गर्मियों मे एसी का बिल कैसे कम करें?
गर्मियों मे एसी का बिल कैसे कम करें?
गर्मियों के आने पर हमारे घरों मे एसी सर्विस होना शुरुआत हो जाते है जिससे एसी पूरे गर्मियों के सीजन को बेहतर तरीके से चले व कूलिंग दे इसके आलावा कुछ लोग एसी को कुछ समय चलाते है वही कुछ एसी को लगातार चलाते है|
आरामदायक तापमान प्राप्त करने के लिए वही एसी बिजली अधिक खाता है तो लोग बिजली बिल की चिंता मे लग जाते है अगर आप भी उनमे से हो तो आप सही जगह आ गए हो हम आपको आज गर्मियों मे एसी का बिल कैसे कम करें की पुरी जानकारी देने वाले है और इस जानकारी को समझने के उपरांत आप बिल को निश्चित ही 20% कम कर पाएंगे अधिक समय बर्बाद ना करते हुए चलिए लेख को पूरा पढ़ते|
1- एसी की सर्विस करवाये?
हम जानते है एसी का अधिक प्रयोग गर्मियों के दिनों में होता है उस समय अधिक ज़रूरत पडती है एसी की इसके आलावा एसी में सर्विस मुख्य चीज होती है वे एक साल में होनी ही चाहिए अगर सर्विस नहीं होंगी तो एसी को अधिक कार्य करना पड़ेगा और कूलिंग कम होंगी जिससे बिजली बिल में वृद्धि होंगी आप सर्विस समय पर करवाय|
2- एसी को धूप से बचाये?
एसी को धूप से बचाना चाहिए धूप में एसी अधिक मेहनत से कार्य करता है कंडसर में तरल बनने में समस्या आती है ये धूप के कारण से होता है धूप एसी पर ना पड़े उसको हवादार स्थान पर इंस्टाल करें|
3- एसी को कम तापमान पर सेट ना करें?
एसी को कम तापमान के बजाय उसको ऑटो मोड में सेट करना चाहिए इससे भी बिजली बचत होती है|
4- एसी को अधिक दूरी पर इंस्टाल ना करें?
एसी को अधिक दूरी पर ना लगाए स्प्लिट एसी की पाइपलाइन की दूरी काम से कमे होनी चाहिए 5 मीटर संभव हो लगाए|
5- एसी मे गैस सही मात्रा मे चार्ज?
एसी में गैस ना तो काम होनी चाहिए ना ही अधिक एक निश्चित मात्रा में होनी चाहिए कम होने पर तापमान प्राप्ति नहीं होती है जिससे बिजली खपत बढ़ जाती है|
FAQ-
प्रश्न 1)- गर्मियों मे एसी के लिए कौन सा मोड़ बेस्ट है?
उत्तर- कूल मोड अच्छा है क्यूंकि इसमें आप 16 से 32 डिग्री के बीच तापमान सेट करें|
प्रश्न 2)- गर्मियों मे एसी का बिल कैसे कम करें?
उत्तर- आप ऑटो मोड मे चलाये|
CONCLUSION-
इस लेख मे आपको बताया गया है कि गर्मियों मे एसी का बिल कैसे कम करें तो आपको सर्विस सही समय पर करवानी चाहिए,एसी को कम तापमान पर ना चलाये ऑटो मोड पर सेट करें आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment