचत

आज के समय मे या काफ़ी समय से लोग बैंक मे पूंजी को जमा करते है जिस जमा पूंजी पर बैंक कुछ ब्याज प्रदान करता है ये बैंक मे जमा पूंजी हम ज़रूरत के समय मे निकाल सकते है बचत खाता खोलकर|

B. निवेश के माध्यम से बचत

वही कुछ लोग बैंक मे पूंजी जमा करने के आलावा निवेश पर पूंजी को अधिक खर्च करते है जैसे कोई जमीन खरीदने, दुकान खरीदने आदि मे क्यूंकि बैंक मे ब्याज दर कम मिलता है और धन बढ़ने की सम्भावना निवेश मे अधिक होती है कई लोग शेयर बाजार, SIP मे भी निवेश कर रहे है इसके आलावा PPF मे 15 साल के लिए जमा करते है|

C. बजट प्लानिंग का महत्व

बजट प्लान करने से आपका धन बेवजह खर्च नहीं होता है बच जाता है आपको हर महीने इनकम आने पर अपना एक बजट बनाना चाहिए किन किन वस्तुओ पर पैसे खर्च करने है क्या खरीदना है क्या नहीं|



बचत करने के लाभ


> आर्थिक सुरक्षा के लिए धन का संचय करना।

> अनियंत्रित खर्चों से बचाव मिलता है 

> आर्थिक बल के लिए अनुशासन विकसित करना।

> भविष्य की योजना बनाना और सपनों को पूरा करने के लिए धन उपलब्ध कराना।

> उच्च शिक्षा और विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।

> अपनी संपत्ति को बढ़ावा देने वाले निवेश मौकों का लाभ उठाना।

> चिंता और तनाव को कम करना भी बचत का भाग है 

> वित्तीय उत्तरदायित्व का भार कम करना।

> अपने शौक और रुचियों के लिए धन का संचय करना।

> चिकित्सा और अन्य आपदा के समय आर्थिक सहायता प्रदान करना।

> वित्तीय समृद्धि को समर्थन करना।

> अपने परिवार को सुरक्षित रखना।

> पेंशन और नियमित आय के रूप में उपयोग करना।

> विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यों का समर्थन करना।
बचत से विभिन्न संस्थानों के लिए दान करना।

> सामर्थ्यवान व्यक्ति बनना और आधुनिक समाज में अपनी पहचान बनाना।

> महंगाई से बचाव करना और आर्थिक संतुलन बनाए रखना

> परिवार के सपनों को साकार करने में मदद करना।

> संतुलित बजट बनाना और उसे पालन करना।

> अपनी खुद की आर्थिक आजादी का आनंद उठाना|

 बचत करने के टिप्स


 > अनियमित खर्चों का संचय करना

 > निवेश के विकल्पों का अध्ययन करना

> बजट तैयार करना और उसे पालन करना शामिल है 

> कर्ज से बचाव होना 

बचत में आने वाली चुनौतियां?


> लालच का सामना करना पड़ता है 

> अर्थिक आवश्यकताओं के प्रति संज्ञानहीनता

> बचत की योजना के पालन में कठिनाइयां

FAQ-



प्रश्न 1)- बचत क्यों करना चाहिए?

उत्तर- भविष्य सुरक्षित करना, आर्थिक संतुलन बनाना |


प्रश्न 2)- पैसा डबल कहाँ किया जाता है?

उत्तर- स्टॉक खरीदमे डबल कर सकते है परन्तु जानकारी के साथ अनुभव भी मायने रखता है|

CONCLUSION -


आज के इस लेख मे बताया कि बचत करने से क्या लाभ होता है तो आपको ऊपर जानकारी दी है वैसे बचत से ज़रूरत के समय धन उपलब्ध हो जाता है, हम जीवन मे खुश रह सकते है घूम सकते है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.