window ac se pani nahi nikal raha hai?
window ac se pani nahi nikal raha hai
अगर बात करें तो विंडो एसी काफ़ी पुराना हो चुका है इसके स्थान पर आज स्प्लिट एसी ले लिया है फिर भी आज भी विंडी एसी बिक रहे है और लोगो की ज़रूरतों को भी पूरा कर रहे है आमतौर से एसी चलने पर ठंडक देता है परन्तु समय के चलते कई सारी समस्याएं भी उत्पन्न करता है|
एक ऐसी ही समस्या के बारे मे बात करने वाले है जो आपने कभी ना कभी फेस की होंगी window ac se pani nahi nikal raha hai तो ड्रेन चॉक होगा,एसी का ढालन ठीक नहीं है आदि कई कारण होते है ड्रेन ना होने से एसी के सामने से पानी आता है या इधर उधर से गिरता है जिससे फर्श पर फिसलन हो जाती है आज के इस लेख मे इसके समाधान के बारे मे बताने जा रहे है तो लेख को पूरा अंत तक पढ़े|
1- ड्रेन लाइन चॉक हो गई है?
एसी मे पानी बनने पर ये पानी ड्रेन के रास्ते बाहर निकल जाता है परन्तु कभी कभी ड्रेन लाइन मे कुछ कचरा फस जाता है जिससे पानी पीछे की ओर ना जाकर इधर उधर से गिरने लगता है इसका कारण सर्विस ना होना है आपको अच्छे से सर्विस करवानी चाहिए जिससे ड्रेन लाइन से पानी फिर से ड्रेन हो सके|
2- एसी की सर्विस नहीं हुई है?
एसी की सर्विस कार्य एसी की गुणवत्ता को बढ़ाता है ठंडक अधिक करता है वही एसी मे कई प्रकार की आने वाली अनचाही समस्याओ को भी कम करता है अगर आपके एसी मे 1 साल मे सर्विस नहीं हुई है तो ये पानी नहीं निकलने की समस्या आ सकती है ड्रेन से इस बात का ध्यान से क्यूंकि पानी प्रॉपर ड्रेन ना होने के कारण एसी बॉडी मे नामी रहती है जंग का डर रहता है|
3- नये एसी की डेमो सर्विस नहीं हुई है?
कभी कभी एसी नया आता है तो ड्रेन रबर निकालना भूल जाते है जिससे पानी ड्रेन नहीं हो पाता है तो एसी मे अजीब से चट चट आवाज भी आने लगती है आपको डेमो के समय ड्रेन रबर को निकलवा ले|
4- एसी का ढलान ठीक नहीं है?
एसी मे ढलान पीछे की तरफ होना चाहिए कुछ इससे पानी ड्रेन हो जाता है अगर पानी नहीं निकल रहा है तो ये चैक करें|
5- ड्रेन पाइप सीधे नाली मे है?
ड्रेन पाइप सीधे नाली मे गिरा है जिससे पानी बैक आ रहा है एसी मे आपको ड्रेन पाइप को हटाना चाहिए समस्या हल हो जाएगी|
FAQ-
प्रश्न 1)- एसी से पानी नहीं निकल रहा है तो क्या करें
उत्तर- एसी की ड्रेन लाइन चॉक होंगी या एसी कॉइल गन्दी हो सकती है|
प्रश्न 2)- मेरा एसी ड्रेन पेन पानी से क्यों भरा है?
उत्तर- एसी ड्रेन चॉक हो गया है|
प्रश्न 3)- एसी से पानी कब गिरता है?
उत्तर- एसी से आगे से पानी गिरता है एसी मे सर्विस कार्य नहीं हुआ है|
CONCLUSION-
इस लेख मे आपको बताया गया है कि window ac se pani nahi nikal raha hai तो आपको बताया ड्रेन चॉक हो गया है आपको ये समस्या ना हो एसी की सर्विस 1 साल मे अवशय करवाये, एसी इंस्टालेशन सही करवाये कंपनी से आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment