Leadership Skills in Hindi|लीडर कैसे बनते है

Leadership skills in Hindi?



लीडरशिप वास्तव मे ज़रूरी चीज होती है वे एक सफल बेहतर इंसान मे पाई जाती है अगर बात करें तो किसी कंपनी का मैनेजर हो या स्कूल का टीचर हो या फिर किसी पॉलिटिकल पार्टी का कोई नेता क्यों ना हो और या बच्चो के माता पिता क्यों ना हो ये सभी अपने जीवन मे एक लीडर की भूमिका को अच्छे से निभाते है|




 इसके आलावा अगर आप अपनी फॅमिली की खुशियों व वस्तुओ को दे रहे हो या सोचते हो तो आप परिवार की सहायता करते है उनके सभी प्रकार के खर्चे को अच्छे से उठाते है ये एक लीडर जैसा कार्य होता है यानि हम अपने जीवन मे किसी भी कार्य क्षेत्र मे कुछ भूमिका निभा रहे है तो लीडर कहलाएंगे वही लीडर कल बनने के लिए कुछ तरह की विशेषताये का होना अत्यंत आवशयक है|

जो उसको अन्य लोगो से अलग करता है ये कुछ खूबियां एक लीडर मे हो सकती है वह टीम वर्क के साथ कार्य करता है वह सही समय पर सही निर्णय लेने की योग्यता रखता है कम्युनिकेशन स्कील भी होता है तो अगर आपको in सभी बातो को विस्तार से जानना है leadership skills in Hindi आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|

लीडरशिप मीनिंग इन हिंदी?

साधारण शब्दों मे जो इंसान अपने टीम मेंबर्स के ऊपर पूरा कण्ट्रोल रखता है उन्हें लक्ष्य को पूरा करने के लिए मोटीवेट करता है, उन्हें सही व अच्छे तरीके से मार्गदर्शन करता है|समय आने पर सपोर्ट करता है अपने काम में माहिर होता है और अपने काम के प्रति और अपने टीम मेंबर्स के प्रति ईमानदार रहता है और जिसे खुद पर और अपने टीम मेंबर्स के ऊपर भरोसा पूरा होता है उसको ही हम लीडरशिप यानि की नेतृत्व करना कहते है और नेतृत्व करने वाले व्यक्ति को लीडर कहाँ जाता है आपको समझ आ गया होगा|


Leadership skills in Hindi?


1- अच्छा बर्ताव या रवैया 

यह काफ़ी महत्वपूर्ण है आपको अपने टीम मेंबर्स से अच्छे से पेश व बर्ताव करना चाहिए,उनकी बातों को सुनना व समझना व अच्छे तरीके से घुल मिलकर रहना और अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल न करना|

वास्तव मे ये एक अच्छे leader की पहचान होती है इससे टीम मेंबर्स आपके साथ अच्छे से जुड़ जाते है इसके आलावा कार्य मे कोई भी बाधा पर पूछ सकते है उसके बारे में और अपने आइडियाज के बारे में आपसे खुलकर बात कर पाएंगे| इसके अलावा आपके अच्छे बर्ताव के कारण से आसपास का माहौल भी बेहतर और पॉजिटिव रहेगा ये काफ़ी ज़रूरी है?




2- आत्मविश्वास रखे|खुद पर भरोसा?

ये एक लीडर का ज़रूरी गुण होता है हो अन्य मेंबर को हौसला देता है ये एक ऐसी लीडरशिप स्किल्स है जो हर लीडर के पास होनी ही चाहिए इसके बिना वे अधूरा है|

 इसके बिना वे अपने साथी टीम मेंबर्स के ऊपर अपना अच्छा प्रभाव नहीं डाल सकता है अपने टीम मेंबर्स के साथ अच्छे से काम नहीं कर सकता और ना ही उनसे अपने ideas और टारगेट के बारे में खुलकर बात कर सकता है|

 आत्मविश्वास के अभाव के कारण से वो अपने टीम मेंबर्स को अच्छे तरीके से नियंत्रण में रखने के लिए भी सक्षम नहीं हो पाता है इसलिए एक लीडर बनने के लिए आत्मविश्वास का होना ज़रूरी है क्यूंकि ज्ञान होना अलग है साथ आत्मविश्वास हो तो और बेहतर हो जाता है|


3- जिम्मेदारी निभाना?

जिम्मेदारी होना भी एक ज़रूरी होता है एक लीडर के लिए एक लीडर को अपने काम के प्रति लोगों के प्रति या अपने टीम के प्रति जितनी भी जिम्मेदारियां है उनको अच्छे से समझना होगा|

उन सारी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाना होगा और तभी वो एक leader कहलाने के लायक हो पाएंगे है इसलिए ये काफ़ी ज़रूरी है कि आप में जिम्मेदारी निभाने की लीडरशिप स्किल्स होनी चाहिए|

एक लीडर का गुण ये भी है एक leader कभी भी अपनी गलतीयों को किसी पर थोपता नहीं है बल्कि अपनी गलती की जिम्मेदारी वो खुद लेता है और उसमें सुधार करने की कोशिश करता है ये गुण और बेहतर बनाता है|


4- टारगेट रखना?

कौन सी चीज कितने समय मे हम प्राप्त कर लेगे ये टारगेट के बिना अधूरी है एक लीडर हमेशा से टारगेट रख कर कार्य करता है और ये भी बहुत महत्वपूर्ण लीडरशिप स्कील है|

एक लीडर जो भी टारगेट सेट करता है उसके बारे में वो अपने टीम मेंबर्स को बताता है और फिर उस हिसाब से उस टारगेट को पूरा करने के लिए एक सही योजना तैयार करता है और सही रणनीति भी बनाता है और उस हिसाब से अपने टीम मेंबर्स के साथ उस टारगेट को हासिल करने में लग जाता है और धैर्य निरन्तर मेहनत कर्जे वे टारगेट को कम समय मे पा लेता है|

5- निर्णय लेना?

एक सही लीडर के लिए सही निर्णय लेना भी एक ज़रूरी है ये लीडरशिप स्किल्स में से एक है निर्णय लेते समय लीडर सामने आये हुए समस्या और चुनौतियों को पहले ठीक तरह से समझता है और फिर परिस्थिति के अनुसार और उस निर्णय से भविष्य में होने वाले परिणामों को सोचकर एक सही निर्णय लेता है इसलिए निर्णय ही सफलता दिलाता है अगर वे सही लिया गया हो|


6- ईमानदार होना?

अगर बात करें तो एक लीडर का कार्य है दूसरे के काम पर नजर रखना, उनकी गलतियों को सुधारना अगर कोई कमी रह गई हो तो पर अगर एक leader ही अपने काम के प्रति ईमानदार न हो तो क्या होगा?

 ऐसे बहुत सारे लोग होते है जो खुद का काम तो ठीक से करते नहीं है और अपनी गलतियों के लिए दूसरों को दोषी ठहरा देते है तो ये बहुत ही ज्यादा गलत बात है इससे बचना चाहिए|

एक अच्छे लीडर होने के नाते आपके पास पावर ज़रूर है लेकिन आप उसका गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकते है इसलिए एक लीडर अपने काम के प्रति, अपनी जिम्मेदारियों के प्रति और उससे जुड़े लोगों के प्रति हमेशा ईमानदार रहता है और वे एक आदर्श होता है लीडर|


7- नयी नयी टेक्नोलॉजी की जानकारी प्राप्त करना?

आज के समय मे हर कोई नई नई तेज गति वाली न्यूज़ पढ़ना देखना चाहता है ठीक उसी प्रकार आज नयी नयी तकनीक बहुत सारी कंपनी अपने विकास के लिए समय समय पर नयी नयी technologies का इस्तेमाल करती है|

 एक leader होने के नाते आप को नयी नयी चीज़ो technologies के बारे में पता होना बहुत ही ज़रूरी है ताकि समय आने पर आप उन technologies का इस्तेमाल कर सकें और तकनीक से अधूरे ना रहे और अपने टीम मेंबर्स को भी उसके बारे में अच्छे से बता सकें ये काफ़ी ज़रूरी है|


8- अच्छी कम्युनिकेशन?

एक कम्युनिकेशन ही है जो लोगों को आपस में जोड़ता है और अगर आप कम्युनिकेशन में अच्छे है मतलब की बातचीत करने में अच्छे है तो ये एक अच्छे लीडर की निशानी है|

अगर आपकी स्कील अच्छी तो लोगों के साथ आप जुड़ जाते है और और कुछ नया सीखते रहते है|


9- समय का पालन करने वाला हो?

एक बात अक्सर सुनी जाती है जब भी समय की बात आती है तो कहाँ जाता है वे बहुत बलवान होता है एक अच्छे लीडर को सौंपा गया काम हर हालत में समय पर पूरा करना होता है|

 जैसे मान लो अगर किसी कंपनी के सीनियर सुपरवाइजर को एक टारगेट दिया जाए और उस टारगेट को पूरा करने के लिए उसके पास एक टीम हो पर फिर भी अगर वो वक़्त पर टारगेट पूरा न कर पाए तो ऐसे में कंपनी का नुकसान हो जाता है इसलिए समय का पालन करें|


10- समस्याओ का हल निकालना?

जब भी कोई कार्य करेंगे समस्याएं आएगी यदि अपने टीम के साथ काम करते समय अगर कोई समस्या आ जाता है उस समस्या को किस तरह से हल करना है ये लीडरशिप स्कील एक अच्छे लीडर के अंदर होनी चाहिए यानि वे समस्या हो तो मन दुखी ना करें ऐसा कैसे हो रहा है इनसे बचे|

किसी समस्या का हल निकालने के लिए leader उस समस्या को अच्छे समझता, सोचता है उसके बारे में अच्छे से जानकारी लेता है अपने टीम मेंबर्स से अच्छे बात करता है और एक योजना बनाकर उस समस्या को हल करने की कोशिश भी करता है|


11- अपने काम मे अनुभवी माहिर होना?

अनुभव काफ़ी ज़रूरी है लीडर अपने टीम मेंबर्स को जो सौंपता है उस काम में वो खुद भी माहिर होता है ताकि वो अपने टीम मेंबर्स को काम के बारे में अच्छे से मार्गदर्शन कर सकें और काम में गलतियाँ होने पर उन्हें बता सकें ये काफ़ी महत्वपूर्ण है|


12- टीमवर्क होना?

अगर बात करें तो एक ग्रुप मिलकर कार्य करते है तो परिणाम बेहतर आते है समय से पहले आ जाते है|

ये टीम वर्क बहुत ज्यादा ज़रूरी leadership skills है इसमें leader को अपने टीम के हर एक सदस्य को अच्छे से guide करना होता है, उन्हें काम के बार में अच्छे से समझाना होता है, टार्गेट्स के बारे में बताना होता है, उनके ideas को और सुझाव को सुनना होता है|

कामयाबी दिलाता है जो धैर्य रखते है|

अगर आप किसी भी कार्य को शुरुआत करते है धैर्य रखे और कम करते जाये रिजल्ट ना देखे इसलिए कामयाबी पाने के लिए धैर्य से काम करें|


13- लोगो पर कण्ट्रोल करना?

एक अच्छा लीडर अपने नीचे जितने भी लोग काम कर रहे है उन सब लोगों को कण्ट्रोल में रखने की leadership skills आप में होनी चाहिए ये ज़रूरी है|

ताकि वो आपकी हर बात को माने और आपने उनको जो भी काम सौंपा है वो अच्छे से पूरा हो जाए|

लोगों पर नियंत्रण करने के लिए आप को उनके साथ अच्छे रिश्ते बनाने होंगे, निभाने होंगे उनको समय समय पर सपोर्ट और मोटीवेट करना होगा|

अच्छे से मार्गदर्शन करना होगा, उन्हें हौसला देना होगा और वक़्त आने पर उनके साथ खड़े रहना होगा इससे आपके और लोगों के बीच अच्छे संबंध बनते है और लोग आपके हिसाब से काम करने लगते है ये काफ़ी ज़रूरी है|


14- हमेशा उत्साहित रहना?

 एक अच्छे लीडर के लिए उत्साह भी एक महत्वपूर्ण गुण है यदि लीडर उत्साहित होकर किसी कार्य को करता है तो पूरे दिल से करता है|


15- सदैव सीखने व सीखाने के लिए तत्पर रहना?

एक अच्छे लीडर की यह बहुत महत्वपूर्ण क्वालिटी होनी चाहिए। एक अच्छा लीडर हमेशा नई चीजें सीखने और दूसरे को सिखाने के लिए तैयार रहता है और साथ ही जानकारी हो जाने पर अन्य को भी बताता व सीखाता है|


16- खुले विचारों वाला होना चाहिए?

एक अच्छे लीडर के पास खुले विचार होने चाहिए जिससे वे अपने साथी लोगो को सीखा सके|


FAQ-


प्रशन 1)- लीडर कैसे होते है?

उत्तर - वे लीडर धैर्य से पूर्ण होते है, आत्मविश्वास से भरे होते है आदि|

CONCLUSION -


आज इस लेख मे बताया कि Leadership skills in Hindi मे आपको काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा और वे आत्मविश्वास से भरा होता है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.