माल बेचने का तरीका?

 माल बेचने का तरीका?


क्या आप एक सेल्स पर्सन है? इसके आलावा आपका काम बेचना है ? या आप खुद का कोई अपना बिज़नेस चलाते है जो कुछ भी है हो सकता है|

एक बात कहू यदि आपको कोई सामान बेचने में समस्या आती है या आप कोई सामान बेच पा रहे है तो चलिए हम इस पोस्ट में किसी को कुछ भी बेचने के बारे में बताएगे जो आपकी बिक्री को बढा देंगे|





किसी वस्तु को बेचना एक कला है इसको हर कोई नहीं कर सकता है तो हर किसी को इस कला को हर किसी को सीखना चाहिए|आपके सामने जितने भी सफल व्यक्ति है वह बेचना जानते है|

एक अच्छे लेखक की किताब उतना ज्यादा नहीं बिक पाता है, जितना एक बेचने वाले का किताब बिक जाता है। यदि आप एक अच्छे लिखक नहीं पर आपको बेचना आता है तो आप खुद का किताब बेच करके सफल हो सकते है। 

आपने Rich Dad Poor Dad किताब आपने अवशय पढ़ी होगी उस किताब के लेखक ने एक Interview में बताया की मैं जितना ज्यादा बेचने में तेज नहीं हु उतना अधिक लिखने में नहीं। जिस वजह मेरी किताबे सफल हो पाई|

ये बेचने के कला को किसी भी स्कूल और कॉलेज में नहीं सिखाया जाता है पर जो भी लोग पढ़ाई पूरा कर लेते है उन्हें लगता है कि उन्हें तो सब कुछ आता है। हम बता दे कि बेचने का कला आपको प्रैक्टिकल करने से ज्यादा आता है क्या होना चाहिए किसी भी माल बेचने का तरीका अगर आपको जानना है तो लेख पूरा पढ़े|


1- कंपनी व प्रोडक्ट सही रिसर्च करें?


आप किसी कंपनी में बेचने का कार्य करने वाले है या फिर करते है तो आपको उस कंपनी और उस कंपनी के सामान, सर्विस के बारे में अच्छी जानकई व समझ होनी चाहिए|

आप जिस कपंनी का भी सामान बेच रहे है उस कंपनी का सामान कैसा है? कितनी लाइफ होंगी?क्या उस कंपनी का सामान सही है, उस कंपनी के सामान को इस्तेमाल करने वाले कितने लोग है, और ऐसी तरह के बहुत कुछ जानकारीया माल की बिक्री को बढ़ाने मे मदद करती है|

ऐसा करेंगे तो आपको निश्चित ही अधिक माल को बेचने मे मदद मिलेगी और खरीदारी वाले ग्राहकों बढ़ते जायेगे|

आप अगर अपनी खुद की कंपनी चलाते है या खुद की कंपनी शुरू कर रहे है तो आपको अपने प्रोडक्ट के हिसाब से लोगो को चुने ये बेहतर रहेगा ऐसे लोगों से ही मिले जो आपकी कंपनी का सामान खरीद सके यानि ऐसे लोगो की तलाश मे रहे जो सीरियस मे सामान को लेगे|



2- आमने सामने या फेस टु फेस बात करिये?


ग्राहकों को माल तेजी से बेचना है तो जब आप बेचना शुरू करें, तो आप चाहे जिस किसी को भी बेच रहे हो उससे आमने-सामने बात करे इससे ग्राहकों को जानकारी प्राप्त होती भी प्रोडक्ट पर भरोसा आता है आप न तो फ़ोन से बात करे और न ही chat करे ना ही व्हाट्सप एक बार आमने सामने मिलकर बात करें|

बात जब आप करते है तो आप सामने वाले को अच्छे से समझ पाते है उसके विचार को और सामने वाले की सोच के अनुसार आप उसको प्रोडक्ट दिखा पाते है|

मेरा विचारों आप किसी से बात करे तो आखो से सम्पर्क बना (आखो में आखे डाल) के बात करिये यह आपके अंदर का विश्वास सामने वाले को दिखाता है जितने भी सफल लोग हुए या मार्किट से जुड़े है सफलता का यही कारण है|

तो अब से आप जब भी किसी को कुछ बेचे तो आमने-सामने जा करके बात करें पहले प्रोडक्ट दिखाए सर्विस क्वालिटी के बारे मे बताये अंत मे वे ग्राहकों खुद आएगा|

3- खरीदार के इंटरस्ट की अवशय बात करें?


आपको हमेशा याद है जिस चीज़ में भी interest हो सामने वाले को आप उस चीज़ से जुडी बाते करिये सरल शब्दों सामने वाले से बात करें|

4- साइकोलॉजी का इस्तेमाल करें?


ये काफ़ी महत्त्वपूर्ण है है Psychology एक ऐसी चीज़ है, जिसको अगर किसी ने अच्छे से जान व समझ लिया और अच्छे से इस्तेमाल करना सीख लिया तो वह किसी को कभी भी,कही भी प्रोडक्ट को बेच सकता है आसानी से|

Psychology टिप्स फॉलो आप सामने वाले को तुरंत ही समझ पाएगे तो उसके बाद आप तय कर पाएगे कि सामने वाला आपका ग्राहक बन सकता है या नहीं काफ़ी सारे लोग ऐसे होते है जिसमे प्रोडक्ट उनका लेना नहीं होता व टाइम बर्बाद कर देते है|

Psychology टिप्स से आप कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपनी बात भी समझा सकते है और कुछ खरीदारी के लिए तैयार कर सकते है|

5- अपना खुद का ब्रांड बनाये?


ये काफ़ी महत्वपूर्ण है आपको अपना ब्रांड बनाना चाहिए आप अपने ब्रांड के इस्तेमाल के साथ साथ अन्य ब्रांड को भी बेच सकते है|

आज का समय बदल गया है सारी चीज़े ऑनलाइन आ रही है इस समय अपना खुद का ब्रांड बनना बहुत ही आसान है प्रचार आसान हो गया है आप चाहे तो आप अपना brand बनाने के लिए YouTube और social media का इस्तेमाल कर सकते है ऐसा करने से लाभ होता है|

आप आसानी से सोशल प्लेटफार्म यूट्यूब और सोशल मीडिया पर आप कंटेंट शेयर करके अपने फॉलोवर बना सकते है|

अपना खुद का brand बना लेने के बाद आपको कभी भी कुछ बेचने के लिए इधर उधर नहीं जाना चाहिए|

6- सम्बन्ध बनाने पर फोकस करें?


अगर बात करें तो सेल्स मे कम लोग ही सफल हो पाते है क्या आपको कारण मालूम है? इसका कारण कही ना कही सम्बन्ध नहीं बनाना होता है लोगो के साथ 

आपके दिमाग़ में यह भी सवाल जरूर आता होगा कि एक समय में ज्यादा बिक्री करने वाला व्यक्ति कुछ समय बाद कुछ भी बिक्री नहीं कर पाता है इसका कारण फोकस का ठीक नहीं होना होता है|

7- कम बोले और अधिक सुनिए?


जितने भी सफल लोग हुए बिज़नेमैन हुए उनमे एक बात कॉमन थी वे काम बोलते थे अधिक सुनते थे जब किसी को समझने की बात हो रही है तो हमें सामने वाली की बात को ध्यान से सुनना चाहिए सरल शब्दों में आप जिस किसी को भी कुछ बेचने की कोशिश कर रहे है तो आप उससे अपने या अपने सामने के बारे में कम बताए और खरीदने वाली की बात को ज्यादा सुने ये काफ़ी प्रभावी तरीका है|

8- खरीदार को समझने की कोशिश करिये?


खरीदारी को करने मे ये ज़रूरी है कि खरीदार क्या सोच रहा है उसको क्या चाहिए ये काफ़ी ज़रूरी है क्यूंकि खरीदार की क्या डिमांड क्या है मालूम होना चाहिए|


FAQ-


प्रश्न 1)- माल को बेचने के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है?

उत्तर- इन्टरनेट पर ऑनलाइन बाजार जैसे Amazon, Flipkart, या eBay पर अपने माल को बेच सकते हैं ये प्रभावी तरीका है अगर आप माल को अधिक लोगो तक पहुँचाना चाहते है तो घूमकर बेचे ये अधिक सेल्स करता है|

प्रश्न 2)- मैं ऑनलाइन बेचने के लिए अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बना सकता हूँ?

उत्तर- आप अपनी वेबसाइट बना सकते है वर्डप्रेस पर होस्टिंग डोमेन लेकर आप अमेज़ॉन वेबसाइट से एफिलिएट मार्केटिंग से कंपनी के प्रोडक्ट को बेच सकते है उसका कमिशन बिक्री पर मिलता है|

CONCLUSION


इस लेख मे आपको माल बेचने का तरीका क्या है काफ़ी सारे पॉइंट्स बताये है अगर बात करें तो माल बेचने का तरीका आपको अधिक लोगो के संपर्क मे आना चाहिए, मार्किट को जानना है किन किन प्रोडक्ट की डिमांड है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.