पैसा इकठ्ठा करने का तरीका?
पैसा इकठ्ठा करने का तरीका
पैसे के बिना कुछ नहीं है बढ़ती मेहगाई के चलते पैसे को खर्च करने के साथ कुछ जमा करना ताकि समय या आपातकालीन कंडीशन मे मदद हो अगर बात करें तो काफ़ी सारे लोग आज के समय मे दिखावे पर जी रहे है वे आमदनी कम होने पर भी घर पर किश्तो पर मेहगे फ्रिज, एसी खरीद रहे है|
जबकि इतनी ज़रूरत नहीं है|आपको अपनी आमदनी मे से कुछ % बचत के रूप मे रखना चाहिए या निवेश करना अच्छा है किसी भी प्रॉपर्टी मे, गोल्ड मे आदि अगर आप पैसा जमा करने मे मुश्किल आ रही है तो परेशान ना हो आज हम पैसा इकठ्ठा करने का तरीका बताने जा रहे है अगर आप कुछ पैसा भविष्य मे देखना चाहते है आप पैसे को प्रॉपर्टी मे निवेश करें, गोल्ड मे करें, fd मे करें आदि मे तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- नया खाता खोले
आपकी आमदनी जिस भी बैंक खाते मे आती है उसमे काफ़ी सारी चीजे जुडी होती है किस्तें फ्रिज की, टीवी की जिससे पैसा खर्च हो जाता आपकी बचत नहीं हो पाती है आपको बचत करने के लिए एक अलग खाता खोलना चाहिए|
इसमें आपको अपनी आमदनी का कुछ % जो भी कर सके बचत रूप मे जमा करें इससे भी थोड़ा थोड़ा पैसा आपके पास जमा होगा ओर किसी भी ज़रूरत के समय काम भी आएगा|
2-प्रॉपर्टी मे निवेश करें
वैसे तो घर मकान हमारी मूलभूत आवश्यकताओ मे से एक है परन्तु आज के समय मे हर किसी के पास होना मुश्किल है तो ऐसे मे अगर आपकी आमदनी अच्छी गे ओर कुछ निवेश का विचार है तो प्रॉपर्टी से अच्छा विकल्प पैसा जमा करने का भी है|
आपके पास है एक्स्ट्रा घर है तो उसको किराये पर दे सकते ये भी हर महीने की एक पैसिव इनकम शुरू हो जाएगी मेरा सुझाव है अगर सैलरी मे पैसा नहीं बच रहा है तो मेहगे खर्चो को घटाकर प्रॉपर्टी मे निवेश का प्लान करें|
3- गोल्ड मे निवेश कैसे करें?
सोना शुरू से ही एक निवेश करने का अच्छा माध्यम रहा है पुराने समय से लेकर आज भी लोग इसको एक अच्छा बचत का तरीका मानते है जिससे वे गोल्ड बिस्किट व इससे सम्बंधित चीज़ो को खरीदते है|
ताकि भविष्य मे ज़रूरत हो तो हम इस्तेमाल कर सके इसकी कीमते वैसे तो कम व अधिक होती है परन्तु हमेशा गोल्ड एक अच्छा मुनाफा देना वाला निवेश है आप जितना संभव हो करें अपने बजट के अनुसार|
4-अपने खर्चो को कम कैसे करें?
आपको अपने खर्चो को कम करना चाहिए तभी आप पैसा इकठ्ठा कर पाएंगे इसके लिए ज़रूरी है कि आप उन वस्तुओ को प्राथमिकता दे जिसके बिना आपका काम नहीं चलता है अगर बाइक की ज़रूरत हो तो बाइक ले कार को ना ख़रीदे ये भी बेवजह के खर्चो मे शामिल है|
5- दिखावटी वस्तुओ को ना देखे?
काफ़ी सारा पैसा हमारा इस कारण से बच नहीं पाता है कि हम अधिक दिखावे कि वस्तुओ को खरीदते है मेहगे टीवी, मेहगे मोबाइल आदि लोगो को देखकर ना ले अगर मेरे मित्र के पास है तो मै भी ले लू आवश्यकता हो तभी ले वरना पैसा सेव करें|
6- क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें
आज के समय मे लगभग सभी के पास क्रेडिट कार्ड है अगर बात करें तो ये बैंक का दिया कुछ समय के लिए एक उधार मात्र ही होता है हम क्रेडिट होने पर किश्तो मे मॅहगी चीज़ो को खरीद लेते है बाद मे पेमेंट ना करने पर कर्जे मे चले जाते है|
आपको जहा तक हो क्रेडिट कार्ड लेने से बचना चाहिए कही ना कही ये भी एक फिज़ूलखर्ची मे शामिल है अगर इस्तेमाल कर रहे है तो क्रेडिट कार्ड की पूरी पेमेंट जो शेष बची है जमा करें व बैंक मे सूचित कर उसको बंद करवाये|
7- व्यक्तिगत लोन को ज़रूरत के समय ले?
आज के समय मे पैसा अधिक किसी के पास नहीं है कभी कभी घर मकान बनाना पड़ता है तो हम बैंक के पास जाकर एक व्यक्तिगत लोन ले लेते है यानि कही ना कही फाइनेंसियल लोड लेना आहार आपकी ज़रूरत इसके बिना हो सकती है तो बचे वरना ले ले|
8- मेहगे माल मे शॉपिंग से बचे?
मॉल मे वस्तुए बाजार के मुक़ाबले बड़ी अधिक कीमत पर मिलता है चार गुना अगर आप मॉल से खरीदारी करते है तो आपका बजट ख़राब हो सकता है बजट ख़राब होने पर पैसा बचा पाना मुश्किल है आपको नार्मल दुकान से ही खरीदारी करनी चाहिए|
FAQ-
प्रश्न 1)- खर्च कम करने के उपाय
उत्तर- खर्च कम करने के उपाय आप आमदनी से ज़्यादा बचत करें|
प्रश्न 2)- पैसा सेविंग कैसे करें?
उत्तर- पैसा सेविंग शेयर बाजार मे करें, प्रॉपर्टी मे निवेश करें आदि|
प्रश्न 3)- घर चलाने का तरीका?
उत्तर- घर चलाने का तरीका बजट के अनुसार चले दिखावटी चीज़ो को कम करें|
CONCLUSION-
इस लेख मे आपको आपको बताया गया है कि पैसा इकठ्ठा करने का तरीका बताने से पहले ज़रूरी है आप बचत करें, दिखावे वाली चीज़े ना ख़रीदे, मेहगे माल, क्रेडिट कार्ड से दूर रहे आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment