दुकान का प्रचार कैसे करें?

 दुकान प्रचार कैसे करें?


आज के समय मे लोग जॉब से ज़्यादा अपने काम या बिज़नेस को मान्यता दे रहे है इस कारण से वे दुकान खोलते है या कोई शोरूम या थोक की दुकान आदि परन्तु दुकान खोलने से ही पहले दिन से ग्राहकों नहीं आते है ग्राहकों को दुकान पर खींचने व माल की अधिक बिक्री हो इसके लिए प्रचार करना होता है|




व्यापार मे एक बात कही जाती है " प्रचार नहीं तो व्यापार" नहीं सही बात है अगर आपकी दुकान का लोगो को मालूम नहीं होगा कहा किस चीज की दुकान खुली है तब तक लोग कैसे आएंगे? और अगर लोग नहीं आएंगे तो पैसा नहीं आएगा काफ़ी लोग दुकान खोलने के बाद सोचते है कि दुकान का प्रचार कैसे करें तो आपको बता दू आप अपने एरिया मे विजिटिंग,टेम्पलेट बाटे और अन्य तरीके है जो आज के इस लेख मे बताने हा रहे है तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- दुकान के विजिटिंग कार्ड बाटे
2- दुकान का बोर्ड लगाए
3- अपने आस पास के लोगो को बताये
4- लोगो को मिठाई खिलाये
5- दुकान पर माल पर छूट दे
6- ग्राहकों को वारंटी दे अधिक
7- ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके का इस्तेमाल करें
8- ओरिजनल पार्ट्स लगाए
9- सोशल मीडिया पर विज्ञापन दे
10- समय से दुकान खोले 

FAQ


प्रश्न 1)-क्या दुकान का प्रचार करना आवश्यक है?

बिल्कुल दुकान का प्रचार  अति आवश्यक है क्योंकि यह आपके प्रोडक्ट और सेवाओं को उन लोगों तक पहुंचाने में सहायता करता है जो आपके दुकान के बारे में नहीं जानते हैं और उनको उस चीज वस्तु की ज़रूरत है|

प्रश्न 2)-दुकान का प्रचार कैसे करें?

उत्तर- ऑनलाइन माध्यम आप अपनी वेबसाइट बनाएं और अपने उत्पादों और सेवाओं की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराएं सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स, ब्लॉगिंग, ईमेल मार्केटिंग, का इस्तेमाल कर सकते है|

ऑफ़लाइन माध्यम से आप पैंफलेट, होर्डिंग, नामकरण, संगठन या समुदाय के कार्यक्रमों में सहभागी बनें, विज्ञापन पत्रिकाओं में विज्ञापन दें|

प्रश्न 3)-कौन से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करें?

उत्तर- सोशल मीडिया जहा लोगो के समय टाइम पास का जरिया है वही ये अन्य कार्य मे जैसे प्रचार करने मे भी भूमिका निभाता है|

CONCLUSION-


इस लेख मे आपको बताया कि दुकान का प्रचार कैसे करें तो आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से प्रचार कर सकते है साथ ही विजिटिंग कार्ड, से भी लोगो को कहकर भी प्रचार कर सकते है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.