फ्रिज मे खाना क्यों सड़ रहा है?

 फ्रिज मे खाना क्यों सड़ रहा है?


आज के समय मे फ्रिज सबसे ज़रूरत  का उपकरण है ये हमारे खाने पीने को लम्बे समय तक बचाकर रखता है अगर बात करें तो जब तक फ्रिज का कंप्रेसर सही से कार्य करता है ओर गैस रहती है सिस्टम मे ठंडक बनी रहती है परन्तु हर समय कंप्रेसर गैस कार्य करें तो ये संभव नहीं है|

जिस कारण से फ्रिज मे रखे सामान फ्रिज बंद होने के कारण ख़राब होने लगते है कई बार काफ़ी खाना पीने का सामान गर्म होने के कारण ख़राब हो जाता है तो अक्सर लोग पूछते है फ्रिज मे खाना क्यों सड़ रहा है तो सबसे बड़ा कारण तो फ्रिज मे गैस लीकेज होता है आज के इस लेख मे विस्तार से जानेगे तो बिना देरी के जानते है|


फ्रिज मे खाना सड़ने के कारण क्या है -


1- गैस लीकेज हो गई है

2- गैस चोकिंग हो गई है

3- वोल्टेज ठीक नहीं है

4- फ्रिज बार बार ट्रिप हो रहा है

5- फ्रिज का तापमान ठीक सेट ना होना 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.