लाइफ मे आगे बढ़ने के लिए क्या करें?
लाइफ मे आगे बढ़ने के लिए क्या करें?
अगर बात करें तो सफलता इतनी आसानी नहीं प्राप्त नहीं होती है हमारी कुछ गलतियों का परिणाम होता है ये मैंने बहुत सारे लोगों को देखा है जो अपनी जिन्दगी में कीमती समय को बेकार चीजों और फालतू बातों चीज़ो पर बर्बाद कर देते हैं| या अपने डेली रूटीन में ऐसे कामों पर या ऐसी बातों पर टाइम बर्बाद कर देते हैं
जिनसे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता है जिस कारण से कभी कभी वे तनाव का सामना भी करना पड़ता है कुछ लोग बिना मतलब की बातों पर भी अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाते रहते हैं और भूत भविष्य की बातों में उलझे रहते हैं ये बिल्कुल गलत है इससे कुछ भी हासिल नहीं होने वाला|
मेरे मित्रो बेमतलब या बेकार बातों या कामों के बारे में सोचने से या उन पर समय बर्बाद करने से न केवल दिमागी परेशानी और तनाव बढ़ता है बल्कि अपनी ख़ुशी और मुस्कुराहट भी आपसे दूर हो जाती है जिससे आप अपनी life को enjoy करना भूल जाते हैं अगर आपको लाइफ मे आगे बढ़ने के लिए क्या करें तो आपको जानना होगा|आपकी जिंदगी प्रभावित होने लगती है। आपके सपने, आपके ख्वाब अधूरे रह सकते हैं तो आप अपनी जिंदगी मे बदलाव चाहते है तो लेख को पूरा पढ़े अगर आप बताई जानकारी को अच्छे से मान लेते है तो आप लाइफ मे निश्चित रूप से बढ़ जायेगे|
1- कुछ ना कुछ सोच विचार करते रहना?
कुछ लोगो की प्रवृति होती है वे जीवन मे बहुत कुछ करने का ख्याल मान मे लाते है और सोचते रहते है अगर जब बात कुछ करने की आती है तो वे पीछे हट जाते है केवल उनका काम सोचने का ही होता है करने का नहीं यही कारण है वे आगे नहीं बढ़ पाते है|
इसके आलावा बड़ी-बड़ी बातें सोचना बड़ा आदमी बनना या बड़े-बड़े सपने देखना एक बुरी बात बिल्कुल भी नहीं हैं लेकिन उनको पूरा ना करो ये गलत बात है इसलिये आपने जो भी सपना देखा है या आपकी जो भी सोच, है जो भी चाहत है, उसको सच मे बदलना है तो उसको पूरा करिये, उसको हासिल करिये सोचे नहीं क्यूंकि जितना सोचेंगे यदि उतना प्रयत्न करेंगे परिणाम कुछ और होंगे|
इन्हे भी पढ़े- जल्दी याद करने का मंत्र
2- बिना सोचे कुछ भी बोलना?
कहते है ना पहले तोलो फिर बोलो कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपने दिमाग से ही अपनी समझ के अनुसार या जलन के कारण किसी के भी बारे में बिना सोचे समझे कुछ टिप्पणी या बोल देते हैं|जिससे कारण कभी कभी कंडीशन काफी बिगड़ जाती है सामने वाले को जाने बिना ही समझे बिना ही उसके बारे में अपनी राय बना लेते है या उचित नहीं है और वो राय अधिकतर गलत ही होती हैं|
आप जब तक आप किसी के बारे में पूरी तरह से जान नहीं जाओ उसे अच्छी तरह से समझ नहीं जाओ तब तक उसके बारे में ना गलत सोचो, ना गलत कहो, ना उसके बोलो ये तरीका अच्छा है|
इन्हे भी पढ़े- किताब पढ़ने का तरीका
3- दूसरे लोगो से खुद की तुलना करना?
तुलना करना अपनी किसी के साथ अपनी ये आपकी खुशियों को समाप्त कर सकता है अधिकतर लोग जिन्दगी भर दूसरों से खुद की तुलना करके अपना समय बर्बाद करते हैं लेकिन वे नहीं जानते इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है कोई भी व्यक्ति आज जो कुछ भी है या जिस भी मुकाम पर है अपनी मेहनत, सोच और काबिलियत या खुद की वजह से है वो आपसे बिल्कुल अलग है। आप दूसरों से बिल्कुल अलग हैं।
इसलिये अगर आज कोई आपसे बेहतर स्थिति में है या आप से अच्छी जिन्दगी जी पा रहे है तो उससे खुद की तुलना करके खुद को परेशान कभी ना करें दूसरों से ईष्या न करें बल्कि खुद को दूसरों से बेहतर बनाने के लिए मेहनत करें अपनी काबिलियत को बढ़ायें, अपनी स्किल्स को बढ़ायें और सकारात्मक सोच रखे ये आपको एक बेहतर बनने मे मदद करेगा|
इन्हे भी पढ़े- इंडिया मे अच्छा बिज़नेस
4- उस वस्तु को पाना जो सामने नहीं है?
बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है जो हर उस चीज को पाने की कोशिश करते हैं या ख्वाहिश रखते हैं ऐसा सोचना बुरा नहीं है जिसे वो दूसरों के पास देखते हैं लेकिन वो खुद के पास नहीं होती है किसी चीज को पाने की ख्वाहिश रखना गलत नहीं है
लेकिन उसे पाने के लिए बेकरार होना या परेशान होना, चिंतित रहना हर समय उसके लिए ये गलत है| एक बात ध्यान रखे आप हर उस चीज को नहीं पा सकते हैं जिसे आप चाहते हैं। और अगर पा भी सकते हैं तो एकदम से नहीं पा सकते हासिल नहीं हो सकती है दुनियाँ में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास वो चीजें भी नहीं हैं जो आपके पास हैं इस बात को मान मे सोचे|
आज आपके पास जो भी कुछ है उतना पाना भी बहुत से लोगों के लिए एक सपना होता है आपके बराबर पाने के लिये भी बहुत से लोग दुआ मांगते हैं इसलिये आपके पास जो कुछ भी है, जितना भी है, उसमें खुश रहें। अगर आप किसी चीज को पाने की चाहत रखते हैं तो उस के लिए परेशान ना हों। अपने आपको उस लायक बनायें कि वो चीज आपको मिल जाये आप मेहनत निरन्तर करें|
5- हर किसी को खुश रखना कोशिश करना?
हर किसी एक इंसान की अपनी एक अलग जिन्दगी है सबकी अपनी अपनी अलग सोच हैहै आप हर किसी को या हर किसी की हर एक बात को पसन्द नहीं कर सकते|
उसी तरह आपकी हर एक बात या आपका हर एक काम हर किसी को पसंद नहीं आ सकता। आप हर किसी को प्रभावित नहीं कर सकते। आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते। आपके आलोचक आपको हर जगह मिल जायेंगे।
इसलिये हमेशा हर किसी को इम्प्रेस करने की कोशिश मत कीजिये हर किसी को इम्प्रेस करने की कोशिश करेंगे तो आप अपनी ख़ुशी खो दोगे|आप जैसी जिन्दगी जीना चाहते हैं, जियें आप जिस तरह से खुश रह सकते हैं, रहें कभी ये सोच कर परेशान ना हों कि लोग क्या सोचेंगे, लोग क्या कहेंगे?
ये आपकी अपनी जिन्दगी है। आप इसे जैसे जीना चाहते हैं जी सकते हैं आप प्रयत्न करें|
6- किसी बात का भय होना?
हमको कभी भी किसी भी काम से या किसी भी बात से डरना बिल्कुल भी नहीं चाहिए डरते वो लोग हैं जो कुछ गलत करते हैं इसलिये अगर आप किसी से बात करना चाहते हैं या किसी से कुछ कहना चाहते हैं तो साफ साफ कह दे|
आपके बात करने का तरीका सही होना चाहिए अगर कुछ काम शुरू करना चाहते हैं तो जल्दी शुरू कर देना चाहिए। किसी भी चीज से बिल्कुल भी डरें नहीं ज्यादा से ज्यादा इतना ही तो होगा, कि हो सकता है आपको rejection का सामना करना पड़े एक बार होंगे असफ़सल होंगे एक दिन सफलता अवशय मिल जाएगी|
अगर आपको आज रिजेक्शन मिल रही है तो निराश बिल्कुल भी ना होये आप लगातार कार्य करें एक ना एक दिन सफलता मिलेगी|
इन्हे भी पढ़े - स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
7- नकारात्मक लोगो की संगत होना?
अगर बात करें तोकुछ लोग आपकी हर बात में गलती निकालें जो आपके हर काम में बुराई तलाशें जो लोग आपके हर काम में नकारात्मक (negative) बात करें, ऐसे लोगों की संगत में रहने से अच्छा है कि आप अकेले ही रहिये अच्छा रहेगा|
जो लोग आपके सपने को ना समझ पायें, जो लोग आपको ना समझ पायें, ऐसे लोगों का साथ तुरन्त छोड़ देना चाहिए ऐसे लोग हमेशा आपसे यही बोलेंगे कि ये नहीं हो सकता है|
अक्सर असफल लोग ये कहते है अगर आपकी संगति अच्छे लोगो के साथ है तो आपकी गति निश्चित है|
8- समस्या से दूर भागना?
आपको समस्याएं आएगी अब कोई काम भी करेंगे आपको घबराना नहीं है समस्या हल तलाशें उनको सुलझाने का सोचे|
9- नई चीज़ो सीखने पर ध्यान दे?
हम अक्सर अपनी ज़िन्दगी जिंदगी मे पीछे रह जाते है क्यों हम सीखते नहीं है आपको नई नई टेक्निक स्कील को सीखते चलना है ऐसे लोग के साथ मित्र बनाने है जो नया सोचते हो अगर आपकी संगति अच्छी सोच के लोगो के साथ होंगी आपको नयी चीज़ी जानने को मिलेगी और आप सफल आगे बढ़ेगे|
10- चिंता ना करें?
आपको अपने मान को शांत रखना चाहिए ऐसा करने से चिंता नहीं होंगी आपको छोटी छोटी बेवजह की बातो ओ जहा तक संभव हो नजरअंदाज करना चाहिए तनाव नहीं लेना है फोकस कार्य पर करना चाहिए सदैव अपने आप को मोटीवेट रखना है किताबें पढ़कर वीडियो के माध्यम से|इसके आलावा सुबह के समय जल्दी उठे ये भी चिंता कम करता है क्यूंकि पूरे दिन के कुछ ज़रूरी कार्य आप सुबह जल्दी उठकर कर लेते है|
11- टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दे?
आपको अपना ज़्यादा समय उन चीज़ों के लिए देना चाहिए जो आपको लाइफ को आगे बढ़ाने मे सहायता करते हो जैसे अपने गोल के लिए समय देना चाहिए,नई चीज़े नए कौशल सीखने के लिए समय देना|
नए आइडियाज सोचने के लिए और किसी भी समस्या को हल करने के लिए भी आपको समय देना है तो आपको इन सभी चीज़ो मे समय मैनेजमेंट करना चाहिए|
12- इनसे बचे?
आपके आस पास कई ऐसे लोग होते है जो आपको गलत सलाह देते है जिससे आपका मनोबल कमजोर होता है|
इसके आलावा कोई भी किसी भी बीती बाते है जो आप सोच सोच कर परेशान होते हो negative feel करने लगते हो ऐसी बातो को मत सोचो बिल्कुल ना सोचे|
ये बात तय है आप बीती बातो व चीज़ों को आप बदल नहीं कर सकते वो आपके वश मे नहीं है|
आपको भविष्य की बस्तो को सोचना नहीं चाहिए क्या होगा कैसे होगा आपको जो कार्य करना है वे फोकस अपने गोल पर देना है और निरन्तर कार्य करना है जो आपको सफल आगे बढ़ायेगी|
FAQ- ---
प्रश्न 1)- कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तर- निरन्तर मेहनत करना, नयी नयी चीज़ो को सीखना, सकारात्मक सोच रखना आदि|
प्रश्न 2)- कामयाबी कैसे मिलेगी?
उत्तर- असफलता से नहीं डरना है,बड़ा सोचो हमेशा,दिनचर्या बनाये और सकारात्मक सोच रखे|
CONCLUSION--
इस लेख मे आपको बताया कि लाइफ मे आगे बढ़ने के लिए क्या करें तो ऊपर तरीको का पालन निरन्तर करें सकारात्मक सोच हमेशा रखे आदि अगर कोई प्रश्न हो टो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment