क्या एसी तापमान बिजली बिल को प्रभावित करता है?

 क्या एसी तापमान बिजली बिल को प्रभावित करता है?


गर्मीया आते आते हमें एसी की ज़रूरत महसूस होने लगती है जब बरसात का मौसम आता है तो ये और अधिक बढ़ जाती है कूलर पंखे काम करना बंद कर देते है यही कारण है एसी प्रयोग अधिक हो रहा है इसके आलावा काफ़ी सारे लोग बिजली बिल की बढ़ोतरी के चलते एसी को इस्तेमाल नहीं करते है|





परन्तु कही ना कही गर्मी से बचना है तो एक मज़बूरी बन जाती है जब एसी होता है तो हम उसको कम या अधिक पर चलाते है अधिकतर तापमान 18 डिग्री पर ही सेट करते है कुछ लोग तापमान को बार बार बदलते है क्या ऐसा करना ठीक है? क्या एसी तापमान बिजली बिल को प्रभावित करता है आज के इस लेख मे जानेगे एक बात बता दू जब भी एसी को चलाये तो एक ही तापमान पर लम्बे समय तक चलाये इससे मशीन भी अच्छी रहती है बिजली बिल भी कम आता है तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- एसी तापमान बदलने से कंप्रेसर पर असर?


हम जानते है कि जब हम एसी का तापमान सेटिंग 16 डिग्री पर सेट कर देते है तो बिजली बिल मे वृद्धि हो जाती है वही अगर हम एसी को 24 डिग्री तापमान पर सेट करते है तो बिल मे अंतर देखने को मिलता है ये बात तो समझ आ गई बस आपको तापमान कोई भी सेट करें परन्तु बार बार बदलना नहीं है कभी 20 डिग्री कर दिया और कभी 24 डिग्री कर दिया|

 इससे नुक्सान ये होगा की कंप्रेसर बार बार बंद चालू होगा जिससे वे उसके पार्ट्स घिसेंगे व टूट फुट अधिक हो सकती है वाइंडिंग पर असर होगा साथ ही बिजली बिल मे अचानक से वृद्धि हो जाएगी आपको बार बार एसी के तापमान को नहीं बदलना है आप चाहे तो रिमोट कट्रोल को अपने से दूर रखे ये अच्छा उपाय है जब तक रिमोट पास मे या हाथ मे रहेगा आप तापमान बदलेगे ये सम्भावना काफ़ी है लोग ऐसे ही करते है|

2- एसी तापमान बदलने से बिजली बिल पर प्रभाव?


एसी का तापमान आपको बार बार बदलना नहीं है एक ही तापमान पर सेट करके चलाये ये नहीं की कभी 20 डिग्री पर कर दिया तो कभी 24 ऐसा करना आपके बिजली बिल मे वृद्धि करने के लिए जिम्मेदार होगा आपको ऐसा नहीं करना है मेरा सुझाव है आप ऑटो मोड पर एसी को ही चलाये जिससे बिल मे बिल कमी आये और आरामदायक तापमान भी मिले|

3- इलेक्ट्रॉनिक पीसीबी मे समस्या आना?


आप जब एसी तापमान को बार बार बदलते है तो बिल मे तो वृद्धि होती ही है साथ आज कल के एसी पीसीबी के साथ आ रहे है जिससे इसमें अधिक ख़राब होने की सम्भावना रहती है यदि पीसीबी को चाहते है कोई भी समस्या ना आये तो एसी को बार बार तापमान बदलाव ना करें एसी अच्छा लम्बे समय तक चलेगा व मरम्मत लागत भी कम होंगी|

4- फैन मोटर का समय से पहले ख़राब होना?


जब आप एसी को बार बार बंद करते है तो एसी सर्किट कई चीज़ो को कण्ट्रोल करता है बंद चालू करता है जिस कारण से कभी कभी फैन मोटर गर्म होकर शॉर्ट हो जाती है अगर फैन मोटर की लाइफ को बढ़ाना है तो एसी के तापमान को बार बार बदले ना|

5- घर के मीटर लोड पर बदलाव होना?


जब आप एसी का तापमान कम डिग्री पर सेट करते है तो उससे एसी का कंप्रेसर लगातार चलता है और जिससे घर के मीटर का लोड मैक्सिमम डिमांड इंडिकेटर को सूचना मिल जाती है और एक दो बार बिल बढ़ता है फिर आटोमेटिक मीटर लोड जो 1 किलोवाट्ट का था वे 2 किलोवाट्ट हो जाता है मेरा सुझाव है एसी के तापमान को ऑटो मोड पर ही चलाये जिससे आपका मीटर लोड ना बढ़े|

FAQ-


प्रश्न 1)- एसी का तापमान 24 क्यों होना चाहिए?

उत्तर- इस तापमान पर बिजली बचत होती है साथ ही ये एक आरामदायक तापमान होता है इसी पर एसी हमेशा चलाना चाहिए|

प्रश्न 2)- क्या हम 28 डिग्री पर एसी चला सकते है?

उत्तर- हाँ चला सकते है अगर अधिक गर्मी नहीं है तो|

प्रश्न 3)- कौन सा मोड कम बिजली की खपत करता है?

उत्तर- ऑटो मोड बिजली बचाता है|

CONCLUSION-


इस लेख मे आपको बताया कि क्या एसी तापमान बिल को प्रभावित करता है तो आपको 24 डिग्री पर बिल कम आता है और 18 पर अधिक ऐसे जितने डिग्री अधिक होगा बिल आएगा मेरा सुझाव है आपको एसी को हमेशा 22 से 24 डिग्री के बीच चलाना चाहिए जिससे कूलिंग अच्छी मिले व बिल भी आये आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.