पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज?
पार्ट-टाइम बिजनेस आइडियाज आजकल लोगों के बीच अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं विभिन्न कारणों से लोग अपने समय और रूटीन नौकरी से बाहर निकलकर अतिरिक्त आय कमाने के तरीकों की खोज में हैं आजकल महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है जिसके कारण लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| हम में से आधे से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो अपनी कमाई से खुश नहीं हैं क्योंकि इससे उनका जीवन तो चल रहा है पर अपना शौक मौज इच्छाएं पूरी नहीं हो रही है|
ऐसे में हम पार्ट टाइम जॉब या बिजनेस की तलाश में रहते हैं जिससे थोड़ी बहुत और कमाई हो सके और हम अपना शौक भी पूरा कर सकें ये संभव है अगर आप पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के बारे मे जान लेते है हम आज बताने जा रहे है|
अभी के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने रोजाना काम के अलावा अपना खुद का एक पार्ट टाइम बिजनेस भी कर रहे हैं और उससे अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं चाहे वे यूट्यूब से कमाई हो या ऑनलाइन ब्ब्लॉॉगिंग से आप भी अपना खुद का एक पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना चाहते हैं कुछ बिना निवेश के है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें अंत जिससे जानकारी आधी अधूरी ना प्राप्त हो|
पार्ट टाइम बिज़नेस क्या है?
ऊपर मैंने आपको बताया कि इतनी ज्यादा मंगाई हो चुकी है खासकर करोना काल के बाद से तो और अधिक ऐसे मे सीमित पैसे में सभी कुछ करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है निर्वाह करना कठिन होता जा रहा है|
विद्यार्थी जो घर से पढ़ाई करने हेतु रह रहे है जब खर्च के लिए पैसे मिलते हैं तो वो बस उतने ही काम हो पाते है जो बहुत ज्यादा जरूरी हैं| ऐसे में जब उनके पास खाली समय बचता है तो वे कुछ कम करना चाहते हैं और उससे थोड़े बहुत पैसे कमाना चाहते हैं जिससे कुछ खर्चे चल सके पॉकेट मनी हो जाये|
आपको फुल टाइम करने के साथ साथ या अपने काम को करने के साथ-साथ अलग से फ्री समय में कोई और काम करना और उससे पैसे कमाना पार्ट टाइम जॉब या पार्ट टाइम बिजनेस कहलाता है|वैसे भी हम सभी को अपना समय यूं ही फालतू में बर्बाद नहीं करना चाहिए|
समय बहुत ज्यादा कीमती है और इसका आपको पूरा इस्तेमाल किसी अच्छे काम को करने मे करना चाहिए जहा पार्ट टाइम कार्य से पैसा आता है साथ ही एक नयी स्कील का विकास भी होता है जो आगे बढ़ने मे मदद करता है आज के इस लेख मे हम आपको काफ़ी सारे बिज़नेस आइडियाज की जानकारी देंगे जो आपको कुछ घंटो काम करके अच्छी इनकम देंगे तो बिना देरी के जानते है|
पार्ट टाइम कौन लोग शुरू कर सकते है?
अक्सर कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि पार्ट टाइम बिजनेस कौन लोग शुरू कर सकते है? तो मैं आपको कहना चाहता हूँ पार्ट टाइम बिजनेस को स्टार्ट कोई भी कर सकता है कोई समस्या नहीं है| साथ ही ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं है कि आपके पार्ट टाइम बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपके पास कुछ विशेष प्रकार की कोई योग्यता हो|
आपकी जानकारी के लिए बता दू अगर आप कहीं पर भी कोई काम करते हैं या फिर आपका कोई और बिजनेस भी है और आप अपने खाली बेकार समय में भी काम करना चाहते हैं या फिर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पार्ट टाइम बिजनेस एक बेहतर विकल्प हो सकता है|
वही अगर बात करें तो इस पार्ट टाइम बिजनेस का लाभ सबसे ज्यादा विद्यार्थी उठाते हैं क्योंकि वो अपने घर से दूर शहर में रहते हैं तथा उनके पास जोड़े कम होते है तो ऐसे मे वे अन्य साइड इनकम खोजते है साथ ही बढ़ती महंगाई को देखते हुए|
आज के समय में ज्यादातर लोग पार्ट टाइम बिजनेस कर रहे हैं|यानि हाउसवाइफ हो या स्टूडेंट हो या अन्य भी किसी उम्र के लोग पार्ट टाइम बिज़नेस कर सकते है जब से इंटरनेट व सोशल मीडिया आया है अच्छे पार्ट टाइम बिज़नेस विकल्प पैदा हो गए है|
पार्ट टाइम बिज़नेस करने की आवशयकता क्यों है?
बिज़नेस चाहे फुल टाइम हो या पार्ट टाइम दोनों को करने का उद्देश्य ही धन कमाना होता है साथ ही पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने का एक ही मकसद होता है आप अपने खाली समय का प्रयोग करके काम करके थोड़ी बहुत कमाई या फिर पॉकेट मनी निकाल पाएं|जैसा कि मैंने आपको बताया इसकी शुरुआत कोई भी कर सकता है कोई उम्र नहीं है तो पार्ट टाइम बिज़नेस करने का उद्देश्य अपनी आर्थिक कंडीशन को सुधारना धन कमाकर|
पार्ट टाइम बिज़नेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आते है?
जी हाँ आज के डिजिटली युग मे ऑनलाइन क्षेत्र मे अपार संभावनाएं बढ़ गई है पार्ट टाइम काम की जहा आपको कही पर जाने की भी ज़रूरत नहीं है घर बैठे बैठे कार्य करके कमा सकते है पहले था ऑफलाइन जहा कॉल सेंटर पर कई सारे लोग कुछ घंटो काम करके पैसे कमाते थे आज सब बदल गया है यानि दोनों तरीके है अगर बात करू ऑनलाइन मे अच्छा स्कोप है|
पार्ट टाइम बिज़नेस के फायदे व नुक्सान?
इस पार्ट टाइम बिज़नेस के लाभ और हानि भी होते है जिसके बारे मे नीचे बताया जा रहा है ---
फायदे -
समय की बचत होती है
अगर बात करें तो पार्ट टाइम बिज़नेस आपको दिन के कुछ एक ही घंटों में काम करने की अनुमति देता है जिससे आपको अधिक समय मिल जाता है खुद के लिए भी और अपने परिवार के लिए भी तो ये लाभ है|
अतिरिक्त आय (एक्स्ट्रा)
पार्ट टाइम बिज़नेस करने से आप आसानी से अतिरिक्त आय कमा सकते है जो आपको वित्तीय स्थिति को सुधारने व मजबूत करने मे मदद करता है|
प्राथमिकता रखना
अगर आपको पूरा समय के बिज़नेस करने के लिए नहीं है तो पार्ट टाइम बिज़नेस आपको प्राथमिकता दे सकते हो और आपके अन्य उद्योगों में अनुभव को विकसित करने में मदद करता है जो काफ़ी अच्छा है|
कण्ट्रोल
आपका बिज़नेस पार्ट टाइम बिज़नेस आपको अपने समय और शुरुआती निवेश को नियंत्रित करने की अनुमति भी देता है आप जब चाहे जिस समय चाहे कर सकते है या छोड़ सकते है|
नुक्सान
आय की सीमा
पार्ट टाइम बिज़नेस जहा एक ओर समय कम करता है जिससे धन भी कम हो जाता है वही फुल टाइम बिज़नेस मे धन आय की समस्या बिल्कुल नहीं होती है|
कठिनाईयाँ
पार्ट टाइम बिज़नेस चलाना बड़ी संख्या में समस्याओं और चुनौतियों का सामना कर सकता है, क्योंकि आपके पास पूर्ण समय व्यवसायिक अनुभव नहीं होता है कई लोग लालच से आते है बिज़नेस मे अधिक कमाई होती है ज्ञान पूरा ना होने के कारण परेशान हो जाते है|
कॉम्पीटिशन
आज के समय मे हर चीज मे कॉम्पीटिशन बढ़ गया है तो इस कारण पार्ट टाइम शुरू कर रहे है तो कॉम्पीटिशन होगा आपको अनुभव चाहिए|
पार्ट टाइम बिज़नेस मे कितना पैसा चाहिए?
पार्ट टाइम बिज़नेस आज के डिजिटली युग मे मुफ्त है यूट्यूब और ब्लॉॉगिंग काफ़ी अच्छे उदाहरण है इसके आलावा आप बिना निवेश किये बिना फ्रीलांसर प्लेटफार्म से अच्छा पैसा कमा सकते है तो आज सम्भावना ना के बराबर है|
1- केरी बैग का बिज़नेस?
समय बदल रहा है आज हर दुकान पर कैरी बैग की जरूरत तो पड़ती ही है और पार्ट टाइम बिजनेस मे आप कैरी बैग का बिजनेस करके भी अच्छा लाभ पा सकते हैं क्यूंकि पर्यावरण पर प्रभाव के कारण से अब पॉलिथीन का भी इस्तेमाल लोग बहुत कम ही कर रहे हैं अधिकतर लोग दुकानों पर लोग कैरी बैग का ही इस्तेमाल करते हैं|
आपको बस इतना करना है केवल होलसेल शॉप से आप कैरी बैग ला करके अपनी टीम में उसको भेज सकते हैं या डीलरशिप के तौर पर भी इसकी सेलिंग कर सकते हैं इसमें भी आपको अच्छा लाभ होगा हर छोटे से छोटे कपड़े के लिए भी लोग कैरी बैग का ही इस्तेमाल करते हैं|दुकानदार से कैरी बैग की मांग करते हैं तो आप कैरी बैग सप्लाई का पार्ट टाइम बिजनेस करके भी अच्छा लाभ कमा सकते है|
2- पेंटिंग का काम?
यदि आपको पेंटिंग का बनाने का शौक है या बनाने का शौक रखते हैं और पेंटिंग के नये मॉडर्न तरीकों को भी जानते हैं तो आप घर को काफी अच्छे से पेंट करके उन्हें सजा सकते हैं। लोग आजकल अच्छी पेंटर की तलाश करते हैं जो की घर को बकायदा अच्छे से पेंट कर सके।
पेंटिंग में तरह-तरह की चीजें भी आ गई है डबल पेंटिंग , डबल वॉल पेंटिंग , स्ट्रेचेबल पेंटिंग , इन सब मॉडर्न तरीकों को सीख कर अगर आप पेंटिंग करेंगे तो आप काफी ज्यादा चर्चा में रहेंगे और अगर आप इस के हुनर को सीखना भी चाहते हैं तो आप किसी विशेषज्ञ से भी सीख सकते हैं।
अगर आप लोगों तक अपनी बात को पहुंचाना चाहते हैं कि आप एक पेंटर हैं तो आप अपनी मार्केटिंग भी कर सकते हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना प्रोफाइल बना सकते हैं जिससे लोग आपको जानेंगे और अपने घर की पेंटिंग के लिए आपको हायर करेंगे ओर आप उससे भी अच्छा पैसा कमा पाएंगे|
3)- प्लांट नर्सरी का बिज़नेस?
लोगो को आजकल प्लांट लगाने को शौक बढ़ता जा रहा है सभी अपने घरों को सुन्दर सजाने के लिए और हरा भरा रखने के लिए गमलों का इस्तेमाल कर रहे है आप आसानी से प्लांटिंग का काम भी कर सकते हैं और इसकी नर्सरी भी खोल सकते हैं इसमें आप तरह-तरह की फूल और पत्तेदार चीजों का पौधा लगा सकते हैं और चाहिए तो इसी मार्केट से खरीद सकते हैं|
आप थोक तौर पर आप इसे खरीदेंगे तो आपको यह कम पैसे में मिलेगा और इसे आप मार्केट में ज्यादा पैसे दे साथ बेच सकते हैं जितना अच्छा और बड़ा फूलदार पौधा होगा पैसे उतने अच्छे मिलेंगे फल के पेड़ के पैसे भी अच्छे खासे मिलते हैं|
अगर बात करें तो प्लांटिंग नर्सरी का काम तो बहुत पहले से होता आ रहा है और ये काम अभी काफी जोरों पर है छोटे से छोटे घरों के लोग भी अपने घरों को हरा भरा रखने की चाहत रखते हैं और उसके लिए पौधों को खरीदते हैं और अपने घरों में गमलों में लगाते हैं ये पौधे प्रदूषण को रोकने व अच्छी वहा हमें पहुंचाने मे भी मदद करते है|
4)- होम क्लीनिंग का काम?
होम क्लीनिंग और डिश वॉशिंग का काम भी बड़ी जोरों में आजकल चल रहा है और लगभग सभी करवा भी रहे हैं तो सभी लोग अपने घर का काम भी लोगों को लगवा कर ही करवा रहे हैं। अगर आप ईमानदार हैं और इमानदारी से घर का काम कर रहे हैं लोग आपको रखकर अच्छी खासी सेलरी देकर काम करवा रहे हैं|
लोग बर्तन धुलवा रहे है और खाना तक बनवा रहे हैं लोगों को लगवा रहे हैं यहां तक कि उन्हें एक बेस्ट कुक भी सही होता है। उनके घर का खाना साफ सफाई से और अच्छी तरीके से बना सकें अगर आप घर की साफ सफाई और बर्तन की साफ सफाई का काम जानते हैं ये अच्छा पार्ट टाइम विकल्प हो सकता है|
5)- केक पैस्ट्री का काम?
बच्चो को इससे अधिक लगाव होता है चाहे बर्थडे पार्टी हो या अन्य कोई फंक्शन अगर आप केक और पेस्ट्री बनाने का हुनर रखते हैं तो आप इसे एक बिजनेस और वर्क के तौर पर कन्वर्ट कर सकते हैं|केक और पेस्ट्री बनाकर आप इसे केक पार्लर या पेस्ट्री पार्लर तक भेज भी सकते हैं और या तो किसी बड़े केक पार्लर में काम करके भी अच्छे पैसे पा सकते है|
आज के समय मे बाजार मे कई बेकिंग की बहुत सारी ऐसी मशीनें आ गई है जिनमे आप केक को बेक करके उसे क्रीम से डेकोरेट करके मार्केट में सेल कर सकते हैं| एक बहुत अच्छा काम है जो अभी बहुत ट्रेंड में है इसके साथ में आप मफिंस भी बना सकते हैं और उसे भी सेल कर सकते हैं|
मफिंस बहुत कम पैसे में मिलता है और सभी खरीद पाते हैं इसका फ्लेवर भी अधिकतर बच्चों को बहुत पसंद आता है। आप इसमें अलग-अलग एसेंस डाल के अलग-अलग फ्लेवर के तौर पर भी तैयार कर सकते हैं और इसे मार्केट में सेल कर सकते हैं यह एक ऐसा काम है जिसे आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते है|
6)- ग्रिसिंग का काम?
चाहे वे बाइक को या कोई सिलाई मशीन, दुकान शटर सभी मे मैकेनिकल पार्ट्स होते है जिस कारण से वे ख़राब ना हो आवाज ना आये बहुत जरूरी होती है अगर आप यह हुनर सीख लेते हैं तो बड़े बड़े घरों में लोग एसी की ग्रेसिंग और सर्विसिंग के लिए बुलाते हैं चाहे पंखे की सर्विसिंग हो या किसी भी मोटर की सर्विसिंग हो उसमें ऑइलिंग और सर्विसिंग की जरूरत हमेशा पड़ती है यानि जो पार्ट्स चल रहा है सेंटर एक समय पर जाकर ग्रिस चाहिए ही चाहिए इससे मशीन की लाइफ बढ़ती है|
7)- टूर गाइड का काम?
ये किसी भी स्थान पर संभव है आजकल टूर गाइड का काम भी बहुत अच्छे से चल रहा है इतने आपको टूर गाइडिंग में कोई डिप्लोमा करना होगा अगर आपने एक बार डिप्लोमा कोर्स कर लिया किसी भी ऐतिहासिक ईमारतो के बारे मे जानकारीयों घूमने वालों को देना टूर गाइड का काम होता है कई बार कोई ग्राहकों खुश होकर अच्छा पैसा दे देते है|
8)- फोटो फ्रेम का काम?
ये फोटो फ्रेम का वर्क भी एक बहुत अच्छा वर्क है इस काम को करने के लिए आपके पास फोटो फ्रेम कटिंग मशीन होनी चाहिए इस मशीन से आप पी एस मोल्डिंग को अच्छे से डिजाइन कर सकते हैं और इस फ्रेम को कटिंग करने के लिए आप फ्रेमिंग प्रेस मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते है|
9)- झाड़ू बनाने का काम?
सफाई हर स्थान पर रोजाना होती है तो इस कारण से झाड़ू हर किसी के घर की जरूरी आवश्यकता है चाहे अमीर आदमी हो या गरीब आदमी सबके घर में झाड़ू जरूर होता है और यह हर महीने की जरूरी चीज भी है। झाड़ू बनाने का जो कीट आता है वह बहुत छोटा होता है और बहुत कम लागत में यह तैयार भी होता है|
आप चाहे तो घर में ही सामान मंगा कर इसके बिजनेस को शुरू कर सकते हैं सुबह या शाम कुछ घंटे ही दे करके आप बहुत मात्रा में झाड़ू बना सकते हैं आजकल बहुत सारी ऐसी छोटी मोटी कंपनियां है जो इसकी प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचा रही है|
10)- कपड़ो का काम?
यहां आपको कोई दुकान नहीं खोलने को कह रहा हूँ आप सभी बड़े बड़े कपड़ों की दुकानों पर जब भी जाते हैं तो वहां पर आपको कुछ काम करने वाले मिलते हैं जो उन कपड़ों के डिस्प्ले करते हैं और उन्हें वापस से लगाते हैं यानि मालिक से ज़्यादा वे ग्राहकों और दुकान की केयर करते है अलमारियों में आपको पसंद कराने की जिम्मेदारी भी उनकी ही होती है वह वर्कर भी पार्ट टाइम वर्कर और फुल टाइम वर्कर होते हैं|
हुनर होना चाहिए लोगों से बात करने का और उन्हें अपनी बात से इंप्रेस करने का अगर आपने ऐसा हुनर है तो आप बेझिझक इस काम को कर सकते हैं। क्योंकि काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता काम काम होता है और इसमें कोई सीजन नहीं होता है|
11)- सोशल मीडिया से पार्ट टाइम वर्क?
आजकल सोशल मीडिया से बहुत ज्यादा पैसे कमाने की स्ट्रेटजी चल रही है अगर आपको सोशल मीडिया अच्छे से हैंडल करना आता है तो आप आराम से इससे अच्छी खासी इनकम पा सकते है|आजकल सोशल मीडिया पर रीसेलिंग का बिजनेस बहुत तेजी से चल रहा है|
लोग अपने प्रोडक्ट के मार्केटिंग के साथ-साथ सेलिंग का काम भी कर रहे हैं चाहे यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम हो या फेसबुक हो इन सभी पर आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं और मार्केटिंग कर सकते हैं। अगर आप अच्छे वीडियो में कर है तो अच्छे-अच्छे वीडियो को बनाकर भी अच्छे कैसे पा सकते हैं। इसके साथ ही जैसे ही आपकी लाइक और सब्सक्राइब अ बढ़ेगी वैसे-वैसे आपको चैनल द्वारा पेमेंट भी आती है अभी के समय मे इसकी मांग अधिक है|
12- होटल ढाबा का बिज़नेस?
ये काम हर जगह हर समय हिट है आप चाहे तो होटल या ढाबा भी खोल सकते हैं इस काम के लिए आपको कुछ कुशल कारीगरों की आवश्यकता होगी, जिन्हें स्वादिष्ट भोजन पकाना जानते हो कुछ कारीगरों के साथ आप यह काम आसानी से शुरू कर सकते हैं हाँ अगर इसमें सफल होना है तो कारीगर का ख्याल रखे समय पर इनकम दे ताकि वे मन लगाकर कार्य करें|
13)- फल फ़्रूट का बिज़नेस?
ये भी काफ़ी अच्छा बिज़नेस है तो आप पार्ट टाइम बिजनेस के के रूप में आप फलों की दुकान भी खोल सकते हैंफलों की मांग पूरे साल रहती है ऐसे में यह सदाबहार धंधा भी है| इस काम को आप कम लागत के सा शुरू कर सकते हैं। इस काम से अच्छा मुनाफा होता है|
आप चाहे तो अपनी फलों की दुकान के साथ जूस बनाने की मशीन भी रख सकते हैं। इससे आपकी इनकम डबल हो जाएगी। इसलिए कहा जा सकता है कि फलों की दुकान एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया है|
14)- सोशल मीडिया जानकार?
सोशल मीडिया हम सभी के जीवन का एक बहुत अहम हिस्सा बन चुकी है आज के वक्त में सभी सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं यदि सोशल मीडिया के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी नहीं होती है। आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं और उनको सर्विस सुविधा प्रदान कर सकते है|
15)- अगरबत्ती बनाने का काम?
ये काम हर समय का है मित्रो मंदिर हो या मस्जिद, गुरुद्वारा हो या कोई दरगाह, अगरबत्ती तो हर जगह खुशबू बिखेरती है आप चाहे तो पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में अगरबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में लागत कम आती है और मुनाफा भी जल्दी मिल जाता है तो ये अच्छा विकल्प होगा|
अगर बात करें तो अगरबत्ती बनाने बनाने में इस्तेमाल जाने वाले कच्चे माल की कीमत 100 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम होती है इस काम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन की कीमत 50 हज़ार से 60 हज़ार रुपये तक होती है। इस काम की शुरुआत आप एक दो वर्कर्स के साथ कर सकते हैं, जिन्हें इस काम के बारे में अच्छे से जानकारी हो धीरे धीरे बिज़नेस को आगे ले जा सकता है
16)- बिस्किट बनाने का बिज़नेस?
बरसात आती है या अन्य चीज चाय और बिस्किट का रिश्ता ऐसा है जैसा राम और लक्ष्मण का रिश्ता, एक के बिना दूसरा अधूरा है|अगर आप पार्ट टाइम बिजनेस की तलाश कर रहे तो ये अच्छा काम आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है । बिस्किट की मांग पूरे साल मार्केट में रहती है|
17)- फोटोग्राफी का काम?
भले ही मोबाइल का आना हक गया है दोस्तों अगर फोटोग्राफी आपका शौक है तो आप अपने इस शौक से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। आप पार्ट टाइम काम के रूप में फोटोग्राफी का काम कर सकते हैं। अब लोग हर मौके पर तस्वीर खींचाना पसंद करते हैं आपके लिए बेहतर है|
18)- टिशू पेपर का काम?
टिशू पेपर की मांग हर तरह से बाजार में बढ़ रही है उस हिसाब से यह एक बढ़िया पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में से एक है। टिशू पेपर बनाने में कच्चे माल के रूप में जिस कागज की आवश्यकता होती है वह बाजार में 50 से 60 रुपए प्रति किलो मिलता है ये अच्छा hr
19)- सिलाई सेंटर का काम?
अगर आपको सिलाई नहीं आती तो आप यह मत सोचिए कि आप यह काम नहीं कर सकते बिल्कुल कर सकते है अगर आपको सिलाई नहीं आती है और आप सिलाई सेंटर खोलना चाहते हैं तो आप एक कारीगर रख सकते हैं वह कारीगर कपड़ों की सिलाई का काम करेगा|
जैसे-जैसे ग्राहक बढ़ते जाएं आपकी दुकान के और आमदनी में इजाफा होता जाए, आप और नई मशीनें खरीद सकते हैं और दूसरे कारीगर भी रख सकते हैं। सिलाई का काम उन महिलाओं के लिए भी अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है जो हाउसवाइफ हैं। घर के कामों से फ्री होने के बाद कुछ देर सिलाई का काम करके हाउसवाइफ भी अच्छा खासा पैसा कमा सकती है आज के समय मे ऑनलाइन प
20)- दोना पत्तल का बिज़नेस?
पहली की पुरानी शादियों मे इसका अधिक इस्तेमाल होता था आज भी कुछ गरीब परिवारों मे इसका चलन है दोना आपने पत्तल का इस्तेमाल तो आपने घर पर हमेशा ही होते देखा होगा हां, वह बात अलग है कि अभी शादी पार्टियों में लोग थर्माकोल की प्लेट का इस्तेमाल करने लगे हैं|
लेकिन अभी भी कई भण्डारो मे इसका इस्तेमाल खूब हो रहा है इसके आलावा खाने की कचोरी वाली रहड़ी पर भी इसका अधिक इस्तेमाल हो रहा है| तो अगर आप चाहे तो इसको कर सकते काफ़ी अच्छी इनकम होती है और हर मौसम खासकर शादी या फंक्शन मे तो खूब डिमांड रहती है|
FAQ-
प्रश्न 1)- कौन सा बिज़नेस कुछ घंटे करके इनकम देता है?
उत्तर-पार्ट टाइम से आप आसानी से इनकम कर सकते|
CONCLUSION-
आज के इस लेख मे आपको बताया पार्ट टाइम बिज़नेस आईडियाज के बारे मे बताया काफ़ी तरीके बताये अगर आप करना चाहे आप बिना निवेश के भी कर सकते और कुछ घंटो मे का कमाई शुरू कर सकते है अगर आपको पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment