एसी मे गर्म हवा क्यों आ रही है?
एसी मे गर्म हवा क्यों आ रही है?
एसी ठंडक देकर हमारे रूम को ठंडा करता है इस ठंडक को कण्ट्रोल करने के लिए तापमान कण्ट्रोल प्रयोग किया जाता है कभी कभी किसी कारण से ठंडी हवा के बजाय एसी मे गर्म हवा आने लगती है जिससे रूम गर्म होने लगता है तापमान बढ़ जाता है तो अब सवाल आता है|
एसी मे गर्म हवा क्यों आ रही है तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते है गैस लीकेज हो गई है, कूलिंग कॉइल पर मोटी बर्फ जमना, कंप्रेसर मे आवाज कई अन्य कारण भी हो सकते है गर्म हवा आने के अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो लेख को पूरा अंत तक पढ़े जिससे पूरी जानकारी मिले बिना किसी देरी के शुरू करते है|
1- कंप्रेसर अधिक आवाज करना
2- एसी के पीछे गर्म हवा ना आना
3- कूलिंग कॉइल पर बर्फ जमना
4- कूलिंग चेक करें
FAQ-
प्रश्न 1)- एसी मे कूलिंग कम होने के कारण?
उत्तर- एसी मे गैस लीकेज होना, वोल्टेज समस्या, स्टेबलाइज़र फौल्टी होना, कैपेसिटर और पीसीबी ख़राब होना आदि|
प्रश्न 2)- एसी मे बर्फ जमने के कारण?
उत्तर- एसी मे बर्फ जमने के कारण गैस लीकेज होना या सर्विस कार्यों मे धीमी गति आदि|
Post a Comment