5000 में कौन सा बिज़नेस कर सकते है?

 5000 में कौन सा बिज़नेस कर सकते है?


वर्तमान समय में महंगाई काफी तेजी से बढ़ती जा रही है, और इसलिए एक साधारण व्यक्ति को खुशी से जीवन बिताने के लिए काम से कम 20000 रुपये की आमदनी कम से कम होनी चाहिए जिसके बाद आप अच्छे से कमाई करके अपने सभी सपने पूरे कर सकते है|





हर किसी की किस्मत हर समय एक जैसी नहीं होती है जिस कारण से कम पूंजी उसके पास होती है जिसके चलते वे चाहता है कुछ थोड़ा बहुत पूंजी लगाकर छोटा सा बिज़नेस शुरू कर सकूँ|

हालांकि गरीब लोगों के पास इतना पैसा भी नहीं रहता है कि वह कोई अच्छा सा बिजनेस शुरू कर सकें, तो बहुत सारे लोग कम बजट में ही बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। 

इसलिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं की ₹5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? जिसमें सफलता प्राप्त करने की संभावना अधिक है जिससे लाभ होगा|

आप भी इस बात की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि 5000 में कौन सा बिज़नेस कर सकते है तो आज का लेख काफ़ी सारे कम लागत के बिजनेस बताने जा रहे है आप चाय का बिज़नेस कर सकते हो, फूलो का बिज़नेस आदि कई सारे बिजनेस बताने जा रहे है तो जानकारी चाहिए तो लेख को पूरा पढ़े|


1-कुल्हड़ बनाने का बिजनेस?


मिट्टी के बने कुल्हड़ का आज के समय में खूब डिमांड हो रहा है लोग चाय को प्लास्टिक कप में न पीकर इस कुल्हड़ कप में पी रहे है और दुकानदार चाय बेच  रहे है ईरानी चाहिए हो या तंदूरी चाय सब कुल्हड़ में दी जा रही है आप अगर कम पूंजी में 5000 में कोई काम खोज रहे है तो ये बिज़नेस अच्छा है आपको को दुकान वालों को बेचना है जो चाय देते है और इस बिज़नेस में मुनाफा अधिक है|कुल्हड़ कप में चाय पीने से शरीर को कोई नुक्सान नहीं होता है जबकि प्लास्टिक में कैंसर बीमारी हो सकती है|

2- चाय का बिज़नेस?


चाय की बात करें तो ये देश के सभी भागो में पी जाती है और कम लागत में अच्छा लाभ देने वाला है काफ़ी सारे आज लोग यूट्यूब पर मशहूर है वे भी कम पूंजी से शुरू किये थे आज सफल है आप भी सुबह की चाय से शुरुआत कर सकते हो ये दिन के सभी शाम को रात को पी जाती है अगर याद मित्र शाम को ऑफिस से आने के बाद एक चाय ज़रूर पीते है|

3- फूलों की माला का बिज़नेस?


ये फूलो का काम अच्छा है ये हर समय चलने वाला होता है और हर समय हर स्थान में ज़रूरत है चाहे कोई ख़ुशी का फंक्शन हो या अन्य गमी का तो अगर आपके पास पूंजी कम है तो इस बिज़नेस को कर सकते हो इसके आलावा शादी में कार सजाने में फूलो का इस्तेमाल किया जाता है|

4- बरुले रोस्टेड आलू का काम?

आज काफ़ी जगह ये काम फेमस हो रहा है अलीगढ के मशहूर आलू के बरुले हर जगह पर लोग पसंद कर रहे है आप यूट्यूब पर वीडियोस को देखकर सीख सकते हो और बाजार में किसी भी स्थान पर लगाकर बेचे अच्छा पैसा है|

5- जूस शॉप का बिज़नेस?


शरीर को अच्छा और स्वस्थ रखना है तो हमें फ्रूट को खाना चाहिए परन्तु काफ़ी लोंग जूस को अधिक पीते है आसानी से पी लेते है और बीमार व्यक्ति के लिए भी जूस को पीना डॉक्टर बताते है आप कम पूंजी में शुरुआत कर सकते है और लोग जिम के बाद जूस पीते है और शाम को मार्किट में जाकर जूस पीते है आप इस बिज़नेस को करें और लाभ देने वाला है|

6- छोटी किराने की दुकान का बिज़नेस?


ये बिज़नेस हर समय चलने वाला है हर स्थान पर चलता है हम किराना दुकान की बात कर रहे है आपके घर में अगर दुकान का स्पेस के तो शुरुआत करे शुरुआत में कम सामान रखे धीरे धीरे बिक्री हो जाये माल बढ़ाते चले|

7- स्ट्रीट फूड का बिजनेस?


सडक पर काफ़ी सारे food आइटम बिकते है आपको इसमें काफ़ी लाभ हो सकता है अगर कम पूंजी है फिर भी मामोज बेच सकते हो फ़ास्ट food का बिजनेस अच्छा है और मुनाफा भी खूब है इसके आलावा मकई चाप वेज लोग काफ़ी पसंद करते है अगर आपका बजट है तो भी ये बिज़नेस कर सकते है|

8- साइकिल रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस?

आज भी लोग साइकिल को चला रहे है अगर आपके पास कुछ भी हुनर नहीं है तो ये काम करके एक छोटा सा बिज़नेस कर सकते है और ये कम समय में अच्छा लाभ भी देता है|

9- मोटरसाइकिल रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस?

मोटर साइकिल आज लगभग सभी के घरों में है ये ज़रूरत की चीज है बाइक हर समय चलती है जिससे एक समय पर इसकी मरम्मत सर्विस चाहिए होती है पंचर के आलावा तकनीकी समस्याएं भी आती है अगर आपको थोड़ा अनुभव है तो इस काम को करें|अगर पैसा दुकान किराये का देना नहीं है तो आप रोड पर कोने पर अपनी दुकान रख ले टूल रखकर एक बोर्ड लगवा दे यहाँ बाइक रिपेयर किया जाता है|

10- कोचिंग सेंटर का बिज़नेस?

आज शिक्षा जीवन में ज़रूरी हो गई है माता पिता घर में बच्चो को पढ़ाने से अच्छा कोचिंग में भेजना पसंद करते है अगर आपको पढ़ाने का अधिक अनुभव है तो आप कोचिंग सेंटर का बिज़नेस कर सकते है जो काफ़ी लाभ देता है आपके पास छोटी कक्षा के स्टूडेंट 20 भी आ जाते है और 500 रुपये फीस है तो 20000/- रुपये महीना आप आसानी से कमा सकते है|


11- दूध बेचने के बिज़नेस?.

12- ब्लॉगिंग का बिज़नेस

१३- सब्जियों का बिज़नेस

14- फ़लों का बिज़नेस

15- दूध-डेयरी का बिज़नेस

16- बर्फ का बिज़नेस

17- फेस मास्क का बिज़नेस

18- अण्डों का बिज़नेस

19- पाँन और गुटखा का बिज़नेस

20- हेयर सैलून का बिज़नेस 

21-ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस

22- कबाड़ का बिज़नेस


यदि आप कुछ पैसे लगाकर तीन पहिए वाला ठेला गाड़ी बनवा लेते हैं, तो उससे कबाड़ का बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं। 

यदि आपको यह लग रहा है कि इस काम को करने में आपको शर्म आएगी, तो आप किसी व्यक्ति से बात करके परसेंटेज के हिसाब से रख सकते हैं।

कबाड़ के बिजनेस से आप महीने का ₹20000 से ₹25000 आसानी से कमा सकते हैं, इस काम में आपको गांव गांव में घूम घूम कर कबाड़ इकट्ठा करना रहेगा और यदि आप गांव गांव में घूम कर कबाड़ इकट्ठा नहीं करना चाहते हैं,

तो घूमकर कबाड़ इकट्ठा करने वाले व्यक्ति से कबाड़ खरीदकर किसी बड़े कबाड़ सप्लायर को बेच सकते हैं, आप इस काम को जितनी अच्छी तरह से कर सकते हैं, उतनी ही अच्छी तरह से पैसे कमा सकते हैं|


23- मोमबत्ती का बिज़नेस?


मोमबत्ती बनाने के बिजनेस को भी काफी आसानी से शुरू किया जा सकता है, पर इसके पहले आपको मोमबत्ती बनाने का तरीका आना चाहिए, जिसे आप यूट्यूब के माध्यम से सीख सकते हैं या फिर किसी मोमबत्ती बनाने वाली जगह पर काम करके भी सीख सकते हैं|

जब आप मोमबत्ती बनाना सीख जाएंगे, तो बाजार से मोमबत्ती बनाने वाले कच्चे पदार्थ और साथ में मोमबत्ती बनाने का सांचा लाकर घर पर ही मोमबत्ती बना सकते हैं और इसे मार्केट में बेचकर अपने बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं|


FAQ-


प्रश्न 1)- 10000 में कौन सा बिज़नेस करें?


उत्तर- आप चाय की दुकान, साइकिल रिपेयर की दुकान कर सकते है|


प्रश्न 2)- सबसे सस्ता व्यापार कौन सा है?

उत्तर- चाय की दुकान, मोमोज स्टाल, और बरुले का व्यापार आदि|


प्रश्न 3)- 1000 रुपये में कौन सा व्यापार शुरू करें?

उत्तर- गुब्बारे का काम, खिलोने बेचने का काम आदि|


CONCLUSION--


आज के इस लेख में 5000 में कौन सा बिज़नेस कर सकते है बताया गया है ये कम पूंजी के साथ शुरू भले ही होते है मुनाफा खूब है और जिसको बिजनेस करना है तो ये शुरू करें अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.