एसी कूलिंग कम है कैसे पता करें?

 एसी कूलिंग कम है कैसे पता करें


अगर बात करें तो एसी का इस्तेमाल गर्मियों के दिनों मे अधिक किया जाता है लगातार चलने के कारण इसमें कई तरह की समस्याएं आने लगती है कभी कभी वैसे तो एसी मे बहुत तरह के फाल्ट भी आते है जैसे गैस लीकेज, कंप्रेसर स्टार्ट ना होना, आवाज करना आदि वही एसी मे कूलिंग ना आना या कम करना एक कॉमन समस्या है|




 जो अक्सर कुछ समय एसी चलने पर आने लगती है अगर बात करें तो एसी कूलिंग कम है कैसे पता करें तो आज के लेख मे काफ़ी सारे पॉइंट बता रहे है अगर आपको जानना है तो लेख को पूरा अंत तक पढ़े|


1- कूलिंग चेक करें

2- कूलिंग कॉइल पर बर्फ चेक करें

3- कंडसर कॉइल चेक करें

4- एसी पीछे गर्म हवा दे रहा है

5- कंप्रेसर आवाज आना

6- वोल्टेज की समस्या होना

7- वोल्टेज स्टेबलाइज़र ख़राब होना

8- सर्विस की जांच करें


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 



प्रश्न 1)- मेरा एसी कूलिंग इतना धीमा क्यों है?


उत्तर -एसी मे गैस का रिसाव हो रहा है|


प्रश्न 2)- रूम मे एसी कूलिंग कैसे बढ़ाये?

उत्तर- एसी मे गैस सही मात्रा मे है चेक करें और तापमान 20 या 22 डिग्री पर सेट करें|

प्रश्न 3)- Ac के कम ठंडा होने का क्या कारण है?

उत्तर- एसी मे ठंडा होने के कई संभावित कारण हो सकते है जैसे गैस लीकेज होना,एसी सर्विस ना होना टाइम से, कंप्रेसर ना चलना आदि|

प्रश्न 4)- कौन सा एसी ज़्यादा कूलिंग देता है?

उत्तर- वैसे तो बाजार मे कई ब्रांड कंपनीया है वोल्टास, गोदरेज, haier आदि परन्तु तेज कूलिंग मे hitachi और daikin अच्छी है और ओ जनरल आदि|


प्रश्न 5)-एसी कूलिंग नहीं करें तो क्या करें?

उत्तर- एसी कूलिंग ना करें तो एसी बंद करके अच्छे कुशल एसी मैकेनिक से संपर्क करके कार्य चेक करवाये व वारंटी भी ले जो कार्य करवा रहे है||









कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.