वैसे तो आज के समय मे युवा नये नये इनकम के तरीको खोज रहा है कुछ पुराने है व कुछ अभी अभी नये आये तो ऐसे हमको इनपर कार्य करना चाहिए|एक बात तय है कुछ चीज़े नई होती वे लोगो को अधिक पसंद आती है|
वे वही कुछ पुरानी भी लोगो के दिल मे है तो यूनिक चीज ज़रूर पाता होनी चाहिए यदि आपको यूनिक बिज़नेस आईडियाज इन हिंदी के बारे मे जानना चाहते है तो पुरी जानकारी मिलेगी आप ड्रोन फोटोग्राफी, ऑनलाइन प्रोडक्ट की बिक्री, वीडियो एडिटिंग काफी है तो आपका अधिक समय ना लेकर शुरुआत करते है|
चॉक्लेट सबको पसंद है आज के समय में चॉकलेट छोटे बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े बड़े लोग भी खाते हैं। अनेक सारे ऐसे ब्रांड वर्तमान समय में प्रचलित हैं जो अरबों रुपए का कारोबार हर महीने करते हैं। आप चॉकलेट बनाने का बिजनेस कर सकते हैं यह एक यूनिक आईडीया है। इसके लिए आपको कम से कम ₹1000000 खर्च करने होंगे।
चॉकलेट बनाने के बाद आपको अपनी चॉकलेट को एक ब्रांड के रूप में सामने लाना पड़ता है जगह-जगह उसका प्रचार एवं प्रसार करना होगा क्यूंकि प्रचार नहीं तो व्यापार नहीं संभव टेलीविजन अखबार और इंटरनेट पर हर तरह के विज्ञापन देने होंगे। इसके अलावा आपको अपनी चॉकलेट का टेस्ट दूसरी चॉकलेट के मुकाबले थोड़ा अलग रखना होगा|
अगर लोगों को आपकी चॉकलेट पसंद आई तो आप हर महीने 1000000 से लेकर ₹50 तक आ सकते हैं क्योंकि भारत का चॉकलेट मार्केट काफी बड़ा है|
2- शूज के लेस बनाने का काम?
ये काम हर समय चलता है जूते की लेस बनाने का बिजनेस शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। जो कंपनियां जूता बनाती हैं, आप उन्हें जूता बनाने के लिए बेचकर कमाई कर सकते हैं क्योंकि जो कंपनियां जूता बनाने का कार्य करती है। वह लेस बनाने में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती। इसीलिए यह आपके लिए एक बेहतरीन यूनिक आईडिया साबित हो सकता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹100000 खर्च करने होंगे। आप किसी भी औद्योगिक क्षेत्र या शहरी इलाके में जूते की लेस बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अच्छी तरह से प्रमोशन करने के बाद आपकी बिजनेस से आपको हर महीने एक लाख से लेकर ₹200000 मिलने शुरू हो जाएंगे|
3- डांस क्लास का काम?
डांस क्लास का बिजनेस एक यूनिक बिजनेस आइडिया की लिस्ट में शामिल है क्योंकि आज के समय में लोगों को डांस करने की तो इच्छा है लेकिन उन्हें डांस आता नहीं है इसीलिए अनेक सारे लोग डांस करने से पीछे जा जाते हैं। जबकि आज के समय में प्रत्येक प्रोग्राम में डीजे लाया जाता है। डीजे पर लोग नाचते हैं ऐसे में जिन लोगों को नाचना नहीं आता है। उनका भी डीजे पर नाचने का मन करता है।
अगर आप डांस क्लास का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप एक ब्रांड के रूप में डांस क्लास की शुरुआत कर सकते हैं और देश के सभी राज्यों और शहरों में अपनी ब्रांच खोल सकते हैं|
आपके ब्रांड के नाम से ही लोग डांस क्लास ज्वाइन करेंगे। जहां पर आप डांस सिखाने वालों को नौकरी के तौर पर रख सकते हैं। कम से कम एक लाख से ₹200000 खर्च करने के बाद आप आसानी से हर महीने ₹100000 कमा सकते हैं|
4- आलू के चिप्स बनाने का काम?
आप आलू से बने हुए चिप्स बनाने का बिजनेस करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। लोगों को आलू से बने हुए चिप्स काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। आप चाहें तो इस बिजनेस को घर से ही शुरु कर सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको औद्योगिक क्षेत्र या शहरी इलाके में बड़ी जगह किराए पर लेकर कुछ लोगों के साथ इस कार्य को शुरू करना होगा। इस बिजनेस को आप ₹50000 से भी शुरू कर सकते हैं।
यह एक सबसे आसान नहीं यूनिक बिजनेस आइडिया है क्योंकि इसमें केवल आलू को गर्म करके हाथ से या मशीन के द्वारा पतले पतले टुकड़ों में काट ना होता है। सूख जाने के बाद पैक करके देश दिया जाता है या फिर आप चाहे तो इसे स्नेक्स के तौर पर तेल में तल कर भी बेच सकते हैं। इस बिजनेस से हर महीने 200000 से लेकर ढाई लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं|
5- गोबर गैस का बिज़नेस?
गोबर गैस का बिजनेस करने पर सरकार भी आपको सहायता करती है यह बिजनेस वर्तमान समय में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ग्रामीण क्षेत्र से पशुपालकों और किसानों से पशुओं का गोबर खरीदना है और उससे गोबर गैस तैयार करनी है।
गोबर गैस का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹100000 की आवश्यकता होगी क्योंकि लोगों से गोबर गैस खरीदकर उसे गोबर संयंत्र में गैस के रूप में बदलने तक कुछ लोगों की जरूरत भी होगी और पैसे भी खर्च करने होंगे। उसके बाद आप आसानी से हर महीने ₹100000 कमा सकते हैं|
6- फर्नीचर बनाने का काम?
फर्नीचर लगाने का कार्य तो आमतौर पर सभी लोग करते हैं। लेकिन फर्नीचर बनाने का कार्य ज्यादातर नहीं होता है। अगर आप फर्नीचर बनाने का कार्य शुरू कर सकते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन यूनीक बिजनेस आइडिया हो सकता है|
हालांकि इस उद्योगों को शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹1000000 खर्च करने होंगे क्योंकि आज के समय में लोगों की जरूरत और पसंद के अनुसार महंगे महंगे एवं आकर्षक फर्नीचर बनाना होते हैं|
फर्नीचर बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर होता है। इसके लिए आपको कुछ व्यक्तियों की आवश्यकता होगी, जिन्हें आप नौकरी के आधार पर रखकर उनसे कार्य करवा सकते हैं। हर महीने आप फर्नीचर बिजनेस से ₹500000 महीना कमा सकते हैं। मोटी कमाई वाला बिजनेस आइडिया है|
आज के समय में हमें देखने को मिलता है कि बड़े बड़े मॉल शोरूम दुकाने ऑफिस कार्यालय भवन यहां तक कि लोग अपने घरों में भी फर्नीचर का कार्य करवाते हैं। फर्नीचर का कार्य करने के बाद घर की सुंदरता खिलने लगती है|
7- गोल्ड ज्वेलरी बनाने का काम?
आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं आज के समय में सोना काफ़ी महंगा हो जाने की वजह से लाखों-करोड़ों लोग सोना नहीं ले पाते हैं। गरीब लोग वर्तमान समय में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का ही इस्तेमाल करते हैं|
इसके अलावा ज्यादातर लोग फैशन के तौर पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी का यूज करते हैं क्योंकि आर्टिफिशियल ज्वेलरी में मनचाही डिजाइन बना सकते हैं और हर रोज नई नई डिजाइन देखने को मिलती है|
आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने के लिए एक कारखाना स्थापित करना होगा है जिसमें अनेक तरह की मशीनें होती है। कुछ लोगों को काम पर रखना होता है। कच्चा माल खरीद कर तैयार माल यानी आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने के लिए आपको कम से कम ₹1000000 निवेश करने होते हैं जिसके बाद आप आसानी से हर महीने 10 से 1500000 रुपए भी कमा सकते हैं|
इस दौरान आपके द्वारा बनाई गई आर्टिफिशियल ज्वेलरी की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और डिजाइन लोगों को पसंद आनी चाहिए जिससे आपकी बिक्री अधिक होंगी|
8- टाइल्स बनाने का बिज़नेस?
आज टाइल्स काफ़ी शोभा बड़ा रही है आज के समय में खूबसूरती दर्शाने के लिए लोग अपने घरों पर अनेक तरह की टाइल्स लगाते हैं जिनमें विशेष रूप से रंग बिरंगी डिजाइन वाली अनेक तरह की टाइल्स होती है। आप इन हल्की-फुल्की टाइल्स को बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं|
इन टाइल्स को बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती हैं और एक बड़े कारखाना जैसी जगह की भी आवश्यकता होगी।टाइल बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹500000 खर्च करने होंगे। कुछ लोगों को नौकरी करने के लिए रखना होगा|
इसके बाद आप आसानी से हर महीने 5 से 1000000 रुपए कमा सकते हैं। यदि आप नए नए आईडिया और नए नए डिजाइन से कुछ अलग टाइल्स बनाएंगे जो लोगों को अपनी और आकर्षित करें तो आपका व्यापार काफी तेजी से बढ़ने लगेगा|
9- शूज बनाने का काम?
जूते बनाने का बिजनेस करते हुए आपने शायद इसी को नहीं देखा होगा क्योंकि जूते बनाने का कार्य करने वाली कंपनियां बहुत ही कम है। इसीलिए अगर आप इस बिजनेस में कूदते हैं तो यह आपको मोटा मुनाफा दे सकता है। हालांकि इसके लिए आपको बड़े पैमाने पर कार्य शुरू करना होगा। कुछ लोगों को कार्य करने पर रखना होगा और अपने बिजनेस का प्रचार एवं प्रसार भी करना होगा|
जूते बनाने का बिज़नस शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹1000000 की आवश्यकता होगी। आपको किसी शहरी या औद्योगिक इलाके में बड़ी जगह किराए पर लेकर वहां जूते बनाने का कार्य शुरू करना होता है|
अच्छी तरह से प्रचार एवं प्रसार करने के बाद आप आसानी से हर महीने 1000000 से लेकर 2000000 रुपए भी कमा सकते हैं। लेकिन यह आपके जूते बनाने की क्वालिटी और प्रचार एवं प्रसार के ऊपर निर्भर करता है|
10- इवेंट मैनेजमेंट का बिज़नेस?
आज के समय में हर रोज प्रत्येक शहर में अनेक सारे इवेंट होते हैं। कुछ इवेंट कंपनियों या बिजनेस से आयोजित करवाते हैं, तो कुछ इवेंट लोग अपनी खुशी से पार्टी के तौर पर आयोजित करवाते हैं। परंतु हर तरह के इवेंट को मैनेज करने के लिए एक मैनेजर की आवश्यकता होती है|
आप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी खोल सकते हैं जिसके अंतर्गत इस तरह का कार्य करने वाले लोगों को नौकरी के आधार पर रखकर उनसे यह कार्य करवा सकते हैं। इस कार्य को शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹50000 खर्च करने होंगे जिसके बाद आप आसानी से हर महीने ₹100000 कमा सकते हैं|
11- प्लास्टिक पानी की बोतल बनाना?
प्लास्टिक बोतल बनाने का बिजनेस शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। दिन प्रतिदिन बढ़ती जनसंख्या के साथ ही प्रत्येक संसाधन की खपत ज्यादा हो रही है। पानी एक सामान्य चीज है जो भारत में सबसे ज्यादा बिकती है। आज के समय में लोग पानी की बोतल का ही इस्तेमाल करते हैं। बोतल वाला पानी ही पीना पसंद करते हैं|
अगर आप प्लास्टिक की बोतल बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपको मोटा मुनाफा कमाने के लिए मिल जाएगा। प्लास्टिक बोतल बड़े पैमाने पर पानी के लिए इस्तेमाल की जाती है, लेकिन इसके अलावा भी अनेक सारे पदार्थों के लिए जैसे तेल ऑयल वगैरह हेतु इस्तेमाल में ली जाती है|
प्लास्टिक की बोतल बनाने के लिए एक कारखाने का निर्माण करना होता है। इसके लिए आपको कम से कम ₹500000 खर्च करने होंगे परंतु 1 वर्ष के भीतर ही आप हर महीने चार लाख से ₹700000 आसानी से कमा सकते हैं|
12-क्लीनिंग सर्विस का बिज़नेस?
अगर आप एक यूनीक बिजनेस आइडिया की तलाश में है, तो आपको क्लीनिंग बिजनेस आइडिया पर फोकस करना चाहिए। बता दें कि इस बिजनेस के तहत आपको कुछ ऐसे लोगों को हायर करना होता है, जो साफ सफाई करने में माहिर होते हैं। कॉर्पोरेट सफाई, हाउस सफाई, गाड़ियों की सफाई इत्यादि से संबंधित कार्य करने वाले लोगों को सैलरी के तौर पर रखकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं|
आप एक क्लीनिंग सर्विस सेंटर नाम से ऑफिस या दुकान खोल सकते हैं जिसके अंतर्गत लोगों को ऐसे कार्य करने हेतु भेजकर पैसा कमा सकते हैं। कम से कम ₹50000 की लागत से इस बिजनेस को शुरू करके आप हर महीने ₹40000 कमा सकते हैं|
13- कॉटन बड्स बनाने का काम?
कॉटन बड्स का इस्तेमाल कान की सफाई के लिए किया जाता है। एक छोटी सी प्लास्टिक की डंडी के दोनों सिरों पर कपास की कोमल रोई चिपकाए हुई होती है, जिससे कान आसानी से साफ होते हैं। अगर आप कॉटन बड्स बनाने का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आप हर महीने आसानी से ₹100000 कमा सकते हैं।
कॉटन बड्स बनाने का बिजनेस कम से कम ₹50000 से भी शुरू हो जाता है क्योंकि इसमें आप कच्चा माल खरीद कर तैयार माल बनाते हैं। यदि आप अच्छी क्वालिटी के कॉटन बड्स बनाते हैं, तो लोगों की रूचि आपके प्रोडक्ट पर बनी रहेगी। इस बिजनेस को अच्छी तरह से फैलाने के लिए किस का प्रमोशन करना भी जरूरी होता है|
14- बैग बनाने का बिज़नेस?
आज के समय में लोगों की जरूरतों के अनुसार अनेक तरह के बैग देखने को मिल जाते हैं। सामान्य तौर पर कपड़े का बैग विद्यार्थियों के लिए बैग, बुजुर्ग लोगों के लिए बैग, इसके अलावा बड़े सामान हेतु बैग, छोटा पर्स की तरह बैग, इस तरह का खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन वाला बैग देखने को मिल जाता है। आप इस तरह के बैग का निर्माण करके अच्छी कमाई कर सकते हैं|
बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹50000 खर्च करने होते हैं क्योंकि आपको एक जगह की आवश्यकता होती है। कुछ लोगों की आवश्यकता होती हैं और कच्चे माल की आवश्यकता होती है। अच्छी क्वालिटी और खूबसूरत एवं आकर्षक बैग बनाने पर आप हर महीने 200000 से लेकर ₹500000 भी आसानी से कमा सकते हैं|
15- एरियल फोटोग्राफी/ड्रोन फोटोग्राफी?
पिछले कुछ सालों में एरियल फोटोग्राफी यानी ड्रोन से फोटोग्राफी काफी प्रचलित हुई है. अगर आप अच्छे ड्रोन फोटोग्राफर है-या आप इसे जल्दी सीख सकते हैं तो ये बिजनेस आपके लिए ही है. वर्तमान के टेक्नोलॉजी के ज़माने में ये बिजनेस आइडिया काफी बेहतरीन है. शादी-समारोह में अपने ड्रोन फोटोग्राफी को तो देखा होगा. आप अमेज़न से एक बेहतर और सस्ता ड्रोन मंगा सकते हैं.l
ये सिर्फ शादी-समारोह तक ही सिमित नहीं है, रियल एस्टेट डेवलपर भी इसका उपयोग करते हैं. अगर आप एक प्रोफेशनल एरियल फोटोग्राफर बन जाते हैं तो आपको फिल्म और संगीत जगत में भी जगह मिल सकती है|
16- बेबी सीटिंग बिज़नेस?
अगर आपको बच्चे पसंद हैं तो आप इस बिजनेस से अधिकतर व्यस्त रहने वाले माता-पिता की सहायता कर सकते हैं. बहुत से ऐसे एकल परिवार हैं जिनमें छोटे बच्चे होते हैं और उन्हें काम की वजह से समय नहीं रहता है. दिन के समय में आप उनके बच्चों का ख्याल रखकर उनकी मदद कर सकते हैं. डे केयर या चाइल्ड केयर बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए आपको किसी जगह की भी आवश्यकता नहीं है. इसे शुरू में आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं.
इस बिजनेस के लिए आपको बच्चों के खान-पान का अनुभव होना चाहिए. आपको एक चाइल्ड फ्रेंडली घर डिजाईन करना है और उनकी पसंद के कुछ अच्छे खिलौने भी जमा करने हैं. इस बिजनेस में आप अपने घरवालों की मदद भी ले सकते हैं
17- पेट ग्रूमिग बिज़नेस आईडिया?
यदि आपको पालतू जानवरों से प्यार है, उन्हें रखना काफी पसंद है और उन्हें संवारना आपको भाता है तो इसे अपना बिजनेस बना सकते हैं. ऐसे में आप पेट ग्रूमिंग बिजनेस पर विचार कर सकते हैं और अपनी पसंद के काम से अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं. आप इस बिजनेस में होम सर्विस देकर ज्यादा ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं.
बहुत से पालतू जानवर पलने वाले लोग आपको शहरों में मिल जायेंगे. उन्हें शौक तो बहुत है लेकिन समय नहीं है. वे उनकी अच्छे से केयर नहीं कर पाते हैं. आप इन लोगों की मदद करने का विचार कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप गूगल माय बिजनेस पर जोड़कर अधिक कस्टमर्स के साथ अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं|
18- ब्लॉॉगिंग बिज़नेस आईडिया?
आप इस विडियो कंटेंट के ज़माने में भी बब्लॉगिंग से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसमें थोड़ा कम्पटीशन जरुर हैलेकिन आप कड़ी मेहनत कर पाते हैं तो आपको सफलता जरुर मिलेगी. पढने वाले और जॉब करने वाले भी इसे कर सकते हैं. अगर आप इसे अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं तो फुल-टाइम इसे शुरू कर अपना भविष्य चमका सकते हैं|
19- ड्रापशिपिंग बिज़नेस आईडिया?
इस बिजनेस को फ्री में जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं. आप अपने बिजनेस का कोई यूनिक नाम सोचें और सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना पेज बनाये. यहाँ पर किसी ड्रॉपशीपिंग वेबसाइट के प्रोडक्ट और उनकी जानकारी शेयर करें. आप इन प्रोडक्ट पर अपना मुनाफा जोड़कर कस्टमर को बेच सकते हैं. बहुत से बिजनेसमैन विदेशों में अपने प्रोडक्ट भेजते हैं और 10 गुना तक मार्जिन कमा लेते है|
20- फ़ूड डिलीवरी सर्विस का काम?
अगर खाने-पीने के शौक़ीन हैं और एक रेस्तरां खोलना चाहते हो लेकिन पूंजी के कारण शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो आप फ़ूड डिलीवरी सर्विस को स्टार्ट कर अपने बिजनेस आइडिया पर काम कर सकते हैं. इसे एक
टिफ़िन सेण्टर के रूप में शुरू कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आप इस बिजनेस में अपने शहर के ऑफिसों में काम करने वाले कर्मचारीगण से सम्पर्क कर उन्हें खाना उपलब्ध करवा सकते हैं.
शहरों में बहार से आए ऐसे लोग रहते हैं जो खुद खाना नहीं बनाते और उन्हें घर जैसा खाना होटल में मिलता नहीं है. ऐसे लोगों की आप मदद कर अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको फ़ूड सेफ्टी लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी|
21- फ्रीलांस राइटिंग बिज़नेस आईडिया?
फ्रीलांस राइटिंग बिजनेस आइडिया 2023 में शुरू करने के लिए सबसे आसान ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज में से एक है. बस आपको एक कंप्यूटर और एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है. सभी लोग कहते होंगे कि इसके लिए आपको किसी खास अनुभव और डिग्री की आवश्यकता होती है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
अगर आपको किसी खास फील्ड का अनुभव है तो फिर आप इसके बारे में ही लिखकर अपना बिजनेस ऑनलाइन कर सकते हैं. लेकिन आप किसी भी विषय के बारे में एक्सपर्ट नहीं है तो ऑनलाइन काम करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है,
Fiverr और Upwork. आप इन ऑनलाइन फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं|
22- अमेज़ॉन किंडल पब्लिशिंग?
लेखन एक ऐसी कला है जिससे आप हर वक़्त पैसे कमा सकते हैं, चाहे आप घूम रहे हो या सो रहे हों. आपने अमेज़ॅन किंडल पब्लिशिंग का नाम तो सुना होगा. इस सर्विस के लिए हम अमेज़न का जितना धन्यवाद कहे उतना कम है. इसने बहुत से लेखकों को उड़ान दी है, जो लिख तो सकते थे लेकिन पब्लिश नहीं करवा पाते थे.
ये एक बुक पब्लिशिंग प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आप अपनी लिखी पुस्तक पब्लिश कर सकते हैं. आप बुक लिखने के नाम से डरे नहीं. आप किसी भी स्किल पर बुक लिख सकते हैं, आपको बहुत ज्यादा पेज में कोई उपन्यास जैसा लिखने की आवश्यकता नहीं है. आप कोई भी टॉपिक पर 30, 50, 100, 200 या 500 पेज, ऐसे कितने भी पेज लिख सकते हैं.
आपको अपनी स्वयं की लिखी पुस्तक को Amazon Kindle Publishing पर पब्लिश करना है, अमेज़न रिव्यु टीम उसे देखेगी और समीक्षा करेगी. स्वीकृत होने के बाद ये बुक अमेज़न पर ऑनलाइन प्रकाशित हो जाएगी. प्रत्येक बिक्री पर अमेज़न अपना कमीशन रखकर बाकी राशि आपको भेजता रहेगा. अगर इसे अच्छे से किया जाए तो अमेज़ॉन किंडल आपको अच्छा पैसा दे सकता है|
23- वाटर शुद्ध सर्विस?
दोस्तों एक समय था जब लोगो ने सोचा भी नहीं होगा की एक समय ऐसा आएगा की पानी को भी खरीदना पड़ेगा। बेचने वालो ने पानी भी बेच दिया है। आजकल दोस्तों यह एक बिज़नेस बन चूका है अगर आप किसी शहर में रहते हो तो अपने देखा होगा पानी के केन को लोगो के घरो में पहुंचाया जाता है। तो अगर आप किसी ऐसी जगह रहते हो जहाँ पानी की किल्लत रहती है तो वहां आप यह प्यूरीफाय वाटर सर्विस बिज़नेस शुरू कर सकते हो। दोस्तों जहाँ में रहता हूँ वहां हमको रोज 30 रूपए का एक वाटर केन खरीदना पड़ता है। यह एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस है जिसे अभी कम ही लोग कर रहे हैं|
24- ऑनलाइन प्रोडक्ट की बिक्री?
यह भी एक बहुत अच्छा ऑनलाइन Business है इसमें आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने होते है। इसके लिए आपको बस एक साइट बनानी पड़ेगी जिसके द्वारा आप समान बेच सकते है । यह समान रखने की जगह बस आपको देखनी पड़ेगी पर जरूरी नहीं कोई दुकान लेना पड़ेगी। इसमें Customer जो समान लेगा बही आपको उसके Address तक देना होगा कोई समान दिखाने की जरूरत नहीं है । आप Free में भी अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हो बहुत सारी वेबसाइट है जिनकी मदद से आप अपना ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हो|
25-ग्राफ़िक डिज़ाइन?
Graphic Design में कुछ कौशल के साथ, आपके लिए इस क्षेत्र में शुरुआत करना बहुत Easy हो जाएगा हालाँकि, यदि आप Design के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, तो चिंता न करें आधुनिक Programs और Guides का Use करके, यहां तक कि एक नानी या दादी भी Graphic Design की मूल बातें सीख सकती है। Adobe Illustrator, Stencil या Visme खोलें! ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप सही मात्रा में Imagination और Inspiration के साथ नहीं कर सकते। कुछ महीनों में, लोग अपने Projects के लिए चित्र बनाने और Edited करने के लिए आपको Payment करने के लिए उत्सुक होंगे|
26- डिजिटल मार्केटिंग का काम?
Digital Trading की दुनिया अब Digital हो गई है। आज Business के लिए Online उपस्थिति जरूरी हो गई है। Traditional Marketing के विपरीत, Digital Marketing दुनिया भर में कंपनियों को अपने Targeted Audience से जुड़ने में मदद कर रही है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके द्वारा आप लाखो रुपया कमा सकते है। डिजिटल मार्केटिंग फ्यूचर मार्किट है जिसमे काफी तेजी से ग्रोथ हो रही है|
26- कंटेंट राइटिंग का बिज़नेस?
आज के टाइम का बेस्ट जॉब है। Content Writer इसके द्वारा आप एक बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है । इसके लिए आपको कोइ कोर्स लेना होगा Content Writing का फिर आप पैसा कामना स्टार्ट कर देगे|
27- सोलर बिज़नेस आईडिया?
आज के समय में ऊर्जा की माँग दिनबदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लोगों को ग्रीन Energy के विकल्प पर ज़्यादा निर्भर होना पड़ रहा है। इन विकल्पों में (सोलर बिज़नेस) सबसे प्रचलित और पोपुलर बिज़्नेस माना जाता है।ऐसा इसलिए क्यूँकि इनमें ज़्यादा Maintenance में ज़्यादा खर्चा भी नहीं होता है|
28- इंटीरियर डिज़ाइनर का बिज़नेस?
अपनी Entrepreneurship का सफर शुरू करने के लिए ये सबसे Creative Business Ideas में से एक है। Interior Designing का Trend काफी तेजी से बढ़ जा रहा है। जिससे Industry इतनी Competitor और विकसित हुई है कि व्यक्तियों ने इस जगह पर नए Business उपक्रमों पर सोचना शुरू कर दिया है|
29- मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नेस?
आज के ज़माने में हर किसी के पास मोबाइल होता ही है यैसे में आपको यह बात पता होनी चाहिए की जिस चीज की लोगो के पास डिमांड होती है उसके बिना लोग एक मिनिट भी नहीं रह सकते है। इसके लिए आपको मोबाइल रिपेयर करना आना चाहिए तो बस आप रिपेयरिंग का एक छोटा सा कोर्स कर ले और एक शॉप मोबाइल की खोल ले|
30-वर्चुअल असिस्टेंट का काम?
आज के समय में काफ़ी सारे सोशल प्लेटफार्म है जैसे फसेबुक ल, इंस्टाग्राम,ट्विटर काफ़ी सारे लोग इसमें हमेशा कनेक्ट रहते है वही कुछ बड़े लोग बिज़नेसमेन,फ़िल्मी स्टार उनके भी खाते है उनके पास समय नहीं होता है समय चलाये इसी को हैंडल करने के वर्चुअल असिस्टेंट रखे जाते वे समय समय पोस्ट शेयर करते है ये अच्छा आईडिया है आज अच्छी खासी इनकम लोग कर रहे है आप भी कर सकते है|
FAQ-
प्रश्न 1- कौन सा बिज़नेस अच्छा है?
उत्तर- रेस्टॉरेंट का बिज़नेस अच्छा है हर समय चलता है व लाभ भी देता है|
CONCLUSION-
इस लेख मे आपको बताया गया है कि यूनिक बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी के बारे मे बताया है काफ़ी सारे तरीके बताये है आप अपने शौक के अनुसार करें लम्बे समय tTak कर सकेंगे और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment