गरीबी को दूर करने के उपाय

 गरीबी को दूर करने के उपाय

आज की बढ़ती मेहगाई के कारण हर इंसान परेशान है तो इस दौर मे गरीब होना कोई बुरी बात नहीं है फिर चाहे आप पहले से ही गरीब हो तो अब सवाल ये उठता है कि गरीबी को दूर करने के उपाय क्या है|





काफ़ी लोग ये मानते है कि अगर हमारे पास ज्यादा पैसा आ जायेगा तो हम अपनी गरीबी दूर कर पाएंगे हो जाएगी और ये बात काफी हद तक ठीक भी है पर इससे पहले आप को अपनी सोच को बदलना पड़ेगा और अपने जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना पड़ेगा क्योंकि जब तक आप अपनी सोच नहीं बदलोगे तब तक आप अपनी जिंदगी को नहीं बदल सकते|

अपनी सोच के साथ साथ आप को कुछ बातों की जानकारी होना भी ज़रूरी है जैसे अपने पैसों की बचत कैसे करनी है कहाँ करना है कौन सी चीज़ें है जो आपको पता होनी चाहिए तो आज के लेख मे आपको बताने जा रहे है|


गरीबी दूर करने के उपाय


आपको नीचे गरीबी दूर करने के उपाय बताये गए है --

1- अपने आप को पूरा समय दे?


 हमें अपनी जिंदगी में क्या करना है ये हम ढंग से सोच ही नहीं पाते और हम सालों साल बस एक ही जगह पर टिके रहते है और अपनी जिंदगी में आगे ही नहीं बढ़ पाते और बहुत से लोग गरीब रह जाते है|

इसलिए अपने आप को कुछ टाइम दो नए नए आईडियाज सोचो आप अपने फील्ड में कैसे आगे बढ़ सकते हो ये देखो, नए स्किल्स सीखो, अपनी क्वालिटीज या ताकत को पहचानो और उनका इस्तेमाल कर के आप अपनी जिंदगी कैसे बदल सकते हो और अपनी गरीबी कैसे दूर कर सकते हो येभी देखते रहे|

2- अपनी सोच को बदलों?


हमारे आस पास की लोगों की वजह से या अपने खुद की घरवालों के वजह से हम कभी अपने जिंदगी में कुछ बड़ा करने का अपनी जिंदगी को बदलने का सोचते तक नहीं है बस वो जैसा जी रहे है या अब तक हमारा जीवन जैसे चल रहा है वैसे ही हम बस चलते ही रहते है|

मै कुछ नहीं कर सकता, ज्यादा पैसे कमाना बुरी बात है या फिर पैसे कमाना बड़े सपने देखना और उसे पूरा करना हमारे बस की बात नहीं है|अगर ऐसी सोच आपकी भी है तो तुरंत ही अपनी सोच को बदलिए और अपनी जिंदगी को बदलने का फैसला लीजिये और आगे बढ़कर पैसा कमाए|



3- पैसे से पैसा बनाओ?

अगर आपके पास कुछ पैसा है तो कुछ प्रॉपर्टी दुकान मे निवेश करें जिससे एक अच्छी खासी पैसिव इनकम को पैदा कर सकते है और कुछ लाभ दिखने पर प्रॉपर्टी बेचे अन्य को ख़रीदे इस तरह से पैसे से पैसा कमाए इसके आलावा आप कार ख़रीदे और रेंट पर लगा दे ये भी आपको हर दिन पैसा कमाकर देगी तो आपके पास कुछ पूंजी है तो निवेश करें काम मे और इससे भी पैसा आएगा|

4- बुरा आदत छोड़ो?


कुछ लोग गलत संगत के चलते पैसा नहीं कमा पाते है खर्च कर देते है कई सारे लोग है जिनकी आमदनी बहुत कम है पर उनके शौक बड़े महंगे है जैसे स्मोकिंग करना, अल्कोहोल लेना या अन्य नशीली चीज़ों का सेवन करना|

लोग इन जैसी चीज़ों पर ही अपने बहुत सारे पैसे खर्च कर देते है और इसी वजह से उनके पास पैसों को कमी रहती है और ज्यादातर केसेस में ऐसे लोग गरीब ही रह जाते है इसलिए अपनी गरीबी दूर करने के लिए आप को अपनी बुरी आदतों को छोड़ना ही पड़ेगा तभी जाकर गरीबी को दूर कर सकते है|

5- साइड hustle करिये?


आज के समय मे ज़रूरी है कोई साइड काम कि कोई जॉब के साथ पार्ट कर रहा है अगर आप कम सैलरी पर काम कर रहे हो तो आप Side hustle कर के मतलब आप जॉब से लौटने पर या छुट्टी के दिन कोई ऐसा काम कर सकते हो जिससे की आप ज्यादा पैसा कमा सकते हो|

आप कोई भी नई नई स्किल्स सीख सकते हो जैसे डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग या फिर ग्राफ़िक डिजाइनिंग, ब्लॉॉगिंग आदि जैसे और भी कई सारी स्किल्स सीखकर लोगों को सर्विस दे सकते हो, tuitions पढ़ा सकते हो या फिर छोटा बिज़नेस शुरू कर सकते हो| ऐसा कर के आप अपने लिए ज्यादा पैसे कमा सकते हो और अपनी गरीबी दूर कर सकते हो ये काफ़ी अच्छा तरीका है गरीबी को दूर करने का आप करें|

6- जिंदगी मे छोटे छोटे रिस्क लों?


जीवन मे सफलता पानी है तो मेहनत धैर्य रखे काम करें और गरीबों में सिर्फ यही अंतर होता है कि अमीर लोग समय समय पर छोटे मोटे रिस्क लेते है पर ज्यादातर गरीब लोग अपनी जिंदगी में कोई रिस्क नहीं लेते है ये सही नहीं होता|

इसलिए अपनी गरीबी दूर करने के लिए आप को छोटे बड़े रिस्क तो लेने ही पड़ेंगे फिर चाहे वो पैसे invest करने का रिस्क हो, कोई नया काम सीखने का रिस्क हो या कोई नया बिज़नेस शुरू करने का रिस्क हो|

अब ऐसा नहीं है की आप बिना सोचा समझे रिस्क लो बल्कि आप को सोच समझके परिकलित खतरा (Calculated risk) लेना है ताकि कल अगर आपका कुछ नुकसान भी हो जाए तो आप को ज्यादा फर्क न पड़ सके|

उस रिस्क के लेने से फ्यूचर में आप को उसका क्या फायदा होने वाला है ये भी देखिये| एक बात समझें और कर्जा लेकर कोई भी रिस्क मत लो बल्कि आपके पास जो पैसे है उन्ही पैसों का इस्तेमाल कर के आप रिस्क लो क्यूंकि कर्जे से आप आगे नहीं बढ़ेगे|


7- comfort जोन से बाहर निकले?


आपको comfort जोन से बाहर निकलना चाहिए जिससे आपके दिमाग़ मे नये नये आईडियाज आते कुछ करने का सोचते है|

8- ऑनलाइन कार्य करें?


आज के समय मे ऑनलाइन पर काफ़ी सारे कार्य किये जा रहे है अगर आपके पास पैसा नहीं है आप गरीब है तो चिंता ना करें यूट्यूब के माध्यम से कोई भी जो आपको स्कील अच्छी लगती है सीखे और पैसा कमाए अजे के समय मे काफ़ी सारे यूट्यूबर गरीब थे आज मेहनत धैर्य के दम पर लाखो रुपये महीने के कमा रहे है|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- गरीबी दूर करने के उपाय?

उत्तर- आप काम करें कुछ नई स्कील सीखे और पैसा कमाए|


प्रश्न 2)- लोग गरीब क्यों है आज भी कारण बताये?

उत्तर- आज लोग गरीब है अपने ऊपर आत्मविश्वास बा होना, मेहनत ना करना, धैर्य ना रखना और बड़ी सोच ना रखना आदि|

CONCLUSION-


आज के इस लेख मे आपको बताया कि गरीबी को दूर करने के उपाय बताये है आपको ये सभी कुछ समय तक लगातार करने है और धैर्य से लगातार कार्य करना है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.