होल सेल बिज़नेस प्लान|wholesale business in Hindi

 होल सेल बिज़नेस प्लान?

 हम लोगों ने देखा होगा कि कहीं ना कहीं होलसेल बिजनेस की दुकान जरूर होती है  और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कोई भी होलसेल बिजनेस या बड़ा व्यापार करने के लिए पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है अधिक धन लगता है तभी दुकान में माल नज़र आता है|




जो लोग पैसो से काफी मजबूत होते हैं वही होलसेल का बिजनेस कर पाते हैं या जिनके पूर्वज कर रहे है लेकिन कई बार कुछ लोग पैसे नहीं होने पर भी होलसेल का बिजनेस प्लान करने के लिए प्रयास करते हैं जैसी जैसी छोटे-मोटे दुकानदार या रिटेल से आर्डर मिलता है वैसे वैसे होलसेलर उनके यहां सामान पहुंचाते हैं|

जो सामान हम दुकानदार से एक-दो करके लाते हैं वही दुकानदार होलसेलर से थोक में खरीद कर लाता है और होलसेलिंग कर सकता है‌|प्रारम्भ में तो पेमेंट बराबर देनी पड़ती है लेकिन जैसे ही आप अपना भरोसा बना लेंगे वैसे ही वह पेमेंट के लिए भी कुछ दिन रुक सकते हैं और मार्किट को जानते है|

1- ज्वेलरी का बिज़नेस?

ज्वैलरी का प्रचलन शुरुआत से ही बहुत ज्यादा है और आने वाले समय में भी बहुत ज्यादा रहेगा क्योंकि सभी लेडीज अपने साजो सिंगार को लेकर बहुत चिंतित रहती है हमेशा अप टु डेट और ट्रेंडी डिजाइन ही लेडीज को पसंद आती है। यदि आप ज्वेलरी का थोक बिजनेस करते हैं तो आप ज्वेलरी के थोक विक्रेता बन सकते हैं इसके लिए आप मार्केटिंग कहीं से भी कर सकते हैं‌|

उत्पादन कर्ता या डीलर से संपर्क करके आप उससे सामान ले सकते हैं और उसे रीटेल में बेच सकते हैं।  अगर आप इसे होलसेल से लेकर भी आप बेचते है तो आपको रिटेल बिजनेस मे भी बहुत फायदा होगा। मेकअप आर्टिस्ट भी अपना सामान होलसेल मे ही लेते है इसलिए आपको हर तरह के मेकअप प्रोडक्ट कि अच्छी रेंज रखनी होगी|

चूंकि अब बदलते ट्रेड के साथ मेकअप करने का तरीका भी बदलता जा रहा है और बदलते समय के साथ मेकअप का सामान भी इलेक्ट्रिक होता जा रहा है। ऐसे मे आप होलसेल में स्टेटनेर, कर्लर और हेयर ड्रायर आदि मशीनों का भी शानदार होलसेल बिजनेस कर सकते है|



इन्हे भी पढ़े- बिज़नेस कैसे बने 


2- कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग आइटम का बिज़नेस?


आज बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम जोरो शोरो से हो रहा है। इस लिहाज से इस क्षेत्र में प्रयोग होने वाले सभी सामानों का होलसेल बिजनेस करने में बहुत प्रॉफिट है|


 क्योंकि लोग घर बनवा ही रहे हैं और उसमें एक से बढ़कर डेकोरेटिव आइटम्स का भी प्रयोग कर रहे हैं।  जरा सोचिए अगर कोई भी बिल्डिंग के निर्माण में लग रहे सभी सामान और सारे हार्ड मटेरियल अगर डीलर को एक ही जगह में मिल जाए वो भी मार्केट से सस्ते दामों पर तो भला वह कहीं और क्यों जाएगा। 

इसलिए सभी हार्ड मटेरियल चाहे वह सीमेंट बालू हो या फिर सरिया , ईटा , गिट्टी , और लाल बालू सभी का थोक बिजनेस करना फायदेमंद हो सकता है।  इसके लिए होलसेलर को माल उत्पादन करने वाले सभी के कारखानों से संपर्क करना होगा और वह वहां से थोक में माल लेकर होलसेल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं|



इन्हे भी पढ़े- व्यापार मे मुश्किल दूर कैसे करें


3- खिलौना का सामान बच्चो का बिज़नेस?


दोस्तो बच्चों का सामान ऐसा ही सामान होता है जो सामान्यतः हर जगह उपलब्ध नहीं होता है बच्चों के सामानों संबंधित कुछ खास दुकानें होती है जहां पर बच्चों से संबंधित सामान मिलता है। जैसे कि उनके डायपर , नैपीज उनके हाथों के मोज़े पैर के मोज़े, और बेबी बीप अगर इन सभी सामान का होलसेल का बिजनेस किया जाए तो बहुत फायदा होगा|

इसके साथ ही बच्चों के खिलौनों में भी काफी प्रॉफिट होता है खिलौनों का मार्जिन बहुत अधिक होता है। आप रिटेल सेलिंग मार्केट में अच्छा खासा प्राफिट कमा सकते हैं‌ यदि कोई खिलौना मार्केट में आपको सौ रुपए के लगभग मिल रहा है तो वही खिलौना होलसेल में 50 रुपए का पड़ेगा। इस हिसाब से एक खिलौने पर आप रिटेल में पूरी रुपए 50 रुपए का पलाभ रख सकते हैं|



इन्हे भी पढ़े- ज़िन्दगी मे पैसे कमाने का तरीका



4- फर्नीचर लकड़ी के होलसेल का बिज़नेस?


‍आजकल लोग अपने घरो में इंटिरियर पर बहुत ध्यान दें रहे है ख़ासतौर पर फर्नीचर और अन्य साजो सामान पर आजकल हर किसी के घर में लकड़ी के बेहतरीन नक्काशी दार सोफा बेड और उसके साथ ही घर को सजाने के लिए बेहतरीन सामान के लिए जोर दिया जा रहा है|


इनका होलसेल व्यापार करने के लिए हमें लकड़ी के बड़े-बड़े कल कारखाने में संपर्क करना होगा। 

जहां से थोक की खरीद बिक्री होती है और वहां से लेकर आप होलसेलर बन सकते हैं और नए-नए डिजाइन के मंदिर , लकड़ी की सीढ़ियां , लकड़ी के सिंगारदान और इसके साथ ही लकड़ी के किचन के सामान भी मार्केट में बहुत धड़ल्ले से बिक रहे हैं|


एक बार मार्केट के बारे में अच्छे से रिसर्च करने के बाद लकड़ी के फर्नीचर और लकड़ी से संबंधित सभी चीजों का होलसेल बिजनेस किया जाए तो बहुत ही फायदा होगा।


इन्हे भी पढ़े - 3 लाख का बिज़नेस प्लान


5- ऑफिस प्रोडक्ट स्टेशनरी का बिज़नेस?

आजकल लोग अपने घरो के इंटिरियर पर बहुत ध्यान दें रहे है ख़ासतौर पर फर्नीचर और अन्य साजो सामान पर आजकल हर किसी के घर में लकड़ी के बेहतरीन नक्काशी दार सोफा बेड और उसके साथ ही घर को सजाने के लिए बेहतरीन सामान के लिए जोर दिया जा रहा है|


 इनका होलसेल व्यापार करने के लिए हमें लकड़ी के बड़े-बड़े कल कारखाने में संपर्क करना होगा। 

जहां से थोक की खरीद बिक्री होती है और वहां से लेकर आप होलसेलर बन सकते हैं और नए-नए डिजाइन के मंदिर , लकड़ी की सीढ़ियां , लकड़ी के सिंगारदान और इसके साथ ही लकड़ी के किचन के सामान भी मार्केट में बहुत धड़ल्ले से बिक रहे हैं|


एक बार मार्केट के बारे में अच्छे से रिसर्च करने के बाद लकड़ी के फर्नीचर और लकड़ी से संबंधित सभी चीजों का होलसेल बिजनेस किया जाए तो बहुत ही फायदा होगा।


FAQ---


प्रशन 1)- कौन सा होलसेल बिज़नेस अच्छा है?

उत्तर -कपडे का काम, अंडे का काम आदि

प्रश्न 2)- सबसे तेज चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- जनरल स्टोर, रेस्टॉरेंट का काम आदि

प्रश्न 3)-घर मे कौन सा बिज़नेस करें?

उत्तर- बेकरी का बिज़नेस, अगरबत्ती, CONCLUSION---

CONCLUSION-


इस लेख मे आपको बताया गया है होलसेल बिज़नेस प्लान मे कौन कौन से आते है वैसे होल सेलर को गिफ्ट के रूप मे बनाने वाली कंपनी अच्छे अच्छे ऑफर देती है बिक्री बढ़े आदि अगर कोई प्रश्न हो तो पूछे व पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.