पुरानी वाशिंग मशीन बेहतर क्यों होती है?

 पुरानी वाशिंग मशीन बेहतर क्यों होती है?


आज घरेलू उपकरणों की गिनती मे फ्रिज के बाद मशीन ही आती है जो अधिक इस्तेमाल की जाती है वैसे तो कई सारे बदलाव मशीनो मे आज देखने को मिल रहे है नई मशीन इन्वर्टर तकनीक युक्त आ रही है फिर भी अभी भी लोग अधिकतर पुरानी वाशिंग मशीन को लेना व इस्तेमाल करना पसंद करते है क्यूंकि ये पुरानी वाशिंग मशीन अधिक बेहतर हो सकती है|



क्योंकि इसमें साधारण तकनीक का उपयोग होता है और यह धीमे गति से काम करती है| इसके कारण  इसमें कम इलेक्ट्रॉनिक खराबियों का सामना करना पड़ता है। इसका रखरखाव सरल होता है पुरानी वाशिंग मशीनें ध्वनि में थोड़ी अधिक रहती हैं लेकिन कुछ लोगों को यह ध्वनि आम तौर पर परेशान नहीं करती है|

इसके साथ, पुरानी मशीनों की निर्माण शैली साधारण होती है, जिससे उनकी दुराबलता बढ़ती है कुल मिलाकर, इन सभी कारणों से, कुछ लोग पुरानी वाशिंग मशीन को यूनिक और बेहतर विकल्प मानते हैं तो अगर आपको जानना है कि पुरानी वाशिंग मशीन बेहतर क्यों होती है तो आज का लेख आपकी पूरी मदद करेगा तो बिना किसी देरी के चलिए लेख को पूरा पढ़ते है|

पुरानी वाशिंग मशीन क्या होती है?


पुरानी मशीन वे मशीन साधरण रूप से होती है जो किसी यूजर ने कुछ दिनों या फिर कुछ साल मशीन मे कपडे धोये या इस्तेमाल किये है और या तो ये मशीन कुशल वर्क कर रही है या समस्या आने लगी है यही पुरानी मशीन आमतौर से कहलाती है|


पुरानी वाशिंग मशीन और नई वाशिंग मशीन में कुछ अंतर होते है ---


साधारण (सिंपल) तकनीक


हम जानते है कि एक पुरानी वाशिंग मशीन आम तौर पर साधारण तकनीक पर कार्य करती है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक या मेकेनिकल बोर्ड  सर्किट नहीं होता है| इसका मतलब है कि इसमें कम इलेक्ट्रॉनिक या सेंसर होते है  जिससे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक खराबियों का सामना नहीं करना पड़ता है जिस कारण से लोग इन मशीनो को पसंद करते है थोड़ा बहुत काम जानने वाला भी ये मशीन कर सकता है|

साधारण रखरखाव व मरम्मत 


 पुरानी वाशिंग मशीनों में साधारण तकनीक का उपयोग होने के कारण इसका रखरखाव व मरम्मत भी सरल होता है इसमें छोटी छोटी समस्याएं आती है जो आसानी से मरम्मत योग्य होती है|

आवाज 


नई वाशिंग मशीन इलेक्ट्रॉनिक (सर्किट) तकनीक का उपयोग करती है जिसके कारण उनमें बजने वाली आवाज कम होती हैं|यह आपके घर की शांति को कम कर सकता है पुरानी वाशिंग मशीनों में ध्वनि स्तर अधिक होता है लेकिन कुछ लोगों को यह शोर आम तौर पर परेशान नहीं करती है वे फिर भी पुरानी मशीन को बेहतर समझते है|

दुराबलता


 पुरानी वाशिंग मशीनों में कामयाब तकनीक का उपयोग होता है और इनकी निर्माण शैली साधारण होती है, जिससे उनकी दुराबलता अधिक होती है। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि पुरानी वाशिंग मशीनों का उपयोग देर तक किया जा सकता है, जब तक कि उनमें ज्यादातर बोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण काम कर रहे हों।

मूल्य


 कीमत मायने रखता है पुरानी वाशिंग मशीनों के मूल्य नई मशीनों के मुकाबले काफ़ी कम होते हैं और इसलिए कुछ लोग इन्हें अधिक बेहतरीन मानते हैं क्योंकि उन्हें काम करने में सस्ती मिलती हैं सरल लगती है क्यूंकि हर किसी का बजट अधिक मूल्य की नई मशीन लेने का नहीं होता है|

पुरानी मशीन कहा से ख़रीदे?


पुराने ईलाकों के विक्रेता

आप अपने नजदीक पुराने इलाके के विक्रेता को ढूढ़  सकते हैं जो दूसरों द्वारा नई मशीनों के खरीदारी के बाद इन्हें बेच रहे होंगे आपको उस स्थान से अपने अनुसार बजट की एक अच्छी मशीन खरीद सकते है|

ऑनलाइन विक्रेता या वेबसाइट

काफ़ी सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा पर पुराना सामान खरीद सकते है आप ऑनलाइन विक्रेताओं या वेबसाइटों को भी चेक कर सकते हैं olx काफ़ी अच्छा प्लेटफार्म है जहा पर आप पुरानी मशीन खरीद व बेच सकते अन्य ज़रूरी घरेलू उपकरण इस वेबसाइट पर मिल जाते है|

दूसरों से बेचने वाले

 अपने दोस्तों, परिवार और पड़ोसियों से भी जानकारी या पूछें क्योंकि कई लोग नई मशीन खरीदने के बाद अपनी पुरानी वाशिंग मशीन को बेचते हैं  इस तरीके से भी आपको अच्छे डील्स मिल सकते हैं फेस्टिवल पर लोग अपने घरों से इन पुराने मशीन को निकालते है और लाभ उठा सकते है|

पुरानी वाशिंग मशीन का मार्केट या थोक विक्रेता

 आप व्यापारियों या थोक विक्रेताओं के पास जाकर भी आसानी से देख सकते हैं जो पुराने और उपयुक्त वाशिंग मशीनों को बेचते हैं बड़े बड़े व्यापारी पुराने उपकरणों को एक्सचेंज मे ले लेते है आप लाभ उठा सकते हो इससे भी आपको बड़ी डिस्काउंट मिल सकता है|

पुरानी वाशिंग मशीन के पार्ट्स कहा मिलेंगे?


ऑनलाइन विक्रेता

आप इंटरनेट पर काफ़ी सारी ऑनलाइन विक्रेताओं के वेबसाइट्स का उपयोग करके स्पेयर पार्ट्स खोज सकते हैं वहां आपको विभिन्न मार्कों और मॉडल्स के लिए पुरानी वाशिंग मशीन के स्पेयर पार्ट्स मिलेंगे आप अपनी मशीन je मुताबिक पार्ट्स को देख ले|

कंपनी के सर्विस सेंटर से माँगना

आप अपनी वाशिंग मशीन के उत्पादक कंपनी के सेवा केंद्र से भी स्पेयर पार्ट्स खरीद सकते हैं क्यूंकि यहां पर ओरिजनल पार्ट्स मिल जाता है या आपको मानक स्पेयर पार्ट्स मिलेंगे जो वाशिंग मशीन के उत्पादक द्वारा बताये जाते है और वे लम्बे समय तक चलते है|

FAQ-


प्रश्न 1)- पुरानी मशीन लेने से पहले क्या देखना चाहिए?

उत्तर- पुरानी मशीन लेने से पहले देखे कोई रिपेयर कार्य तो नहीं हुआ है, कितने साल चली है कम चली होनी चाहिए|

प्रश्न 2)-कौन सी मशीन लेनी चाहिए?

उत्तर- मशीन आप ब्रांड ले सैमसंग, LG आदि चुन सकते है|

प्रश्न 3)- पुरानी मशीन कहा से लेना अच्छा रहेगा?

उत्तर- पुरानी मशीन करीबी मित्र से चलती हुई ले|

CONCLUSION---


इस लेख मे आपको बताया कि पुरानी वाशिंग मशीन बेहतर क्यों होती है तो ये दाम मे सस्ती मरम्मत मे कम होती है इसके आलावा सरल ऑपरेशन होता है साथ ही अगर आपका बजट कम है तो पुरानी मशीन ले ले वरना नई मशीन ख़रीदे आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|









कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.