बारिश में कौन सा बिज़नेस करें?

 बारिश में कौन सा बिज़नेस करें?

बरसात मौसम का आना अनिश्चितता और प्राकृतिक रंगों का एक आनंददायक समय है। यह मौसम अधिकांश लोगों को एक रोमांचक अनुभव प्रदान करता है और आदर्शता का अवसर हो सकता है। इस समय, बरसाती चिंताओं का सामना करने वाली अनेक जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्कृष्ट व्यवसाय अवसर प्राप्त हो सकता है बरसात मे बिज़नेस कुछ अधिक चलते है तो बारिश मे कौन सा बिज़नेस करें आज बतायेगे|





एक विचारशील व्यक्ति इस समय एक छतरी विक्रेता या छतरी बनाने वाले व्यापारी के रूप में शुरुआत कर सकता है। छतरी एक प्रमुख बरसाती आवश्यकता होती है, जो लोगों को बारिश से सुरक्षा प्रदान करती है और उन्हें सुखद रखती है|

इसके अलावा, बरसाती चप्पल, जूते, रेनकोट, बरसाती इंटीरियर आदि के लिए भी बाजार में वृद्धि होती है। इसलिए, बरसाती मौसम में छतरी या इससे संबंधित उत्पादों का व्यापार करना एक उचित और आकर्षक विचार हो सकता है|

1- तिरपाल का बिज़नेस करें?

बारिश के मौसम में तिरपाल की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। क्योंकि बारिश के मौसम में हर कोई अपने वस्तु और सामान की सुरक्षा चाहता है। पानी से समानों बचाने के लिए तिरपाल का प्रयोग करते हैं।

मान लीजिए बारिश के मौसम में कहीं घर बन रहा है तो बारिश के कारण सीमेंट धूल ना जाए, इसीलिए घरों के ऊपर तिरपाल लगा दिया जाता है। इसके अतिरिक्त दुकानों के बाहर भी तिरपाल लगा दिया जाता है ताकि पानी के छींटे दुकान के अंदर ना आए।

इसके अतिरिक्त बहुत सी दुकान होती है, जो बाहर भी सामान प्रदर्शन के रूप में रखती है। ऐसे में बारिश के मौसम में उन सामानों को भीगने से बचाने के लिए तिरपाल के नीचे सामानों को रखती है।

यही कारण है कि बारिश के मौसम में तिरपाल का डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए बारिश के मौसम में तिरपाल बेचने के व्यवसाय को शुरू करना काफी फायदेमंद व्यवसाय हो सकता है।

सबसे अच्छी बात यह है कि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा बड़ी जगह की जरूरत नहीं है। ना हीं आपको रजिस्ट्रेशन या किसी तरह के लाइसेंस की जरूरत पड़ती है यदि छोटे स्तर पर आप यह व्यवसाय शुरू करें हैं तो।

बहुत सारे अलग-अलग ब्रांड के भी तिरपाल आते हैं। आप चाहे तो तिरपाल निर्माण करने वाले फैक्ट्री से सीधे तिरपाल को खरीद कर थोक विक्रेता बन सकते हैं|

2-कॉफी और चाय का बिज़नेस करें?

बरसात के मौसम में लोग चाय और कॉफी पीना बहुत पसंद करते हैं। क्योंकि यही असली सीजन होता है जब चाय और कॉफी को ज्यादा ही अच्छी लगती है। आप मिट्टी के कुल्हड़ में चाय और कॉफी का स्टॉल खोल दीजिए, फिर देखिए कैसे आपकी कमाई होती है।

इस प्रकार के बिजनेस में बहुत ही कम लागत लगती है और अच्छा मुनाफा भी होता है। आपको ऐसे बिजनेस को कॉलेज, स्कूल, यूनिवर्सिटी और बड़े-बड़े सरकारी और प्राइवेट कार्यालय के सामने या फिर जहां पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ भाड़ होती हो, वहां पर इसे शुरू करना चाहिए।

अगर आप इस प्रकार के बिजनेस को आसानी से चला लोगे तो आप हर महीने सिर्फ अपने चाय और कॉफी के स्टॉल से ₹15000 से लेकर करीब ₹25000 प्रति महीना के इनकम तो कर ही सकते हो।

3- पकोड़े, समोसे की दुकान?

बरसात के मौसम में पकोड़े और समोसे खाना पसंद नहीं होता है। आप अभी बरसात के मौसम में पकौड़े और समोसे का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसके साथ आप चाय भी बना सकते हो मतलब की पकोड़े और समोसे तो चलेंगे ही लोग इनके बाद चाय भी पीना बहुत पसंद करते हैं।

आप भीड़ भाड़ वाली जगह पर चाय पकौड़े और समोसे का बिजनेस शुरू कर दीजिए और बरसात के मौसम में देखिए यह कैसे चलता है। इस मौसम में आप चाय, पकौड़े और समोसे के बिजनेस से आसानी से ₹10000 से लेकर करीब ₹15000 महीना की इनकम कर सकते हैं|

4- पेस्ट कण्ट्रोल का बिज़नेस?

बरसात के मौसम में कीड़े मकोड़े बहुत ही ज्यादा हो जाते हैं और घरों में भी कई जगह पर नमी की वजह से अनेकों प्रकार के कीड़े मकोड़े जन्म लेने लगते हैं, जो कि हमारे और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।

ऐसे में आपने देखा होगा कि लोग बरसाती मौसम में अपने घरों में पेस्ट कंट्रोल करवाते हैं। पेस्ट कंट्रोल के जरिए घरों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है और घरों में जगह-जगह जन्म लेने वाले कीड़ों मकोड़ों को घर से बाहर निकालने का काम किया जाता है।

एक पेस्ट कंट्रोल करवाने के लिए आपको कम से कम ₹1500 से लेकर करीब ₹2000 तक का खर्च उठाना पड़ता है। आप चाहो तो पेस्ट कंट्रोल करके भी हर महीने सिर्फ बरसात के मौसम में ₹30000 से लेकर ₹45000 की इनकम आसानी से कर सकते हैं|

5- बाइक कार की धुलाई का बिज़नेस

बरसात के मौसम में हर जगह पर कीचड़ और हर जगह पर पानी होता है, जिसकी वजह से बाइक और फोर व्हीलर चलाने वाले लोगों का वाहन हर समय गंदा ही रहता है।

ऐसे में लोगों को इतना टाइम नहीं है कि वह अपने घर पर आकर अपने वाहन को वॉश करें। इसीलिए सभी वाहन धारक और वाहन चालक इस मौसम में अपनी गाड़ी को बाइक और कार वॉशिंग सेंटर पर लेकर जाकर अच्छे से वास करवाते हैं।

अगर आप बाइक और कार वॉशिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको बहुत ही कम निवेश करना होगा और एक ऐसी लोकेशन का चुनाव करना होगा, जहां पर सभी प्रकार के टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन आसानी से आपके यहां आ जाए और थोड़ा पार्किंग के लिए भी आपके पास एक्स्ट्रा स्पेस होना चाहिए।

इस प्रकार के न्यूनतम निवेश के बिजनेस में आप हर महीने ₹15000 से लेकर ₹20000 प्रति महीना की इनकम कर सकते हैं।

6- भूने भुंटे का काम?

बिजनेस तो बिजनेस होता है फिर चाहे वह भुट्टे भुनने का ही बिजनेस क्यों ना हो। बरसात के सीजन में मार्केट में भुने हुए भुट्टे खूब बिकते हैं और लोग इसे चाव से खाना भी पसंद करते हैं।

खासकर जब बारिश हो रही होती है तब लोग भुट्टे की तरफ खूब आकर्षित होते हैं। क्योंकि उस समय भुने हुए भुट्टे खाने का स्वाद ही लाजवाब होता है।

अगर आप बरसात के मौसम में एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसमें आपको कम निवेश करना पड़े और अच्छा मुनाफा भी प्राप्त हो जाए तो आप भुने हुए भुट्टे बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस कॉलेज, स्कूल, यूनिवर्सिटी और बड़े-बड़े दफ्तरों के सामने कर सकते हैं|

7- छाते बनाने का काम?

बरसात के मौसम में अगर सबसे ज्यादा कोई चीज उपयोग में आती है तो वह छाता है। इसीलिए हमने अपने बरसाती मौसम के बिजनेस आइडिया के लिस्ट में इस बिजनेस को सबसे ऊपर रखा है क्योंकि यह सबसे प्राइमरी चीज है।

अगर आप थोड़े पैसे निवेश कर सकते हैं तो छाता मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं और अगर आप एक बड़ा निवेश करने में असमर्थ हैं तो कोई बात नहीं, आप होलसेल छाता बेचने का भी काम शुरू कर सकते हैं और बरसाती सीजन में छाते की डिमांड भी खूब रहती है।

आजकल बाजार में कई प्रकार की छाते उपलब्ध है, जो अलग-अलग क्वालिटी और अलग-अलग प्राइस रेंज में बिकते हैं। बस आपको इस बारे में मार्केट रिसर्च करना है।

उसके बाद आप जिस भी प्रकार के छाता मैन्युफैक्चरिंग छाता होलसेल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, उसे शुरू कर देना है और आप इस बिजनेस से आसानी से ₹15000 महीना से लेकर करीब ₹35000 महीना तक कमा लेंगे|

8- बरसात से जुडा ज़रूरी सामान का बिज़नेस?

बरसात के समय में बहुत सारे ऐसे एसेसरीज बिकते हैं, जो आपके काफी काम में आते हैं और बरसात के समय में तो यह काफी उपयोगी भी होते हैं। आप एक ऐसी लोकेशन पर अपनी शॉप खोलिए, जहां पर केवल रेनी एसेसरीज ही आप बेचो।

यकीन मानिए आप प्रति रेनी एसेसरीज पर ₹100 से लेकर ₹200 या फिर से अधिक की मार्जिन कमा सकते हैं। इस प्रकार से आप बरसात के मौसम में बिजनेस कर के लगभग ₹6000 से लेकर करीब ₹15000 प्रति महीना की इनकम आसानी से कर सकते हैं|

9- नर्सरी व पौधे का बिज़नेस?

बरसात के मौसम में पेड़ पौधों के शौकीन लोग अपने घरों में या फिर अपने बाग बगीचों में पेड़ पौधे लगाना पसंद करते हैं। इसके अलावा बरसात के मौसम में नर्सरी का बिजनेस भी काफी अच्छा चलता है।

बरसात के मौसम में पेड़ पौधों से संबंधित बिजनेस शुरू करना काफी किफायती भरा बिजनेस होता है और यह बिजनेस को अच्छे से चलता भी है। इस प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र ₹15000 से लेकर ₹25000 के बीच का न्यूनतम निवेश करना पड़ेगा।

पर ध्यान रहे आपको पौधे लगाने के लिए और इसकी नर्सरी खोलने के लिए एक स्पेस की जरूरत होगी, जहां आप दोनों को रख पाओगे। इस प्रकार से आप इस सीजनल बिजनेस से आप हर महीने ₹15000 से लेकर करीब ₹20000 प्रति महीना कमा पाएंगे|

10- बारिश में मशरूम का बिज़नेस?

दोस्तों आज के समय में बेरोजगारी इतनी अधिक बढ़ चुकी है कि हर कोई व्यक्ति बिजनेस करने के बारे में सोचने लगता है लेकिन सही आईडिया नहीं होने की वजह से शुरू नहीं कर पाता हैं। अगर आप बारिश के मौसम में एक अच्छे बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो मशरूम के बिजनेस से अच्छा बढ़िया आपको कोई दूसरा नहीं मिल सकता हैं।

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसको आप कम लागत और कम जगह के साथ शुरू कर सकते हैं लेकिन मशरूम की खेती में आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप जिस जगह पर यह खेती कर रहे हैं वहां पर रोशनी की किरणें नहीं पड़नी चाहिए मशरूम की खेती में आपको तापमान को 15 से 22 डिग्री तक मेंटेन करके रखना पड़ता|

11- बारिश में मिठाई का बिज़नेस?

हम भारतीय है तो भारत में मिठाई का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो साल भर चलता है चाहे गर्मी हो सर्दी फिर या फिर बारिश का मौसम ही क्यों ना हो यहां लोग हर मौसम में लोग मिठाइयों का आनंद उठाते हैं बारिश के मौसम में तो यह बिजनेस काफी अच्छा खासा चलता हैं क्योंकि बारिश के मौसम में काफी त्यौहार आते हैं रक्षाबंधन आदि जिनमे मिठाई काफी ज़रूरी हो जाती हैं|

बरसात के मौसम में शादी विवाह और अन्य फंक्शन भी आयोजित किए जाते हैं तो उनमे भी मिठाई की बहुत अधिक मात्रा आवश्यकता होती हैं इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा की यह बिजनेस आपको कभी भी नुकसान नहीं दिला सकता हैं केवल लाभ ही दिलाएगा|

लेकिन मिठाई के बिजनेस में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है अगर आप उन बातों को ध्यान में नहीं रखते हैं तो बिजनेस में नुकसान होने की संभावना होती हैं। सबसे पहली बात तो यह है कि जब भी आप इस बिजनेस को शुरू करें उस समय अपनी दुकान में मिठाईयों का रेट कम ही रखें जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाए लोगो को आपकी मिठाइयो का स्वाद पसंद आ जाए उसके बाद आप रेट बढ़ा सकते हैं|

12- सर्दी के कपडे बेचने का बिज़नेस?

आप सभी जानते हैं कि अक्सर बारिश के मौसम में ठंड बढ़ जाती है, इसलिए आप ठंडी के कपड़ों का स्टोर बना सकते हैं और ठंडी के मौसम में उपयोग किए जाने वाले अन्य सामान जैसे कि स्वेटर, मोजे, दस्ताने, शॉवर कैप आदि को भी अपनी दुकान अथवा स्टोर में शामिल कर सकते हैं।

अगर आप अपने इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कारपोरेट कार्यालय अथवा छोटे दुकानदारों को अपना कस्टमर बना सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको पैसे का जरूरत पढ़ता है, परंतु इस बिजनस पर आपको दूसरे बिजनेस के तुलना में ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन देखने को मिलता है|

13- प्राइवेट पिकअप सर्विस का बिज़नेस?

यदि आपके पास आपका अपना निजी वाहन है, तो फिर आप उसका उपयोग करके बरसात के मौसम में एक जगह-से दूसरे जगह पर फंसे हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की सर्विस देना शुरू कर सकते हैं।

आपका यह व्यवसाय बारिश में अतिरिक्त आमदनी देने में आपकी मदद कर सकता है। क्योंकि अक्सर बरसात के मौसम पर यात्री वाहन सड़क पर कम निकलते हैं। जिसका आपको लाभ मिल सकता है|

14-- बाइक कार, ट्रक कवर बिज़नेस?

बरसात मे ये चीज़े काफ़ी समस्या उत्पन्न अगर थोड़ा बहुत इनके इंजन या फिर मेटल पर देखे तो जंग लग जाता आप मार्किट से सकते है|

15- मोबाइल कवर वाटर प्रूफ?

मोबाइल आज के समय मे सबसे अधिक और हर समय हर जगह इस्तेमाल किया जाता है आप बरसात मे मोबाइल को पानी की बूंदो से बचा सकते है|

16 बरसात में एसी की मांग बढ़ना?

एसी आमतौर से गर्मियों मे अधिक इस्तेमाल किया जाता है परन्तु बरसात आते आते चिप चिपा पन हो जाता है शरीर पर ऐसे मे एसी को हम इसी मौसम मे एसी अधिक चाहिए|

छत की सफाई और निर्माण सेवाएं?


 बारिश के बाद, छतों को साफ करने और मरम्मत करने की आवश्यकता होती है। इसलिए, आप एक छत सफाई और निर्माण सेवा कंपनी शुरू कर सकते हैं जो इस मौसम में मांग होती है।

बरसाती वस्त्र और विभूषण?


 लोग बरसाती मौसम में नई वस्त्र और विभूषण की खरीदारी करने के लिए उत्सुक होते हैं। आप बरसाती कपड़ों, जूतों, छातों, और छातों के अलावा बरसाती विभूषण जैसे झूमके, हाथ की अंगूठी, बाली आदि का व्यापार कर सकते हैं।

बरसाती फूल व्यापार?

बरसाती मौसम में, फूलों की मांग बढ़ जाती है, क्योंकि लोग घर और ऑफिस की सजावट के लिए फूलों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। आप फूलों की खेती करके या फूलों के बगीचे बनाकर उन्हें बेच सकते हैं। इसके अलावा, आप फूलों के अलावा फूलों से बने बुके और आकृति आदि भी विक्रय कर सकते हैं।

जल बरसाती प्रवाहन?

 बारिश के दौरान, लोग कारों की जगह पर सुरक्षित तरीके से यात्रा करने की खोज करते हैं। आप बारिशी सीजन में जल बरसाती प्रवाहन सेवाएं प्रदान कर सकते हैं, जैसे कि टैक्सी, ऑटोरिक्शा, और जलयान सेवाएं।

बरसाती फूड व्यापार?

 लोग बरसाती मौसम में गर्म और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेना पसंद करते हैं। आप रेस्टोरेंट, कैफे, या फूड ट्रक शुरू कर सकते हैं, जहां आप विभिन्न प्रकार के पकवान, गर्म बड़े, समोसे, पकोड़े आदि पेश कर सकते हैं।

बरसाती घर सजावट व्यापार?

बरसाती मौसम में लोग घर की सजावट और आरामदायक बनाने के लिए सामग्री की खरीदारी करने में रुचि रखते हैं। आप इस मौके पर घर की सजावट सामग्री, जैसे कि बिस्तर चादर, गैर-रंगीन तकिये, और बरसाती ससमय की वजह से मैं शेष अधिकारिता शब्द सीमा को पूरा नहीं कर पाऊंगा |

लेकिन मैं आपको कुछ आदर्श व्यापार आइडियास दे सकता हूँ। यद्यपि इन व्यापार आइडियास की सफलता आपकी नौकरी का क्षेत्र और स्थानांतरण के आधार पर निर्भर करेगी, लेकिन यह आपको संचार के माध्यम से नई आय स्रोतों की प्राप्ति के लिए उत्प्रेरित कर सकती हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको इन सुझावों से मदद मिलेगी|

ऑनलाइन कंटेंट क्रिएशन?

आप एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं जहां आप बरसाती मौसम के वीडियो, गाने, कहानियाँ, आदि साझा कर सकते हैं। आप इसे विज्ञापनों के माध्यम से मोनेटाइज़ करके आय कमा सकते हैं।

ग्रीन उत्पादों का व्यापार: बरसाती मौसम में, लोग पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। आप ग्रीन उत्पादों, जैसे कि बायोडिग्रेडेबल कप, जूते, और घरेलू सामग्री से बने उत्पादों का व्यापार कर सकते हैं।

वेबसाइट और ऐप विकास?

यदि आप तकनीकी माहिरत रखते हैं, तो आप वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स विकसित करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप ग्राहकों की मांग के अनुसार बारिशी सीज़न में मौसम जानकारी, रेस्टोरेंट आरक्षण, यात्रा नियोजन आदि के ऐप्स विकसित कर सकते हैं।

बरसाती चाय-पकोड़े  मैग्गी, बरुले दुकान?

 आप एक चाय-पकोड़े की दुकान खोलकर लोगों को गर्म चाय और मसालेदार पकोड़े का आनंद दे सकते हैं। यह आपको बरसाती मौसम में अच्छी कमाई करने का एक सरल और लाभदायक तरीका हो सकता है।


त्योहारी उत्सव आयोजन: बरसाती मौसम में लोग त्योहारों के उत्सव मनाने के लिए उत्साहित होते हैं। आप त्योहारी उत्सव और इवेंट्स आयोजित करके आय कमा

FAQ-


प्रश्न 1)- बरसात में सबसे ज़्यादा क्या बिकता है?

उत्तर- छाता और तिरपाल रेनकोट बिकता है|

प्रश्न 2)- 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- खाने पीने का कसम नमकीन रेडीमेड बिकता है|

प्रश्न 3)- सबसे सस्ता व्यापार कौन सा है?

उत्तर- खाने पीने,गोलगप्पे का काम|

CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया है कि बरसात में कौन सा बिज़नेस करें तो आप छाते व तिरपाल का काम कर सकते है इसके आलावा खाने पीने में पकोड़े कम काम कर सकते ये कम समय का व्यापार है तो अधिक माल ना रखे बेकार हो सकते है आदि  अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.