तुरंत पैसा कैसे कमाए?

 तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें?


पैसा आज के समय में सभी के लिए ज़रूरत बन गया इसके बिना किसी कार्य की कल्पना मुश्किल है कई बार ऐसा होता हमारे पास पैसे नहीं होते है हम सोचते है पैसे कहाँ से मिलेंगे आप सोच रहे है तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें मुझे लगता है की आपको तुरंत पैसा चाहिए, मुझे अभी पैसा चाहिए, ब्याज पर पैसा चाहिए, मुझे पैसे की बहुत जरूरत है|




कारण जो भी हो, अपने आप को ऐसी स्थिति में पा लेना जहाँ आपको तुरंत पैसा चाहिए हो अविश्वसनीय रूप से तनावपूर्ण हो जाता है परेशान कर सकता है|

लेकिन आपकी चाहे आकस्मिक ज़रूरत हो या कोई छोटी आर्थिक समस्या आप आज के लेख में हम समाधान देंगे
आप चाहे  अनपढ़ हों या पढ़े लिखें हो यहाँ सभी के लिए तुरंत पैसा पाने के कई व्यावहारिक तरीके बताये गए हैं तो आपको हल मिल जायेगा तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें और यह आपके लिए बहुमूल्य सलाह हो सकती है|

तो सबसे पहले जानिए कि आपके लिए तुरंत पैसा पाने का सबसे सही तरीका क्‍या है या आपको तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें तो बिना देरी के चलते है लेख की तरफ आपको पूरा अंत तक पढ़ना चाहिए जिससे पूरी जानकारी आपको मिले|

1- आप उधार दिया धन मांगे?


वैसे तो उधार पैसा देना नहीं चाहिए परन्तु कई बार ये हमारे बड़े काम आ सकता है जैसे आपने कभी किसी को पैसा उधार दिया है तो आप उससे मांगे या उस व्यक्ति से संपर्क करें, यदि आपने कभी पैसा उधार दिया है, और कृपया उसे पुनर्भुगतान के लिए अनुरोध करें संभव होगा मिल जायेगा या कम मिलेगा आपका कार्य तो निकल जायेगा|

आप एक बात का विशेष ख्याल रखे आपको पैसा मागने से पहले अच्छे से बात करें कुशलता पूर्वक बात करें ताकि उधार देने वाला आपको दे दे|

आपको एक बात का ध्यान रखना है उन्हें अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति और अपनी अर्जेंट जरूरत के बारे में बताएं मामले पर खुलकर बात करने से आपको आपात स्थिति में आपकी उधार दिया हुआ पैसा प्राप्त हो सकता है ये भी तुरंत पैसे पाने के सही तरीके है कोई ऐसा नहीं होगा जो ज़रूरत को ना समझें|


2- मित्रो व रिश्तेदारों से पैसे ले?


आपको पैसा चाहिए और आप दोनों तरीकों से परेशान है तो आप दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने पर विचार कर सकते हैं, जो आपको आवश्यक धन उधार देने को इच्छुक हो सकते हैं एक बात याद रखे एक दो मित्र से थोड़ा थोड़ा धन ले जिससे आपको आसानी से मिल जाये|

आपके करीबी लोग अधिक कम आते है तो आपको लाभ उठाना चाहिए अपने करीबी लोगों तक पहुंचना आपके लिए तुरंत पैसा पाने का सबसे सही तरीका है और एक विश्वसनीय और कुशल तरीका हो सकता है|

जब भी उनसे बात करें और स्थिति और अपनी ज़रूरत की अत्यावश्यकता के बारे में खुले और ईमानदार रहें सहमत समय सीमा के भीतर उधार ली गई राशि को चुकाने के अपने इरादे को स्पष्ट रूप से बताएं जिससे वे आप पर भरोसा करें और पैसा तुरंत दे दे|

3- ज़मीन जमा करके पैसे ले?


 पैसा उधार अधिकतर ब्याज पर ही मिलता है आप आपकी जमीन को गिरवी रख कर तुरंत पैसा पाने के लिए विचार कर सकते हैं इससे जल्दी पैसा मिल जायेगा|

इसके लिए आप अपनी जमीन किसी ऐसे व्यक्ति को दे सकते हैं जिसे आप जानते हैं और जो आपको पैसे देने को तैयार है, और वे भरोसेमंद भी हो|


इन्हे भी पढ़े- बजट कैसे बनाये 

4- गोल्ड लोन ले?


सोना हमेशा से ही एक छुपी संपत्ति रही है साथ ही ज़रूरत पर काम आती है अगर आपको लगता है कि मुझे अभी पैसा चाहिए तुरंत तो आप गोल्ड लोन लेने पर भी विचार कर सकते हैं|

 अगर आपके पास गहने हैं। गोल्ड लोन पर ब्याज दर बहुत कम है इसके लिए आपके नजदीकी में कई बैंक हैं जो गोल्ड लोन सेवाएं प्रदान करते हैं|

5- FD को समाप्त करें?


FD ज़रूरत के समय काम आता है यदि आप पहले से किसी बैंक में एफडी जमा कराई है तो यह आपके लिए तुरंत पैसा पाने का सबसे सही तरीका है। क्यूंकि यदि आपको तुरंत पैसा चाहिए तो इस स्थिति में अपने एफडी जमा को तोड़ सकते हैं।

एफडी तोड़ने से जुड़े नियमों और शर्तों को समझें और इससे आपका जरूरत पूरा होगी या नहीं आकलन करके एफडी थोड़े|हाँ FD तोड़ने पर आपको कुछ पेनल्टी लगती परन्तु ये ज़रूरत कम कम ही लगती है|



6- क्रेडिट कार्ड से लोन उधार ले?


आज के समय में क्कक्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सभी कर रहे है आप चाहे तो पैसा उधार लेने हेतु इस विकल्प पर आप विचार कर सकते हैं यदि आपको तुरंत पैसा चाहिए वह है क्रेडिट कार्ड लोन यदि आपके पास किसी बैंक की क्रेडिट कार्ड है हाँ ब्याज दर अधिक जाएगी हाँ आपकी ज़रूरत हल हो जायेगा एक बात का ख्याल रखे ये क्रेडिट कार्ड का लोन अंतिम में रखे जब कही से पैसा ना मिले|



तुरंत पैसा चाहिए तो ऑनलाइन कार्य करें?

ऑनलाइन से में इनकम करने के माध्यम आसान व सस्ते बिना निवेश के आ चुके है आप चाहे किसी भी वर्ग के हो पैसे कमाने लग जाते है स्टूडेंट अपनी पॉकेट मनी निकाल रहे है हॉउसवाइफ अपनी ज़रूरत पूरी कर रही है चाहे आर्थिक कंडीशन घर की बेहतर करनी हो नीचे कुछ तरीके बताये है अगर आप पैसा कमाना चाहते है तो कर सकते है|


• यूट्यूब

• ब्लॉॉगिंग 

• शेयर मार्किट

• एफिलिएट मार्केटिंग



लोगो के पास पैसे के अभाव के कारण?


• बचत ना करना

• मेहगे मॉल में खरीदारी करना

• क्रेडिट कार्ड का अधिक या गलत इस्तेमाल करना

• बिना सोचे समझें ज़रूरत के अनुसार खरीदारी ना करना उदाहरण जैसे आपके घर में सिंगल डोर फ्रिज ज़रूरत है आप डबल डोर खरीद रहे है ये भी पैसे का अभाव का कारण बनता है आवश्यकता को पहचाने खरीदारी में मोल भाव ना करना

FAQ-


प्रश्न 1)- पैसा तुरंत कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

उत्तर- तुरंत पैसा प्राप्त करने के कुछ तरीके है अपने कौशल के अनुसार फ्रीलांस नौकरियों को ढूंढें डिजिटल नॉलेज ब्लॉगिंग, व्लोगिंग, यूट्यूब, पॉडकास्टिंग आदि करके विज्ञान का उपयोग करके ऑनलाइन पैसा कमाएं|

प्रश्न 2)- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए विशेष नौकरियाँ कौन सी हैं?

ऑनलाइन प्रचार और मार्केटिंग के माध्यम से विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान करना और वेब डेवलपर बनकर वेबसाइट और वेब ऐप्स विकसित करना और तकनीकी समस्याओं को सुलझाना। ऑनलाइन ट्यूटरबनकर में ऑनलाइन ट्यूशन देना और विद्यार्थियों को विषय समझाना|

पैसा तुरंत कमाने के लिए ऑनलाइन साइट्स कौन-कौन सी हैं?

कई सारे है Upwork फ्रीलांस नौकरियों के लिए बेहतर प्लेटफार्म है इसके आलावा फ्रीलांसर आदि आपको मुख्य वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाना है काम मिलता रहेगा|

CONCLUSION--


इस लेख में आपको तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें के बारे में बताया है आपको पैसा चाहिए तो मित्र रिश्तेदार से ले क्यूंकि ब्याज नहीं देना है और अगर ना मिले तो क्रेडिट कार्ड लोन ले ब्याज कम वाला ले आदि अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें|





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.