पहली बार फ्रिज का उपयोग कैसे करें?
पहली बार फ्रिज का उपयोग कैसे करें?
आज के समय मे फ्रिज सभी घरों या स्थानों पर होता हूँ है ये हमारे खाने पीने के सामानो को बेक्टीरिया से भी बचाता है वही आज भी कुछ परिवारों के पास फ्रिज नहीं है बजट कम होने के कारण उनमे से कई लोग फ्रिज को लेने का मन बनाते है|
परन्तु घर लाने पर उसको कैसे चलाना है पता नहीं होता है अगर बात करें तो फ्रिज का सही उपयोग करना फ्रिज की उम्र को बढ़ाने मे मदद करता है यदि आपको भी जानना है पहली बार फ्रिज का उपयोग कैसे करें तो आज का लेख आपको लाभ देगा तो बिना किसी देरी के जानते है|
पहली बार फ्रिज का उपयोग कैसे करें?
कई बार हम अचानक से फ्रिज खरीद लाते है और फ्रिज ठीक से उपयोग नहीं करना आता है तो आज नीचे कुछ पॉइंट्स के बारे मे बता रहे है जिससे आपको फ्रिज को कैसे उपयोग करना चाहिए पता चलेगा --
1- फ्रिज को पैकिंग से निकाले?
नये फ्रिज को पैकिंग से बाहर निकाले अगर जानकारी है अन्यथा कंपनी को सूचना करें उसके टॉल फ्री नंबर पर वे कर देंगे हाँ सीधा निकाले पैकिंग से और पैकिंग को निकालने के बाद आप पैकिंग फेके नहीं बाद मे काम आ जायेगा|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज का दरवाजा कैसे ठीक करें
2- फ्रिज को सही स्थान पर रखे?
फ्रिज को सही स्थान पर रखना काफ़ी ज़रूरी होता है सही स्थान पर मतलब जहा आप फ्रिज मे रखे सामान आसानी से निकाल सके, नमी वाले स्थान पर फ्रिज ना रखे और फ्रिज को धूप ना लगे इसके लिए हवादार स्थान पर रखे|
3- फ्रिज को चोकी पर रखे?
फ्रिज को चोकी पर रखने से कई फायदे होते है आप फ्रिज के नीचे साफ सफाई कर सकते है, फ्रिज मे नमी नहीं आती है साथ ही फ्रिज मे रखे सामानो को निकालने के लिए झुकना नहीं पड़ता है|
इन्हे भी पढ़े- बिजली बचत के 10 उपाय
4- फ्रिज सही तापमान पर सेट करें?
फ्रिज मे सही कूलिंग बनी रहे जिससे सामान ख़राब ना हो तो आपको सही तापमान पर फ्रिज सेट करना चाहिए अगर सर्दी के अनुसार आप कम नंबर पर तापमान सेट करें और कूलिंग ज़्यादा चाहिए तो नंबर बढ़ा ले|
5- फ्रिज को दीवार से दूर रखे?
फ्रिज को दीवार से कुछ दूरी पर हटाकर रखना चाहिए ये दूरी 6 से 10 इंच होनी चाहिए जिससे कंडसर की हवा आसानी से वातावरण मे निकल जाये क्यूंकि कई लोग फ्रिज को दीवार से चिपकाकर रख देते है जिससे हीट नहीं निकलती है वैपर गैस तरल मे बदलने मे दिक्कत आती है और बर्फ जमने मे समस्या आने लगती है|
6- फ्रिज को हवादार स्थान पर रखे?
फ्रिज को हमेशा हवादार स्थान पर रखना चाहिए जिसे फ्रिज कंडसर की गर्मी वातावरण मे निकल जाये|
7- फ्रिज को नियमित साफ करें?
फ्रिज को साफ रखना ज़रूरी होता है जिससे खाने के सामानो मे दुर्गन्ध ना आये इसके आलावा सामान कोई कोई गिर जाता है साफ करना ज़रूरी हो जाता है तो 15 दिन या 1 महीने मे साफ करें|
8- फ्रिज को सही वोल्टेज पर चलाये?
फ्रिज सही वोल्टेज 220 पर बेहतर कार्य करता है इसका कंप्रेसर ख़राब नहीं होता है अगर संभव हो घर पर एक वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगाए जिससे वोल्टेज एक समान बनी रहे|
9- फ्रिज सर्दी मे बंद ना करें?
अक्सर लोग सर्दीयों मे फ्रिज बंद करके रख देते है परिणाम गैस चोकिंग या कंप्रेसर पार्ट्स जम होने लगते है ऐसा आपको नहीं करना है आप फ्रिज को बंद ना करें कम तापमान पर फ्रिज सेट करें|
10- फ्रिज बार बार ना खोले?
फ्रिज को बार बार नहीं खोलना चाहिए इससे कूलिग प्रभावित हो जाती है इसके आलावा बार बार खोलने से कंप्रेसर गर्म होने लगता है ट्रिप करने लगता है कई बार शॉर्ट भी हो जाता है इसके आलावा बार बार खोलने से बिजली बिल बढ़ता है और बर्फ देरी से जमने की समस्या आने लगती है|
11- फ्रिज अंदर सामान ठीक रखे?
फ्रिज मे सही स्थान पर ज़रूरी समान रखे अगर कुछ ऐसे आइटम है जो जल्दी ख़राब हो सकते है तो आपको फ्रीज़र मे रखना है और अन्य को रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट मे रखना चाहिए|
12- मरम्मत कार्य कहा से करवाने चाहिए?
अगर आपका फ्रिज नया है 6 महीने हुए है खरीदारी किये हुए तो अगर समस्या आ जाती है तो कंपनी को सूचित करें मुफ्त मे कार्य हो जायेगा|
13- कंपनी से वारंटी एक्टिव करवाये?
अपने नया फ्रिज ख़रीदा है तो आपको कंपनी के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करनी चाहिए वहा अपना नंबर ऐड करवाये वारंटी एक्टिवेट हो जाएगी इसके आलावा जब कंपनी का पर्सन आये तो वारंटी उससे एक्टिवेट करवा ले|
14- फ्रिज को सही से शिफ्ट करें?
अक्सर फ्रिज को शिफ्ट करना हमें पड़ जाता है आप अगर शिफ्ट करें तो सीधा उठाये और सही तरीके से रखे|
FAQ
प्रश्न 1)- फ्रिज कितने पर चलाना चाहिए?
उत्तर- फ्रिज को मौसम के अनुसार सेट करके चलाना चाहिए सर्दी मे सबसे कम नंबर का तापमान सेट करें और गर्मी मे अधिक नंबर पर सेट करें|
प्रश्न 2)- फ्रिज का उपयोग क्या है?
उत्तर- ये हमारे खाने पीने के सामानो को ख़राब होने से बचाता है|
CONCLUSION---
इस लेख मे आपको बताया कि पहली बार फ्रिज उपयोग कैसे करे तो आपको सबसे पहले कंपनी को सूचना करनी चाहिए टॉल फ्री नंबर पर बताये नया फ्रिज खरीदा है, वारंटी के दौरान कंपनी से ही कार्य करवाये बाहरी मैकेनिक से ना करवाये आदि अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पस्सद आये तो शेयर jsrd
Post a Comment