छात्रों के लिए सफलता के नियम?

 छात्रों के लिए सफलता के नियम?


सफलता किसी को आसानी से नहीं मिल जाती है, खास कर छात्रों को कभी भी नई जब तक वे सही दिशा मे मेहनत कार्य नहीं करते है उनको किसी भी तरह की सफलता पाने के लिए छात्रों को दिन-रात एक कर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर वे प्राप्त होती है इसके आलावा कुछ ऐसी आदतों को अपने जीवन में अपनाना पड़ता है|




 जो उन्‍हें हर क्षेत्र में सफलता दिलाये क्या वे नियम होते है एक टॉपर स्टूडेंट कैसे अलग हो जाता है जब की एक समान घंटे वे एवरेज स्टूडेंट जैसा पढ़ता है आपको चिंता नहीं करनी है यहां आज के लेख मे छात्रों के लिए सफलता के नियम जो बताने जा रहे है वे उनको लाभ पहुँचायेगे तो बिना देरी के जानते है|

1- मुश्किल विषयो को पहले सॉल्व करें?


हम जानते है सभी छात्रों का अपना पसंदीदा और नापसंदीदा  विषय होता है छात्रों में देखा गया है कि जो विषय उनकी पंसद के अनुसार आसान लगता है वह विषय वो ज्‍यादा पढ़ते हैं जबकि कठिन विषय को छोड़ देते है या मन मे कहते अंतिम दिनों मे पढ़ लेगे परन्तु उन्‍हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए|

एक सफल छात्रों की यह खूबी होती है कि वह कठिन विषय पर अधिक ध्यान देते हैं सबसे पहले उन्हें पढ़ना शुरू करते हैं वहीं सरल विषय को बाद में पढ़ते हैं क्यूंकि अक्सर कठिन विषय अधिक मार्क्स के होते है तो हमेशा समय से पूर्व ही कठिन प्रश्ननो को हल करें समय रहते सरल विषयो को भी पूरा करें ऐसा करके आप अच्छे से एग्जाम मे कर पाएंगे|


2- विषय के नोट्स तैयार करें?


अधिकतर टॉपर स्टूडेंट की सफलता का मन्त्र होता है या यूँ कहिये सफल छात्रों का एक राज यह भी है कि ऐसे छात्र पढ़ाई के साथ साथ अपने विषय के नोट्स जरूर बनाते हैं| नोट्स बनाने का बहुत फायदा मिलता है नोट्स बनाते समय व‍ह विषय अपने आप आधे से ज्‍यादा याद कर लेते है और रिवाइज करने पर सब कुछ अच्छी तरह याद हो जाता है|

जिस कारण जिससे परीक्षा में अच्छे नंबर आते हैं इसलिए यदि आप एक सफल छात्र बनना चाहते हैं तो आपको भी नोट्स बनाने चाहिए और नोट्स को परीक्षा के 3 महीने पूर्व बनाकर तैयार कर लेना चाहिए और अंतिम दिनों मे या समय मिलने पर आप नोट्स को पढ़ सकते है काफ़ी सारे स्टूडेंट बस मे नोट्स साथ रख लेते है और समय खाली होने पर पढ़ते है|

3- पढ़ने वाले मित्र बनाये?


 आपको यदि सफलता जल्दी हासिल करनी है तो आपको अच्‍छे मित्र बनाने जरूरी हैं सभी को पता है कि संगत का बहुत असर होता है यदि आप अच्छे लोगों को अपना दोस्त बनाएंगे तो अच्छी बातें सीखेंगे पढ़ाई हो या अन्य किसी भी चीज का ज्ञान यदि बुरी संगत के लोगों को अपना दोस्त बनाएंगे तो बुरी आदतें ग्रहण करेंगे इसलिए आपको पढ़ने लिखने में रुचि रखने वाले लोगों को ही अपना दोस्त बनाना चाहिए पढ़ने वाले मित्र समय पर खेलेंगे और जो नहीं पढ़ने वाले होंगे वे आपको हर दम पढ़ाई से मन भटकायेगे|


4- ग्रुप मे पढ़ाई करें?


अधिकतर सफल होने वाले छात्रों की एक आदत यह भी होती है कि उन्हें जो विषय कठिन लगते हैं उसे वे अपने दोस्तों के बीच डिस्कस करते हैं इससे बहुत फायदा मिलता है वे समय रहते प्रश्न का समाधान हल पा लेते है मैथ्स साइंस जैसे सब्जेक्ट में जो तथ्‍य समझने में आपको दिक्‍कत हो रही हो उसे आप ग्रुप डिस्कशन करके आसानी से समझ सकते हैं|

 इसके आलावा अगर आपके ग्रुप मे कोई मित्र कमजोर है तो वे ग्रुप स्टडी के माध्यम से अच्छा स्टूडेंट बन जाता है संकोच समाप्ति होती है झिझक दूर होती है कई छात्रों की तो हमेशा ग्रुप मे पढ़ाई करें काम से काम 4 लोग ग्रुप मे हो आदर्श है उससे अधिक भी हो सकते है|

5- अपनी पिछली गलतियों से सीखे?


अगर आपको कम समय मे सफलता हासिल करनी है तो आपको अपनी गलतियों से सीखना होगा पिछली गलतियों को दोहराना नहीं है यदि पिछली परीक्षा में कुछ विषयों में आपके बहुत अच्छे नंबर आए थे और मैथ में आपके नंबर कुछ कम रह गये थे|

जिसकी वजह से आपका सिलेक्‍शन नहीं हो पाया तो अगली बार आप मैथ विषय में अधिक मेहनत करनी चाहिए और उस परीक्षा को पास कर लें इसे ही कहते हैं अपनी गलतियों से सीखना जितने भी टॉपर स्टूडेंट होते है वे एग्जाम मे आये प्रश्ननो को घर आकर सॉल्व करते है ताकि अब जो गलती हो गई है अगली कक्षा या अन्य विषय मे बिल्कुल भी ना हो|

6- मॉक टेस्ट का ध्यान रखे?


साधारण शब्दों मे मॉक टेस्ट परीक्षा से पूर्व एक अभ्यास होता है यदि आप किसी भी तरह की परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो मॉक टेस्‍ट आपके लिए बहुत जरूरी है|परीक्षा में सफलता पाने के लिए हर महीने आपको मॉक टेस्‍ट देना चाहिए इसे प्रैक्टिस टेस्ट भी कहा जाता है यह देने से आपको पता चल जाता है कि आपको पढ़ा हुआ कितना याद रह गया है और किसको अभी पढ़ना है जो आपके पेपर मे संभवतया आ सकता है|

7- निरन्तर पढ़ाई करें?


पढ़ाई मे अच्छे अंक प्राप्त करने है टॉपर स्टूडेंट की गिनती मे शामिल होना है तो आपको निरन्तर पढ़ाई हर रोज करनी चाहिए क्यूंकि अगर आप निरन्तर हर रोज 2 घंटे पढ़ते है तो परिणाम अलग चौकाने वाले आते है इस उदाहरण से जानिए पानी किसी पत्थर पर बार बार निरन्तर गिरता है तो उस पत्थर मे निशान आ जाते है यदि आपक पढ़ाई निरन्तर करेंगे तो आप निश्चित ही इतना पढ़ाई कर लेगे एग्जाम मे कुछ भी पूछ ले आप करके आ जायेगे इसलिए निरन्तर एक रोजाना समय तय करें|

8- सिलेबस के द्वारा पढ़ाई को करें?


जितने भी सफल छात्रों का एक राज यह भी है कि वे हमेशा सिलेबस के अनुसार पढ़ते हैं अगर बाट करें तो सिलेबस के अनुसार पढ़ने से कोई भी विषय नहीं छूटता है और समय पर पाठ्यक्रम भी पूरा हो जाता है और आपको व्यर्थ के विषय पाठ को नहीं पढ़ते है इसलिए सिलेबस को पकडे और तैयारी करें जितने भी टॉपर स्टूडेंट होते है वे पढ़ाई को सिलेबस से ही शुरू करते है एक बाट बताऊ सिलेबस के बिना पढ़ाई वैसे है जैसे अंधेरे मे आप तीर चला रहे हो|

9- अवसर की पहचान करें?


छात्रों को नये नये अवसर जो जानना चाहिए क्यूंकि आज के समय मे अगर आप कुछ नया सीखने मे देरी करेंगे से वे आपको असफलता की ओर ले जाएगी|

10- लक्ष्य पर ध्यान लगाए?


छात्रों को ध्यान लगाना चाहिए अगर वे किसी को पाना चाहते अगर आप लक्ष्य के बिना कर रहे है तो आप गलत है आपको मालूम होना चाहिए आप जिस विषय की स्टडी कर रहे है वे आपको आगे कहा लेकर जाएगी|

CONCLUSION-


आज के इस लेख मे आपको बताया छात्रों के लिए सफलता के नियम क्या है ये नियम आपको सफल बनायेगे आप लम्बे समय तक पालन करने है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.