इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए|internet se paise kaise kamaye

 इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?


जियो के आने के बाद से इंटरनेट ने हमारे जीवन को बदल दिया है, और यह संभवतः विश्व का सबसे शक्तिशाली औज़ार इंटरनेट बन गया है जिससे हम पैसे कमा सकते हैं। आजकल ऑनलाइन निर्माण, विपणन, और व्यापार के क्षेत्र में अवसरों का समंदर हो गया है आप अपनी पसंद और क्षमताओं के आधार पर विभिन्न तरीकों से इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं तो अब सवाल उठता है इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए वही बिना पैसा लगाए हुए आप एक बेहतरीन वेबसाइट भी बना सकते हैं|





 वीडियो बना सकते हैं, ई-कॉमर्स का उपयोग कर सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं, ऑनलाइन कोर्स चला सकते हैं इसके आलावा अनेको तरीके है आदि|एक सफल ऑनलाइन व्यवसाय के लिए निरंतरता कार्य में,मेहनत,और अद्धभुत विचारों की आवश्यकता होती है|

यह सच्चाई को नकारने वाली वस्तु नहीं है कि इंटरनेट आपको सीमित बाधाओं से मुक्त करके आपकी सीमाओं को और बड़ा कर सकता है और आपको कार्य की आजादी का आनंद भी देता है|जहां दुनिया भर के लोग आज ऑनलाइ तरीको व माध्यम से पैसे कमा रहे हैं तो हम क्यों नहीं कमा सकते है 

यूट्यूब चैनल बनाकर  पैसे कैसे कमाए?

आपको जानकारी के लिए बता दू कि जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बात या बारी आती हैं तो Youtube का नाम सबसे पहले सबसे आगे आता हैं| जिसका कारण हैं की आज यूट्यूब की सहायता से केवल भारत में लाखो लोग बिना नौकरी कियेघर बैठे पैसे कमा रहे हैं लोगो के मुताबिक़ ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे Genuine तरीका Youtube हैं हो भी क्यों नाआज टेक्नोलॉजी तेजी विकसित हो रही है|

आपको बता दे कि Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको एक Youtube Channel बनाकर उस पर अपना विडियो बनाकर अपलोड करना होता है|

इसके उपरांत जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता हैं तब आप अपने आसानी से अपने Youtube Channel को Monetize करके तथा अपने Video पर Ads लगाकर Youtube के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं|

ये सुनने में आसान है परन्तु निरन्तर मेहनत सही दिशा में कार्य ही यूट्यूब को ग्रो करता है|

आमतौर Youtube से मुख्य रूप से Google Adsense के Ads लगाकर पैसे कमाते हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं की सिर्फ आप गूगल एडसेंस के द्वारा ही Youtube से पैसे कमा सकते हैं दरअसल इसके अलावा भी कुछ ऐसे अन्य तरीके हैं-

जिसके इस्तेमाल से आप Youtube से पैसे कमा सकते हैं, इन तरीको में सर्वप्रथम Sponsorship पोस्ट,Paid Permotion, Affiliate Marketing आदि है Most Pupular ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके शामिल हैं |



यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?


आपको बता दे की Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपना एक Youtube Channel बनाना होगा, उसके बाद आपको उसपर विडियो को अपलोड करके 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होगा|

 जब आपके Youtube Channel पर 1000 हजार Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता हैं, तो आप अपने Channel को Google Adsense द्वारा Monetize करके भी पैसे कमा सकते है|



ऑनलाइन पर पढ़ाकर कमाए?

जब से करोना आया तब से ही ऑनलाइन पढ़ाना पैसे कमाने का एक शानदार तरीका उत्पन्न हो गया ऑनलाइन शिक्षक कहीं भी कभी भी पढ़ा सकते हैं और अपने घर में बैठकर आराम से पैसे कमा सकते हैं लोग कमा भी रहे है|

URL Shortener से पैसे कमाए?


URL Shortener एक ऐसी सर्विस है जो उपयोगकर्ताओं को URL की लंबाई को छोटा करने में मदद देती हैएक साधारण यूआरएल शॉर्टनर आपकी वेबसाइट को monetize करके ऑनलाइन पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकता है।

Internet पर ऐसी बहुत सी URL Shortner Website उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से बहुत सी Fake हैं हैं और बहुत सी बहुत ही कम Payout प्रदान करती है| इसलिए मैंने best websites की एक List तैयार की है जिनका इस्तमाल आप जरुर से कर सकते हैं।URL Shortener एक ऐसी सेवा है जो उपयोगकर्ताओं को URL की लंबाई को छोटा करने की अनुमति देती है|

एक साधारण यूआरएल शॉर्टनर आपकी वेबसाइट को monetize करके ऑनलाइन पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकता है।

Internet पर ऐसी बहुत सी URL Shortner Website उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से बहुत सी Fake हैं हैं और बहुत सी बहुत ही कम Payout प्रदान करती है। इसलिए मैंने best websites की एक List तैयार की है जिनका इस्तमाल आप जरुर से कर सकते हैं|

Data Entry से पैसे  कैसे कमाए?


डेटा पएंट्री ऐसा कार्य है जिसमें बहुत अधिक धैर्य और सटीकता की आवश्यकता होती है डेटा एंट्री ऑपरेटर को स्क्रीन पर दिखाई देने वाले टेक्स्ट को टाइप करने की आवश्यकता होती है|

ऐसे लोगों के लिए कई नौकरियां उपलब्ध हैं जिनके पास ये कौशल हैं, और उन्हें ऑनलाइन डेटा प्रविष्टि नौकरियों के रूप में पाया जा सकता है।

ऐसी कई कंपनियां हैं जो घर से डेटा एंट्री का काम करने के लिए लोगों को काम पर रखती है  जहां वे अपनी गति और घंटों के हिसाब से काम कर सकती हैं और बदले में पैसा अच्छा खासा देती है|

व्हाट्सप से पैसे कैसे कमाए?


जहा व्हाट्सप आज भी लोगो के लिये मैसेज भेजनें का माध्यम है  परन्तु बदल चुका है पैसे कमाना उतना मुश्किल नहीं है जितना आप सोच सकते हैं आपको बस सही प्रोडक्ट या सेवा खोजने की जरूरत है जिसे व्हाट्सएप के माध्यम से किया जा सके।

WhatsApp से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। तरीका यह है कि व्हाट्सएप ग्रुप शुरू करें और वहां उत्पाद या सेवा को बेचा जाए ये भी अच्छा तरीका है|

व्हाट्सएप से पैसे कमाने का एक और तरीका है कि आप एक निजी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उस ग्रुप में ही प्रोडक्ट बेचें। इससे आपको अपने दर्शकों को बेहतर तरीके से समझने और उन उत्पादों को बेचने में मदद मिलेगी जिन्हें आप जानते हैं कि उनकी रुचि होगी|ग्रुप के माध्यम से आप प्रोडक्ट की फोटो जानकारी को शेयर कर सकते है|

वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाए है?


आज लोग आर्टिकल पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते है तो ऐसे में वीडियो एडिट करके पैसे कमाने का स्कोप भी बहुत ज़्यादा बढ़ गया है और आपको बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहा पर आपको वीडियो एडिटिंग के अच्छे पैसे मिल सकते है नीचे बताये गए है जैसे 

आप fiverr से स्टार्ट कर सकते है youtube पर वीडियो एडिटिंग सीखाकर पैसे कमा सकते है या फिर आप अपने शहर के लोकल लोकल न्यूज़ चैनल में जाकर पता कर सकते है|

video editor की job के लिए एक बात आप समझ लें की वीडियो एडिटिंग सीखने में समय लगता है ऐसे में यदि आप इसे जल्द से जल्द सीखना चाहते हैं तब आपको इसके लिए बहुत ज़्यादा परिश्रम करना होगा और निरन्तर प्रयास तब जाकर आप मास्टर बन पाओगे|

Graphic डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाए?


Graphic Design Service के साथ पैसा बनाने के लिए आप बनावट, चित्र और फोंट जैसे डिजिटल उत्पाद बेच सकते हैं और Upwork या Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म पर फ्रीलांस सेवाएं देना भी एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है|


ऑनलाइन विज्ञापन?


आप अपने वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पर विज्ञापन प्रदान करके पैसे भी कमा सकते हैं आप विज्ञापन द्वारा आमतौर पर गूगल एडसेंस,एफिलिएट मार्केटिंग या स्पॉन्सरशिप प्राप्त कर सकते हैं कई ऐसे बड़े यूट्यूबर है वे एक एक महीने के लाखो रुपये कमा रहे है|

फ़्रीलांसिंग?


आप अपनी स्कील के आधार पर फ़्रीलांस कार्य करके पैसे कमा सकते हैं  यह काम वेब डिज़ाइन, लेखन, ग्राफ़िक्स डिज़ाइन, संगीत निर्माण, प्रोग्रामिंग, डेटा एंट्री आदि में शामिल हो सकता है लोग महीने के लाखो कमा रहे है हाँ ये प्रक्रिया एक दिन की नहीं है समय मेहनत निरन्तर कार्य करना पड़ता है|

ऑनलाइन कोर्स बेचकर कमाए?


 आप अपने ज्ञान और स्कील को शेयर करके ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं  आप वीडियो कोर्स, ईबुक, वेबिनार या आनलाइन क्लासेस के माध्यम से अपने उपयोगकर्ताओं को शिक्षा प्रदान कर सकते हैं जो उसके लिए उपयोगी हो|

ऑनलाइन सर्वेस प्रदान करना?


 आज डिजिटल के ज़माने में आप अपने अनुभव दक्षता के आधार पर ऑनलाइन सर्वेस प्रदान करके पैसे कमा सकते हैं  यह आपके क्षेत्र में कंसल्टेंट, कोच, आर्थिक सलाहकार, डिजिटल मार्केटिंग सलाहकार, व्यक्तिगत वेबसाइट डेवलपर आदि हो सकता है जो काफ़ी डिमांड में है|

सोशल मीडिया मार्केटिंग?


 आप सोशल प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट के प्रचार के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं आप ब्रांड या प्रोडक्ट स्वामित्व के बदले में सामग्री बनाकर, स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स के माध्यम से या संबद्ध कंपनियों के साथ संबंध स्थापित करके पैसे कमा सकते हैं कुछ नयी कंपनी अपनी मार्केटिंग के लिए इन सोशल प्लेटफार्म का सहारा ले रही है और पहले दिन से ही अच्छा कर रही है|

डिजिटल मार्केट प्लेस का काम?


आप ऑनलाइन मार्केट प्लेसों जैसे फ़्लिपकार्ट, एमेज़ॉन, ईबे आदि पर प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है  यहां आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके बेच सकते है कमा सकते है|

अपना सही उद्योग चुनें?


 यह जानना काफ़ी महत्वपूर्ण है कि आपका इंटरनेट व्यवसाय किस उद्योग के साथ संबंधित होगा आपको अपनी प्रोफ़ाइल, शौक और स्कील के आधार पर उद्योग का चयन करना होगा|

वेबसाइट या ब्लॉग बनाएं?


 एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना और उसे होस्ट करना आपके ऑनलाइन व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है आज ये काफ़ी चर्चित है यह आपके प्रोडक्ट व सर्विस सेवाओं और ज्ञान को उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने में मदद कर सकता है|

 अगर बात करें तो कई सारे तरीके है ब्लॉग पर पैसे कमाने के आप कर सकते है एफिलिएट मार्केटिंग काफ़ी अच्छा है|

टारगेट निशुल्क वेब ट्रैफिक आकर्षित करें?


यदि आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना करना चाहते हैं, तो आपको विभिन्न उपायों का उपयोग करके अपने निश्चित दर्शकों को आकर्षित करना होगा यह सीएसईओ, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ब्लॉगिंग,ईमेल मार्केटिंग, ऑनलाइन विज्ञापन,सामग्रीआदि के माध्यम से हो सकता है|

आफिलिएट मार्केटिंग?


आफिलिएट मार्केटिंग एक प्रभावी तकनीक है जिसमें आप दूसरे लोगों के उत्पादों की प्रचार प्रदान करते हैं और जब कोई आपके द्वारा सुझाए गए लिंक के माध्यम से खरीदारी करता है, तो आपको उसका कमिशन कुछ लाभ के रूप में मिलता है अमेज़ॉन एफिलिएट काफ़ी पॉपुलर है अन्य भी है आप कर सकते है|

ऑनलाइन सर्विसेज प्रदान करें?


 यदि आप किसी विशेष एरिया की अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप इंटरनेट के माध्यम से सलाह या सेवाएं प्रदान कर सकते हैं आप ऑनलाइन कोचिंग,कंसल्टेंट, वेब डिज़ाइनर, लेखक,फ़ोटोग्राफर,आदि बनकर सेवाएं प्रदान कर सकते हैं और पैसा कमा सकते है|

क्रिप्टोकरेंसी व्यापार?


 क्रिप्टोकरेंसी बाजार में निवेश करके आप पैसे कमा सकते हैं। आप ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग या माइनिंग के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में लाभ कमा सकते हैं अहाँ बिना जानकारी में इसमें पैसा निवेश करना ऐसा है जैसे आप अंधेरे में तीर चला रहे हो|

ऑनलाइन सर्विसेज के लिए वेबसाइट तैयार करें?


यदि आप वेबसाइट या ऐप्स डेवलपमेंट में अनुभवी हैं तो आप ऑनलाइन सेवाओं के लिए वेबसाइट या ऐप्स तैयार करके पैसे कमा सकते हैं ये काफ़ी अच्छा तरीका है लोगो को जानकारी देने के साथ साथ कमाने का|

वीडियो और संगीत स्ट्रीमिंग?


आप आसानी अपने वीडियो या संगीत को ऑनलाइन स्ट्रीम करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म जैसे YouTube,या संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म जैसे Spotify, Apple Music, आदि के साथ जुड़ना होगा तब जाकर आप काम कर सकते है व पैसा कमा सकते है|

डिजिटल संग्रहालय बनाएं?


इसमें आप अपनी फ़ोटो, वीडियो, ग्राफ़िक्स, लेख आदि को ऑनलाइन संग्रहालय के रूप में बनाकर आप पैसे कमा सकते है आप इसके लिए अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं वर्डप्रेस पर या ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे Shutterstock, Etsy, आदि का उपयोग कर सकते है|

अपनी फोटो को डिजिटली बेचने के लिए इन प्लेटफार्म में एक एक फोटो की कीमत 40000 हजार रूपए तक चली जाती है|

FAQ-


1)- क्या इंटरनेट से पैसे कमाना संभव है?

उत्तर- हाँ इंटरनेट से पैसे कमाना संभव है आपके पास एक कंप्यूटर, स्मार्टफोन या टैबलेट और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और स्पीड भी अच्छी होनी आवशयक है|

2)- कौन से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर पैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर- कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं जहां आप पैसे कमा सकते हैं। कुछ प्रमुख उदाहरण हैं: फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स (Upwork, Freelancer), ऑनलाइन मार्केटप्लेस (Amazon, eBay), यूट्यूब, ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स (WordPress), एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म्स (Amazon Associates, ClickBank), ऑनलाइन सर्वेस प्लेटफॉर्म्स (Survey Junkie, Swagbucks) आदि है|

3)- कौन से कौशल और योग्यताएं आवश्यक होती हैं?

उत्तर- आपके पास निम्नलिखित,स्कील और योग्यताएं होनी चाहिए---

अच्छी वेबसाइट और ग्राफिक डिजाइनिंग कौशल

लेखन कौशल और व्यावसायिक लेखन का ज्ञान

विपणन और प्रमोशन कौशल

वेब डेवलपमेंट कौशल

सामाजिक मीडिया प्रबंधन कौशल

आपत्तिजनक सामग्री की छुटकारा करने का ज्ञान

इंटरनेट सुरक्षा कौशल

4)- वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाएं और इससे कैसे पैसे कमाएं?

एक अच्छा डोमेन खरीदें और वेब होस्टिंग सेवा के साथ अपनी वेबसाइट को तैयार करें|
एक आकर्षक डिजाइन और अच्छी वेबसाइट तैयार करें|

विज्ञापन  के तरीके माध्यम से आय प्राप्त करें और 
समर्थकों या ग्राहकों को सदस्यता लेने के लिए प्रेरित करें या वेबसाइट मार्केटिंग के माध्यम से उत्पादों की बिक्री करें|

5)- कैसे यूट्यूब पर पैसे कमाएं?

यूट्यूब चैनल बनाएं और वीडियो बनाने के लिए उपयोगी कौशल विकसित करें और वीडियो बनाने के लिए विषय चुनें जो लोगों की रुचि को प्राप्त करेगा|

अपने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करें और अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल करें|

6)- क्या एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाये जा सकते हैं?

हाँ, एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है

 जिसमें आप एक प्रोडक्ट प्रचार और विज्ञापन करके आय प्राप्त कर सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स जैसे Amazon Associates और ClickBank पूरे विश्वभर में उपलब्ध हैं|

आपको विशिष्ट उत्पादों के लिए विशिष्ट लिंक या कोड प्रदान किए जाते हैंऔर जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा प्रदान किए गए लिंक के माध्यम से उत्पाद को खरीदता है, तो आपको कमीशन प्राप्त होती है। ये कमिशन अलग अलग होते है ये प्रोडक्ट पर निर्भर करता है व कीमत कितनी है|

7)-क्या ऑनलाइन सर्वेस प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं?

हाँ, कुछ ऑनलाइन सर्वेस प्लेटफॉर्म्स आपको सर्वेस पूरा करने और सर्वेस के लिए आपको पैसा देते है आप सर्वेस स्वैगबक्स और प्रोडक्ट समीक्षा करने के लिए वेबसाइट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पंजीकरण कर सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते है

8)- कौन से अन्य तरीके हैं जिनसे आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं?

ऑनलाइन ट्यूटोरियल और कोर्सेज बनाकर उन्हें बेचने से आय कर सकते है 

CONCLUSION---

इस लेख में आपको बताया गया है कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए तो काफ़ी तरीके बताये है आप अपने शौक के आधार पर चुनिए इससे आप लम्बे समय तक कर पाएंगे व पैसा भी आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.