इन्वर्टर एसी क्या होता है?

 इन्वर्टर एसी क्या होता है?


गर्मियों का मौसम में राहत व आराम पाने के लिए एसी एक अच्छा और बेहतर उपाय है। AC से हमें गर्मी से छुटकारा तो मिल जाता पर इससे हमारे बिजली के बिल पर भी काफी असर पड़ता है जिस कारण से लोग एसी के बजाय कूलर से ही काम चलाते है फिर भी लोग इससे दूर रही रहना चाहते है अगर आप भी एक एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे है तो आपने Inverter AC के बारे में काफ़ी लोगो से टीवी में सुना ज़रूर होगा|

 Inverter AC और Normal AC में क्या अंतर होते है? इन्वर्टर एसी के क्या फायदे है? क्या एसी इन्वर्टर पर चल सकते है और Inverter AC की Power Consumption कम कैसे होती है? इन्वर्टर एसी से संबधित ऐसे सभी आम सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलने वाले है|

अभी भी लोग एसी से दूर है इसी कारण से इंडिया में बहुत से लोगो को ये लगता है की Inverter AC घर के इन्वर्टर पर चल सकते है और इन्वर्टर के बिना एसी नहीं चलाया जा सकता है पर ऐसा बिलकुल नहीं है यें गलत सोच है इन्वर्टर एसी में Inverter एक टेक्नोलॉजी का नाम है जो एक साधारण एसी की तुलना में बिजली खपत को काफी कम कर देती है इन AC में इस्तेमाल होने वाली Inverter Technology बिजली बचाने के साथ में आपको आपके रूम में बेहतर ठंडक देती है रूम तापमान के अनुसार|

नार्मल एसी की तुलना में इन्वर्टर एसी की लाइफ जीवनकाल भी ज्यादा होता है हालाँकि Inverter AC की कीमत थोडा अधिक होती है जिस वजह से बहुत से लोगो के मन में ये सवाल आता है की क्या हमें Inverter AC लेना चाहिए? चलिए इस सवाल हम आपको आगे के लेख में देने जा रहे है तो लेख में रहे आपको पूरी जानकारी पढ़नी है|

एसी कैसे काम करता है?


बहुत से लोग सोचते है एक एसी सेट किया हुआ तापमान बनाए रखने के लिए ठंडी हवा फेकता है जिससे उनका कमरा ठंडा हो जाता है। पर ये सब इतना आसान नहीं है। एक AC हमारे Room के अंदर की गर्म हवा को पहले खीचता है|

जिसको वाष्पीकरण के द्वारा ठंडा किया जाता है और उसे दोबारा कमरे में फेका जाता है जिससे कमरे का तापमान कम होता है इस कूलिंग प्रक्रिया के दौरान हवा से पानी भी निकलता है जो एक पाइप के द्वारा बाहर निकलता रहता है|

एक आम पानी से चलने वाला कूलर जहाँ बाहर की हवा को पानी से गुजारकर ठंडी हवा कमरे में फेकता है जिससे अंदर का तापमान कम होता है। वही एक एसी अंदर की हवा एक कंप्रेसर की मदद से वाष्पीकरण के द्वारा ठंडी करता है। AC में गैस की मदद से गरम हवा को ठंडा भी किया जाता है|

नॉन इन्वर्टर एसी क्या होता है?


एक नार्मल एसी में कमरे को ठंडा करने के लिए कंप्रेसर एक फिक्स स्पीड पर चलता रहता है। जो Room Temperature हम AC में Set करते है, उस तापमान तक लाने तक AC का Compressor एक फिक्स स्पीड पर चलता रहता है। Set Temperature पर पहुचने के बाद कंप्रेसर बंद हो जाता है। जैसे ही फिर से कमरे का तापमान बढ़ता है कंप्रेसर फिर से शुरू हो जाता है। इस तरह से कमरे को ठंडा करते समय ऐसी का कंप्रेसर चालू बंद होता रहता है।


इन्वर्टर तकनीक क्या होती है?


Inverter Air conditioner में कूलिंग के लिए जो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होती है वो कार की रेस की तरह काम करती है  इन्वर्टर एसी का कंप्रेसर एक फिक्स स्पीड पर नहीं चलता, जरुरत के हिसाब से तापमान के हिसाब से इसकी स्पीड कम ज्यादा होती रहती है। इस एयर कंडीशनर में कंप्रेसर हमेशा चलता रहता है, सेट किये गए तापमान के अनुसार स्पीड और पॉवर घटती बढती रहती है। इसलिए नार्मल इन्वर्टर में जो बार बार चालू बंद होने में बिजली खर्च होती, उसकी बचत इन्वर्टर एसी में हो जाती है यही वजह है कि इन्वर्टर एसी बिजली खपत काम करता है|

इन्वर्टर एसी में बिजली कम होती है कारण?


एक साधारण एयर कंडीशनर को जब शुरू किया जाता है तो वो फुल पॉवर के साथ ही शुरू होता है और उसका कंप्रेसर तब तक फुल स्पीड पर चलता रहता है जब तक कमरे का तापमान सेट किये गए तापमान के बराबर न पहुच जाए, जिसके बाद कंप्रेसर बंद हो जाता है, तापमान बढ़ने के बाद फिर से चालू होकर कुलिंग शुरू कर देता है|

ऐसे बार बार AC Compressor के ON OFF होने में काफी बिजली खर्च होती है। वही एक इन्वर्टर एसी को जब चालू करते है तो वो फुल पॉवर के साथ शुरू तो होता है। पर जैसे ही कमरे का तापमान सेट किये गए तापमान के पास पहुचता है AC के Compressor की Speed Slow हो जाती है और कंप्रेसर चालू रहता है और तापमान बनाए रखता है। इसलिए Compressor के शुरू और बंद होने में जो बिजली व्यर्थ होती है वो इन्वर्टर एसी में बच जाती है।

इन्वर्टर एसी एसी में जब कम कुलिंग की आवश्यकता होती है तब गैस भी उसी हिसाब से कम गैस ही पंप की जाती है। जिसकी वजह से कंडेनसर में गर्मी भी कम पैदा होती है। जिससे कंडेनसर ठंडा रहता है और कुलिंग के लिए कंप्रेसर पर कम प्रेशर पड़ता है। इस प्रकार कंप्रेसर कम बिजली लेता है जिससे बिजली की बचत साधारण एसी की तुलना में अधिक होती है।

इन्वर्टर एसी के लाभ?



1- ऊर्जा बचत

 इन्वर्टर एसी ऊर्जा की बचत करता है  यह कंप्रेसर वेयर और टियर की तुलना में कम ऊर्जा खपत करता है जिससे बिजली की खपत कम होती है और आपके ऊर्जा बिल में बचत होती है|

2- दुर्गंधमुक्त वातावरण

इन्वर्टर एसी में इनवर्टर कंप्रेसर इस्तेमाल होता है जो धीमी गति से चलता है यह न केवल शोर कम करता है बल्कि यह भी आपको दुर्गंधमुक्त वातावरण प्रदान करता है। इसके बारे में ध्यान देने योग्य है कि यह फायदा इंवर्टर एसी के नए मॉडल्स के लिए अधिक लागू होता है|

3-स्थिर तापमान

इन्वर्टर एसी बार बार तापमान कम ज़्यादा होने पर बंद चालू नहीं होता है जिससे रूम में एक समान तापमान बना रहता है और कंप्रेसर भी बार बार बंद चालू नहीं होता है जिससे वे ख़राब होने से बच जाता है क्यूंकि बार बार बंद चालू के कारण मोटर पर  लोड आता है वे ख़राब हो सकती है|


FAQ-


प्रश्न 1)-इन्वर्टर एसी क्या है?

उत्तर- इन्वर्टर एसी, एक प्रकार का हाइब्रिड एयर कंडीशनर है जो डीसी (DC) पावर को एकल और चलती वाली विद्युत (AC) पावर में बदलता है। इन्वर्टर एसी आपको ऊर्जा बचाने में मदद करता है और इलेक्ट्रिसिटी की बिल कम करने का एक उपाय है जो आजकल काफ़ी इस्तेमाल हो रहा है|

प्रश्न 2)- इन्वर्टर एसी कैसे काम करता है?

उत्तर- इन्वर्टर एसी विद्युत संचार प्रणाली के द्वारा कार्य करता है। यह डीसी पावर को विद्युत संचार प्रणाली के माध्यम से अनुक्रमिक विद्युत (AC) पावर में परिवर्तित करता है। इन्वर्टर एसी में एक इन्वर्टर इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जो यह कार्य करता है।

प्रश्न 3)-इन्वर्टर एसी के क्या लाभ हैं?

ऊर्जा बचाव: इन्वर्टर एसी कम ऊर्जा का उपयोग करता है और बिजली के खर्च को कम करता है।

ध्यानपूर्वक बजट: इन्वर्टर एसी कम बिजली की आवश्यकता को पूरा करता है और बिजली की खरीद की आवश्यकता को कम करता है।

साथ ही इन्वर्टर एसी प्रदान करता है:

साइलेंट ऑपरेशन: इन्वर्टर एसी ध्यान द्वारा काम करता है और शोर नहीं पैदा करता है।

साइज़ कम: इन्वर्टर एसी छोटे आकार में उपलब्ध होता है और स्थापित करना आसान होता है।

स्थायित्व: इन्वर्टर एसी वोल्टेज ड्रॉप की समस्या से बचता है और स्टेबल पावर प्रदान करता है।

प्रश्न 4)- इन्वर्टर एसी कितनी क्षमता की होती है?

इन्वर्टर एसी की क्षमता उसके आकार और मॉडल पर निर्भर करती है। आमतौर पर, ये 0.75 टन से लेकर 2 टन तक की क्षमता तक हो सकती हैं। आपके आवश्यकताओं के आधार पर, आप अपने इन्वर्टर एसी की आवश्यक क्षमता का चयन कर सकते हैं।

प्रश्न 5)- इन्वर्टर एसी को कैसे इंस्टॉल करें?

इन्वर्टर एसी की सटीक इंस्टॉलेशन के लिए एक सही स्थान चुने जहा धूप ना आती है और वे हवादार स्थान होनी चाहिए|


CONCLUSION-


इस लेख में इन्वर्टर एसी क्या होता है और इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते अगर आप एक इन्वर्टर एसी खरीदने का विचार कर रहे है तो आप देखे एसी कितना इस्तेमाल करते है यदि ज़्यादा करते है तो इन्वर्टर एसी ले वरना नार्मल एसी ख़रीदे इसके आलावा अगर बजट ठीक है तो इन्वर्टर एसी ले आदि अगर कोई प्रश्न हो तो पूछे नहीं तो शेयर करें |













कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.