मुझे अपने फ्रिज की सर्विस कब करनी चाहिए?
मुझे अपने फ्रिज की सर्विस कब करनी चाहिए?
आज के समय मे शायद कोई ऐसा घर बचा हो जहा फ्रिज इस्तेमाल नहीं हो रहा हो अगर बात करें ये हमारे खाने को बचाता है बेक्टीरिया से इसके आलावा हम फ्रिज मे बर्फ भी जमाते है क्यूंकि फ्रिज की कार्यप्रणाली मैकेनिकल आधारित होती है और अन्य इलेक्ट्रिक से चलता है ओर गैस ठंडक देती है जब तक सिस्टम मे रहती है|
फ्रिज ख़राब होने पर कूलिंग समत हो जाती है फ्रिज मे स्टोर फ़ूड खरसब होने का डर लगने लगता है ऐसा ना हो तो फ्रिज की सर्विस ज़रूरी होती है अगर बात करें तो एसी की तरह सर्विस कार्य धुलाई वाले नहीं होते है हाँ रखरखाव फ्रिज मे सर्विस मे आता है फ्रिज के कंडसर को समय पर साफ करें इससे कूलिंग बढ़ती है अगर आपको जानना है कि मुझे अपने फ्रिज की सर्विस कब करनी चाहिए तो आज का लेख सम्पूर्ण जानकारी देना वाला है तो बिना देरी किये जानते है|
फ्रिज की सर्विस हेतु कार्य ये है -
1- फ्रिज मे समय पर डिफ़्रॉस्ट करें 7 दिन मे जिससे फ्रीज़र मे जमीं मोटी बर्फ परत हट जाये और नीचे के हिस्सों मे ठंडक समान हो सिंगल डोर फ्रिज मे डिफ़्रॉस्टिंग मैन्युअल होती है वही फ्रॉस्ट फ्री मे आटोमेटिक एक निश्चित समय अंतराल के बाद|
2- कंडसर को 1 महिने मे साफ करें आप फ्रिज बंद करके सॉफ्ट ब्रश से पीछे की जाली साफ करें जो कंडसर कहलाता है|
3- फ्रिज को अंदर से नियमित समय पर साफ करें फ्रिज बंद करके क्यूंकि खाने पीने के समान गिरता है फ्रिज मे स्मेल आती है तो साफ करें |
4- फ्रिज के पीछे कंप्रेसर केप निकाल साफ करें जिससे कंप्रेसर कूल रह पाए|
FAQ-
प्रशन 1)- फ्रिज के कंडसर को कैसे साफ करें?
उत्तर- मुलायम पैन ब्रश से फ्रिज बंद करके साफ करें|
CONCLUSION -
आज के इस लेख मे बताया कि मुझे फ्रिज की सर्विस कब करनी चाहिए ऊपर तरीको का पालन करें फ्रिज का प्लग निकालकर साफ सफाई करें हमेशा करंट का डर नहीं रहता है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment