मेरा फ्रिज कंप्रेसर काम क्यों नहीं कर रहा है

 मेरा फ्रिज कंप्रेसर काम क्यों नहीं कर रहा है?


फ्रिज मे कंप्रेसर सिस्टम का दिल कहलाता है ये गैस को प्रेशर की सहायता फ्रिज के सभी भागो मे पंहुचाता है जब तक कंप्रेसर सही से कार्य करता है कूलिंग फ्रिजर मे आती है|





 इसके बंद कार्य ना करने पर ठंडक नहीं आती है मेरा फ्रिज कंप्रेसर काम क्यों नहीं कर रहा है तो इसके कारण मे वोल्टेज का कम ज़्यादा आना तो आपको आज के लेख मे पूरी जानकारी देने वाले तो तो बिना देरी के जानते है|

1- वोल्टेज की समस्या होना
2- रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर की समस्या
3- कंप्रेसर वाइंडिंग का ख़राब होना
4- फ्रिज का प्लग जल गया है
5- मेन एमसीबी ट्रिप है

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- मेरा फ्रिज कंप्रेसर काम क्यों नहीं कर रहा है?

उत्तर- रिले या ओवरलोड प्रोटेक्टर ख़राब हो गया है 
या वोल्टेज ठीक नहीं है|


प्रश्न 2)- कंप्रेसर कितने समय तक चल सकता है?


उत्तर- वोल्टेज पर निर्भर करता है चलने पर को 5 साल भी चल सकता है और 20 साल तक भी चल सकता है|


प्रश्न 3)- सबसे अच्छा कंप्रेसर कौन सा है?


उत्तर- LG, TECUMSHAH 

CONCLUSION -


आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि मेरा फ्रिज कंप्रेसर काम क्यों नहीं कर रहा है अगर आपको सही चलाना है तो वोल्टेज 220 रखे और ओरिजनल पार्ट्स रखे|अगर लेख पसंद आये तो शेयर करें और प्रश्न हो तो कमेंट करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.