क्या स्प्लिट एसी 24 घंटे चल सकता है?
क्या स्प्लिट एसी 24 घंटे चल सकता है?
आज के समय में एसी के बिना गर्मियों में रह पाना मुश्किल नहीं नामुमकिन सा लगता है अगर बात करें तो घरेलू एसी में हमारे सामने तो प्रकार के एसी प्रयोग किये जाते है एक विंडो एसी और दूसरस स्प्लिट एसी जो नया रूप है इस स्प्लिट एसी में दो भाग होते है इंडोर और आउटडोर ये शोर कम करता है|
इसलिए लोग ज़्यादा इस्तेमाल करते है कई लोग ये अक्सर पूछते है कि क्या स्प्लिट एसी 24 घंटे चल सकता है तो आपको आज के लेख में इसी के बारे में बताने जा रहे है वैसे एसी को लगातार 24 घंटे चलाने से सर्वप्रथम बिजली खपत बढ़ जाती है और एसी कंप्रेसर भी हीट हो सकता है वैसे ज़रूरत हो तो चलाये वरना कई समस्याएं आ सकती है इससे मरम्मत खर्च भी बढ़ सकता है तो बिना किसी देरी के जानते है|
क्या स्प्लिट एसी 24 घंटे चल सकता है?
अगर बात करें तो एसी को 24 घंटे नहीं चलाना चाहिए हाँ आवश्यकता नुसार इस्तेमाल करें वरना कई तरह की समस्याएं आ सकती है नीचे हम आपको इसकी पूरी जानकारी से रहे है तो जानते है स्टेप बाय स्टेप ----
1- एसी कंप्रेसर गर्म हो सकता है?
एसी को जब आप लगातार पूरे दिन 24 घंटे चालू रखकर चलाते है तो इसका मुख्य पार्ट कंप्रेसर अधिक गर्म होने लगता है व इस तापमान के कारण बार बार ट्रिप होने की समस्या आने लगती है अक्सर और इसके साथ कूलिंग भी रूम में ठीक नहीं हो पाती है तो संभव हो कम समय चलाये लगातार ना चलाये|
2- गैस लीकेज की समस्या होना?
एसी में गैस लीकेज वैसे तो एक समय के बाद ब्रेजिंग जोड़ कमजोर हो जाने पर आने लगती है इसके आलावा एसी लगातार चलने पर इसकी पाइपलाइन अधिक गर्म होने लगते है जिससे ब्रेजिंग जोड़ कमजोर होकर लीक हो जाते है आपको चाहिए गैस लीकेज ना हो तो कम समय चलाये|
3- फैन मोटर में आवाज आना?
एसी फैन मोटर ठंडक देने का कार्य करती है और हीट वातावरण को भी देती है लगातार चलने से इस मोटर के अंदर के बेयरिंग घिसने लगते है और आवाज आने का खतरा बढ़ सकता है आप हिसाब से चलाये|
4- कंप्रेसर अंदुरुनी पार्ट्स घिसना?
कंप्रेसर के पार्ट्स जो अंदर होते है वे लगातार चलने पर घिसने लगते है जिस कारण से कंप्रेसर एक नया लगाना पड़ सकता है आप हिसाब से चलाये|
FAQ-
प्रश्न 1)- स्प्लिट एसी में गैस लीकेज के कारण?
उत्तर- एसी की सर्विस सही समय पर ना होने से गैस लीकेज हो सकती है इसके आलावा ब्रेजिंग जोड़ कमजोर हो जाने पर भी ये समस्या आ सकती है|
प्रश्न 2)- स्प्लिट एसी में आवाज आने के कारण?
उत्तर- एसी लगातार चलने से मूविंग पार्ट्स घिसने लगते है जिससे आवाज आने का खतरा बढ़ जाता है|
CONCLUSION----
आज के इस लेख में क्या स्प्लिट एसी 24 घंटे चल सकता है तो आपको ऊपर कारण बताये गए है आपको एसी को ज़रूरत के हिसाब से चलाये इसके आलावा एसी को कभी भी लगातार चलाना पड़ भी जाये तो तापमान auto मोड में सेट करें साथ ही एसी को बिना सर्विस के लगातार भी ना चलाये इससे गैस लीकेज का खतरा रहता है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment