टूटी हुई स्क्रीन के साथ खतरनाक हो सकता है Smartphone का इस्तेमाल, अगर स्क्रीन टूट गई है?

मोबाइल की स्क्रीन टूट गई है ये काम ना करें?




अक्सर किसी कारण या लापरवाही से हमारे मोबाइल की स्क्रीन टूट जाती है या कई बार स्मार्टफोन यूजर के हाथ से डिवाइस छूट या गिर जाता है नीचे गिरना मतलब फोन की स्क्रीन का क्रैक होना और हजारों का नुकसान हो जाता है|


कुछ लोग इस टूटे फ़ोन को हटा देते है वही कई रिपेयर करवाते है वही बहुत से यूजर स्मार्टफोन को टूटी स्क्रीन के साथ ही इस्तेमाल करते हैं जबकि ऐसा करने की सलाह मेँ आपको कभी भी नहीं दूंगा क्यूंकि इससे आपको चोट पहुंच सकती है फोन को भी नुकसान पहुंच सकता है इससे आपको बचना चाहिए|


स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसकी जरूरत हर दूसरे शख्स को है। आज के समय में घर का राशन मंगवाने से लेकर बैंकिंग तक के काम इस डिवाइस की मदद से पूरे होते हैं। स्मार्टफोन के बिना शायद ही किसी यूजर का एक भी दिन गुजरता होगा। यूजर के काम का यह डिवाइस जितना महंगा होता है उतना ही इसके रखरखाव को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत होती है|


देखे तो ज़रा सी लापरवाही और फोन के जमीन पर गिरते ही हजारों का नुकसान हो होता है क्या आपके साथ ही कभी ऐसा हुआ है कि फोन किसी जल्दबाजी में हाथ से छूटा हो और इसकी स्क्रीन डैमेज हो गई हो क्या आपने भी फोन को दोबारा टूटी हुई स्क्रीन के साथ ही इस्तेमाल किया तो ये ठीक है|


अगर हां तो भविष्य में ऐसा करने से पहले सोचने की जरूरत होगी  टूटी हुई स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन का इस्तेमाल कितना खतरनाक हो सकता है आज के इस आर्टिकल मेँ हम जानेगे तो बिना देरी के जानते है|


टूटी हुई स्क्रीन वाला फोन क्यों नहीं करना चाहिए इस्तेमाल उंगलियां हो सकती हैं चोटिल?


ये टूटी हुई स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना आपको चोट पहुंचा सकता है फोन चलाने के लिए उंगलियों का ही इस्तेमाल होता है। ऐसे में आपको कट लग सकता है भले ही आप कितनी ही सावधानी से इस्तेमाल करें कभी ना कभी चूक हो सकती है|

फोन के अंदर धूल-मिट्टी जा सकती है?


आपको एक्सपर्ट भी कहते है वे फोन का इस्तेमाल टूटी हुई स्क्रीन के साथ करने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि ऐसा करने से फोन में गंदगी और ऑयल का प्रवेश हो सकता है बचना चाहिए|

साथ ही फोन की स्क्रीन फोन के अंदुरुनी कम्पोनेंट को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखने का कार्य करती है फोन के भीतरी कम्पोनेंट्स के लिए फोन की स्क्रीन एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है|ऐसे में टूटे हुए डिस्प्ले के साथ फोन को और ज्यादा नुकसान पहुंचने का डर रहता है।



डिस्प्ले का टच कम रिस्पॉन्स करेगा?


अगर बात करें तो टचस्क्रीन डिवाइस में फोन का डिस्प्ले ही मेन कम्पोनेंट होता है हम जानते है फोन के डिस्प्ले पर टच करने के साथ ही फोन का इस्तेमाल होता है|


ऐसे में अगर फोन का डिस्प्ले ही टूट जाए तो टच के साथ फोन का इस्तेमाल करना कुछ मुश्किल हो सकता है। फोन का टच पूरी तरह से काम करना बंद कर सकता है|

आंखों पर पड़ सकता है गलत प्रभाव?


हमारी आंखे अनमोल होती है हमें इसका ख्याल रखना चाहिए फोन से निकलने वाली ब्लू लाइट यूजर की आंखों को नुकसान पहुंचाती है व समस्याएं पैदा कर सकती है अगर टूटी हुई स्क्रीन के साथ फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो लाइट का सीधा असर आपकी आंखों पर पड़ सकता है ऐसे मेँ आपकी आँखों मेँ थकान महसूस हो सकती है|


टूटी हुई स्क्रीन वाले फोन को कैसे करें रिपेयर?


टूटा फोन जल्दी ही हमें ठीक करवा लेना चाहिए फोन की स्क्रीन टूट गई है तो जल्द से जल्द इसे रिपेयर के लिए देना ही समझदारी का काम होता है फोन की स्क्रीन को रिपेयर करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे आईडियाज मिल जाते है अगर आप भी फोन की स्क्रीन रिपेयर करने के लिए टूथपेस्ट, नेलपेंट का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करे ये गलत है|


आपको बता दू टूथपेस्ट और नेलपेंट के इस्तेमाल से आपके फोन का टच पूरी तरह से खराब हो सकता है  फोन के दूसरे पार्ट्स को भी नुकसान पंहुचा सकता है इसलिए इसे रिपेयर करने के लिए शॉप पर ही दें क्यूंकि वे कुशल होते है और वे मरम्मत कार्य दिन रात करते है|


FAQ-


प्रश्न 1)- क्या नया फ़ोन लेना ठीक है?

 अगर आपका फ़ोन कम कीमत में ठीक हो रहा है तो ठीक करवाये बेहतर उपाय है हाँ ओरिजनल स्क्रीन डलवाये क्यूंकि लोकल पार्ट्स से टच करने में समस्या आती है|


प्रश्न 2)- कंपनी क्या टूटने पर वारंटी लेती है?

उत्तर- जी नहीं टूटने और पानी में गिरने पर कंपनी वारंटी को समाप्त कर देती है आपको मरम्मत में पैसे खर्च करने होते है|

CONCLUSION -


इस लेख में आपको बताया है कि अगर मोबाइल स्क्रीन टूट जाती है तो क्या करना चाहिए आपको इस्तेमाल करना है या नहीं तो अगर लेख पसंद आया हो तो शेयर करें आप स्क्रीन टूटने पर ओरिजनल पार्ट्स ही लगवाएं और वारंटी के दौरान कंपनी से ही कार्य करवाये किसी भी प्रकार का क्यों ना हो वे अनुभवी होते है|

























कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.