सस्ता और टिकाऊ बिज़नेस?

 सस्ता और टिकाऊ बिज़नेस?

आज के समय मे मॅहगाई काफ़ी बढ़ गई है नौकरी मे भी कॉम्पीटिशन काफ़ी ज़्यादा हो गया है उस कमाई से घर जा गुजारा चलाना मुश्किल है आज लोग चाहते है वे सस्ता और टिकाऊ बिज़नेस करे



जिससे वे कम लागत लगाकर भी अच्छा खासा लाभ कर सकते है अगर बात करें तो काफ़ी सस्ते बिज़नेस है जैसे फल का बिज़नेस, ब्लॉॉगिंग, यूट्यूब आदि आज आपको अधिक जानकारी देने वाके है तो बिना देरी के जानते लेख को पूरा पढ़ना|

1- चिप्स की दुकान?

अगर आप भी सबसे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस तलाश कर रहे हैं तो आप चिप्स का बिज़नेस आप आसानी से शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं जो. अच्छा पैसा बनाकर दे सकता है|

अगर देखे तो चिप्स की मांग हमेशा रहती है इसलिए यह बिज़नेस आपको हर साल लाभ कमा कर देगा बस आपको चिप्स के क्वालिटी पर ध्यान देना है जो बेहतर हो लोगो को पसंद आये|

आलू के चिप्स सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं जिसे आप अपने घर पर ही बना सकते हैं उसके बाद आप उसे ठेले पर ही बेच सकते हैं इसी के साथ आप बीटरूट और केले का चिप्स भी बनाकर बेच सकते हैं जो काफ़ी मांग में रहता है|

2- फलो का बिज़नेस?

आज के समय में लोग अपनी सेहत पर बहुत अधिक ध्यान दे रहे है और लोग फलों का सेवन करना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसलिए फलों की डिमांड भी काफी अधिक बढ़ रही है व तेजी से|

आपको चिंता नहीं करनी है आप एक छोटे से स्थान पर ही फलों का एक ठेला लगा सकते हैं जिसमें आपको बहुत ही कम निवेश की जरूरत होगी  फलों की मांग 12 महीने रहता है इसलिए यह आपके लिए एक अच्छा सदाबहार बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है बीमार से लेकर अच्छा व्यक्ति भी इनका हर समय सेवन करता है|

प्रॉफिट मार्जिन:- 20 से 30% लाभ 

निवेश 40 हजार 

कमाई30 हजार महीनाप

अगर बात करें पीता भारत में सबसे लोकप्रिय और लाभदायक फलों में से एक है इसमें कम निवेश लगता है और अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है|


पपीते को बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती है और इसे किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है।

पपीते के अलावा आप केला, सेब, संतरा, अंगूर, तरबूज जैसे अन्य फलों को भी बेच सकते हैं क्योंकि इनकी मांग भी काफी अधिक रहती है |

3- वेब डिज़ाइनिंग का काम?

आज पूरी दुनिया डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल सबसे अधिक व तेजी से कर रही है इसलिए छोटी से लेकर बड़ी कंपनी अपने बिजनेस को अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट बनवाती है|

अगर आपके पास वेब डिजाइन का अच्छा अनुभव है तो वेब डिजाइनिंग का बिजनेस सबसे अच्छा घर बैठे बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।

इसमें आपको अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों के लिए वेबसाइट बनाना होगा और उसके लिए आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप जितना अच्छा सर्विस प्रदान करेंगे कस्टमर आपको उतना अधिक पैसे देगा। 

प्रॉफिट मार्जिन: 25 से 30%

निवेश: 40

कमाई 35 हजार महीना 

इस ऑनलाइन बिजनेस को आप अपने घर से ही सिर्फ लैपटॉप और इंटरनेट का इस्तेमाल करके शुरू कर सकते हैं।

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के तलाश में हैं तो वेबसाइट डिजाइनिंग का बिजनेस आपके लिए फायदे वाला बिजनेस साबित हो सकता है|

4- ब्लॉॉगिंग का बिज़नेस?

आज अगर आप 10,000 से सबसे सस्ता बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो ब्लॉग्गिंग सबसे बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज में से एक है|


 ब्लॉग्गिंग में आपको एक ब्लॉग बनाना होता है, उसपर कंटेंट पब्लिश करना होता है उसके बाद जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है तो उससे आप पैसे कमा सकते हैं। 

एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है उसके बाद आप कई तरीकों से उस ट्रैफिक को मोनेटाइज कर सकते हैं जैसे की Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट इत्यादि।  

प्रॉफिट मार्जिन:  60 – 70%

निवेश5 हजार 

कमाई:  40 हजार महीना

अगर आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डोमेन नाम और होस्टिंग के लिए पैसे देने होते हैं लेकिन Blogger.com का इस्तेमाल करके आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते हैं|

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के ऐसे टॉपिक को चुनें जिसमें लोग ज्यादा सर्च करते हैं। हालांकि ऐसे कई सारे कारक हैं जो की ब्लॉगिंग में अधिक पैसे कमाने के लिए आवश्यक होते हैं जैसे देश, कंटेंट का प्रकार, भाषा इत्यादि।

शुरू में आपको एडसेंस से पैसे कमाना चाहिए क्योंकि यह तरीका थोड़ा आसान है। एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर एडसेंस क्या अप्रूवल लेना होगा|

5- हेल्थ ड्रिंक का काम/ बिज़नेस?

लोग सोशल मीडिया की वजह से इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उनकी सेहत के लिए क्या अच्छा है। लोगों ने कार्बोनेटेड ड्रिंक्स की जगह हेल्थ ड्रिंक्स को चुनना शुरू कर दिया है। नीम, चुकंदर और गाजर जैसे जूस की डिमांड बहुत ज्यादा है। 

अगर आप सबसे सस्ता बिज़नेस कौनसा है यह जानना चाहते हैं तो हेल्थ ड्रिंक शुरू करना एक अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है। इसमें आप फलों के जूस से लेकर सब्जियों के जूस भी बेच सकते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन: 20-25%

निवेश40 हजार 

कमाई30 हजार रुपये महीना

आपको अपने हेल्थ ड्रिंक के स्टाल को ऐसे जगह शुरू करना चाहिए जहां भीड़ ज्यादा हो इससे अधिक लोग आपके स्टाल पर आएंगे और आपकी आमदनी भी बढ़ेगी। 

आप 40 हजार रूपए के अंदर ही जूस बनाने वाला मशीन खरीद सकते हैं और इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और महीने के 30 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है|

6- बैग बनाने का बिज़नेस?

प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध के बाद व्यापार का यह क्षेत्र फल-फूल रहा है। मॉल और शॉपिंग की जगहों पर पेपर, जूट, और कपास से बनें बैग की भारी मांग है। आप अपनी रचनात्मकता का उपयोग जूट, कपास आदि से बैग बनाकर उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन बेचने के लिए कर सकते हैं।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ समय देकर पेपर, जूट, और कपास से बैग कैसे बनाते हैं यह सीखना होगा उसके बाद आप इसे आसानी से बनाकर बेच सकते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन: 10 पैसे प्रति बैग 

निवेश40 हजार 

कमाई60 हजार रुपये महीना

एक पेपर बैग से आप 10 पैसे कमा सकते हैं यानी अगर आपको रोज़ का 2000 हजार रुपये कमाना है तो आपको रोज़ का 20 हजार पेपर बैग बेचना होगा जो की ऑनलाइन बेचना बहुत मुश्किल बात नहीं है|

7- वीडियो एडिटिंग का बिज़नेस?

अगर आज के समय की सबसे प्रसिद्ध कंटेंट फॉर्मेट की बात की जाए तो वीडियो कंटेंट लोगों का सबसे पसंदीदा है। अगर आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग भी आती है तो भी आप इस घर बैठे बिजनेस आइडिया को आसानी से शुरू कर सकते हैं। बस आपके पास एक लैपटॉप/स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, और विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए।

वीडियो एडिटिंग बिज़नेस की डिमांड 12 महीना रहती है और इसे आप दुनिया में कहीं भी रहकर कर सकते हैं क्यूंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन काम है। यह सबसे सस्ते बिज़नेस आइडियाज में से एक है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 50%

निवेश 30 हजार 

कमाई40 हजार महीना

विडियो एडिटिंग बिजनेस आइडिया की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपको विडियो एडिटिंग नही आता है तो भी आप कुछ ही महीनों में इसे यूट्यूब पर सीख सकते हैं। विडियो एडिटिंग की डिमांड आने वाले समय और भी अधिक होने वाली है|

8- वर्चुअल/सोशल मीडिया मैनेजमेंट?

इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और लिंकेडीन ये सबसे प्रषिद्ध सोशल मीडिया हैं। अगर आपके पास किसी भी सोशल मीडिया को मैनेज करने का अनुभव है तो आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

अगर आपके पास इंस्टाग्राम को मैनेज करने का अनुभव है तो आप क्लाइंट्स के इंस्टाग्राम पेज को मैनेज कर सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। सोशल मीडिया मैनेजमेंट बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%

निवेश 10 हजार 

कमाई 30 हजार महीना 

लेकिन किसी भी ऐसे क्लाइंट के सोशल मीडिया को न मैनेज करें जो की गलत तरीके का प्रोडक्ट या सर्विस प्रदान करता है। सोशल मीडिया मैनेजमेंट का सर्विस शुरू करने से पहले आप अपना खुद का एक सोशल मीडिया पेज बना लें और उसपर अच्छा खासा फोल्लोवेर बढ़ा लें|

9- लॉउंड्री ( कपडे धोने का बिज़नेस) काम?

आज के समय में लोग पैसे तो कमा रहे हैं लेकिन उन्हें कपडे धोने का समय नहीं मिलता है इसलिए वे कपडे धोने  का सर्विस लेना पसंद करते हैं । आप ऐसे लोगों को कपड़े धोने की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 10,000 रुपये की आवश्यकता है। आप 10 हजार रुपये में एक वाशिंग मशीन खरीद सकते हैं और कपडे धोने के बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन30-40%

निवेश: 10 हजार 

कमाई: 40 हजार महीना 

इस बिज़नेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं और इसमें आपको पहले ही दिन से कमाई शुरू हो जायेगी क्यूंकि जैसे ही लोग आपको कपडे देंगे आप उनके कपडे धोकर उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं|

10- डिजिटल मार्केटिंग सर्विस बिज़नेस?

आज के समय में भारत में करीब 70 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हैं जो की सबसे अधिक ऑनलाइन कंटेंट देखना पसंद करते हैं इसलिए डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड भी बहुत अधिक बढ़ रही है। यह सबसे सस्ता बिज़नेस आइडियाज (low investment business ideas in hindi) में से एक है।

डिजिटल मार्केटिंग का काम होता है जरूरत मंद लोगों सही प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताना। डिजिटल मार्केटिंग के लिए SEO, वीडियो, सोशल मीडिया, ईमेल जैसे कई अन्य चैनल का इस्तेमाल किया जाता है। 

अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग का स्किल है तो आप कम्पनीज को डिजिटल मार्केटिंग का सर्विस दे सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%

निवेश 10 हजार 

कमाई30 हजार महीना

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास बस एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए इसके लिए आपको अलग से ऑफिस स्पेस नहीं चाहिए इसे आप अपने घर या कहीं से भी शुरू कर सकते हैं

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- खाने पीने का काम, मोबाइल रिपेयरिंग का काम|

प्रश्न 2)- आज के समय मे कौन सा बिज़नेस करना चाहिए?

उत्तर- यूट्यूब, ब्लॉॉगिंग आदि 

प्रश्न 3)- घर बैठे कौम सा धंधा कर सकते है?

उत्तर- अगरबत्ती मोमबत्ती का कार्य

CONCLUSION---


इस लेख मे आपको बताया गया है कि सस्ता और टिकाऊ बिज़नेस कौन सा है की जानकारी डी है ये सस्ता हो लागत कम लगती है व लाभ अधिक होता है अगर कोई प्रश्न होतो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें
|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.